PWD इंजीनियर पर कार्रवाई को लेकर घमासान, MLA ने की हटाने की मांग तो गोरखपुर सांसद ने किया समर्थन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand735852

PWD इंजीनियर पर कार्रवाई को लेकर घमासान, MLA ने की हटाने की मांग तो गोरखपुर सांसद ने किया समर्थन

एक ओर जहां सदर विधायक ने इंजीनियर के खिलाफ डिप्टी सीएम व PWD मंत्री केशव मौर्या से शिकायत की है, जिसके बाद उन्होंने मुख्यालय अटैच करने का आश्वासन मिला है. तो वहीं अब इंजीनियर के पक्ष में सांसद रवि किशन और चार विधायकों ने डिप्टी सीएम को चिट्ठी लिखी दी है.

PWD मंत्री को लिखा रवि किशन का पत्र.

गोरखपुर: पीडब्लूडी में असिस्टेंट इंजीनियर केके सिंह पर कार्रवाई के मामले में गोरखपुर विधायक और सांसद आमने-सामने आ गए हैं. एक ओर जहां सदर विधायक ने इंजीनियर के खिलाफ डिप्टी सीएम व PWD मंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शिकायत की है, जिसके बाद उन्होंने मुख्यालय अटैच करने का आश्वासन मिला है. तो वहीं अब इंजीनियर के पक्ष में सांसद रवि किशन और चार विधायकों ने उप मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखी दी है.

गोरखपुर ग्रामीण विधायक विपिन सिंह, कैं‍पियरगंज के विधायक फतेहबहादुर सिंह, पिपराइच विधायक महेंद्र पाल सिंह और सहजनवां विधायक शीतल पांडेय ने एक सुर में सहायक अभियंता को न हटाए जाने की मांग की है. सभी ने केके सिंह के काम की तारीफ करते हुए कहा है कि उनके हटाए जाने से कई निर्माण कार्य प्रभावित हो जाएंगे. वहीं, गोरखपुर सांसद रवि किशन ने भी विकास कार्य प्रभावित होने का हवाला देते हुए प्रोजेक्ट पूरा होने तक केके सिंह को पद पर बनाए रखने के लिए मंत्री को पत्र लिखा है.

ये भी पढ़ें: कानपुर PDS भ्रष्टाचार मामले में CM योगी ने लिया एक्शन, दो अधिकारियों को किया निलंबित

दरअसल, शनिवार को नगर विधायक ने सहायक अभियंता के काम पर सवाल उठाते हुए केशव प्रसाद मौर्य से केके सिंह को तत्काल प्रभाव से हटाए जाने के लिए कहा था. जिसके बाद उप मुख्यमंत्री ने सहायक अभियंता को लखनऊ अटैच करने को निर्देश दिए थे. हालांकि अभी तक इसे लेकर कोई कार्रवाई नहीं हुई. बता दें कि देवरिया फोरलेन के उत्तर में सिघंडिया से वसुंधरा कॉलोनी व प्रज्ञा विहार होते हुए इंजीनियरिंग कॉलेज तक हुए जल-जमाव के लिए नगर विधायक ने सहायक अभियंता को दोषी ठहराया था. उनका कहना था सड़क ऊंची बना देने से जल-जमाव हुआ. उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण से पहले जल-जमाव न होने का इंतजाम करना चाहिए था.

वहीं सांसद रवि किशन ने अपने पत्र में लिखा है कि सड़क को ऊंचा किया जाना जरूरी था. ऐसा न करने से मार्ग पर जल-जमाव की समस्या बनी रहती और आवागमन बाधित होने और दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी रहता. सांसद का यह भी बताया कि वहां एक नाले भी बन रहा है, जिसके निर्माण से बाद में जल-जमाव की समस्या समाप्त हो जाएगी.

WATCH LIVE TV:

Trending news