UP-Uttarakhand News Highlights: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज अयोध्या दौरा है. वहीं मेरठ में पंडित प्रदीप मिश्रा की महा शिवपुराण कथा में भगदड़ मच गई, जिसमें कई महिला और बुजुर्ग दब गए. हादसा परतापुर के शताब्दी नगर सेक्टर 4 में हुआ, जहां रोजाना बड़ी संख्या में भक्त कथा सुनने आते हैं.
.
Trending Photos
UP-Uttarakhand News Highlights: सीएम योगी अयोध्या दौरे पर राम मंदिर, हनुमान गढ़ी और पंचायन यज्ञ में शामिल हुए. मेरठ में पंडित प्रदीप मिश्रा की महा शिवपुराण कथा के दौरान भगदड़ मच गई, जिससे कई महिलाएं और बुजुर्ग दब गए। यह हादसा शताब्दी नगर सेक्टर 4 में स्थित कथा स्थल के एंट्री गेट पर हुआ. जानकारी के अनुसार, कथा का आज छठा दिन था और हर रोज़ करीब 1 लाख भक्त कथा सुनने के लिए पहुंचते हैं, जिनकी संख्या कुछ ही देर में डेढ़ लाख के करीब पहुँच जाती है. इस भगदड़ में कई लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया.