कानपुर देहात में देवरिया जैसा हत्याकांड, जमीन विवाद में दो भाइयों की बेरहमी से हत्‍या
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1903042

कानपुर देहात में देवरिया जैसा हत्याकांड, जमीन विवाद में दो भाइयों की बेरहमी से हत्‍या

Kanpur Dehat Double Murder : देवरिया में जमीन विवाद में 6 लोगों की हत्‍या ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया था. अब देवरिया की तरह ही कानपुर देहात में जमीन विवाद में दो सगे भाइयों की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्‍या कर दी गई.  

Deoria Like Incident in kanpur Dehat

आलोक त्रिपाठी/कानपुर देहात : देवरिया में जमीन विवाद में हुई 6 लोगों की हत्‍या का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि कानपुर देहात में भी ऐसा ही मामला सामने आ गया. यहां जमीन विवाद में हुए खूनी संघर्ष में दो सगे भाइयों की जान चली गई. वहीं, चार की हालत गंभीर बनी हुई है. हत्‍याकांड के बाद जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया.

यह है पूरा मामला 
दरअसल, कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र के शाहजहांपुर निनाया गांव में सत्य नारायण और मोहन शुक्ला के बीच जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था. इसी के चलते गुरुवार देर रात मोहन शुक्ला अपने साथियों के साथ मिलकर सत्य नारायण के परिवार पर हमला बोल दिया. इसमें दो सगे भाइयों की मौत हो गई. 

मौके पर पहुंचे आलाधिकारी 
बाकी चार लोगों की कानपुर के हैलट अस्‍पताल में उपचार चल रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही जिले के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. कानपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक आलोक सिंह और आईजी रेंज भी शाहजहांपुर निनायां गांव पहुंचे और घटना स्थल का बारीकी से जायजा लिया. 

चार लोग हिरासत में लिए गए 
जिलाधिकारी आलोक सिंह ने बताया कि जमीन विवाद में मारपीट की घटना सामने आई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर टीमों का गठन कर दिया है. वहीं, आरोपी पक्ष से चार लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. बता दें कि बीते दिनों देवरिया में जमीन विवाद को लेकर 6 लोगों की हत्‍या कर दी गई थी. देवरिया में 6 लोगों की हत्‍या ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया था. खुद सीएम योगी ने घटना को संज्ञान में लिया था. इसके बाद कानून व्‍यवस्‍था की समीक्षा बैठक में सीएम योगी ने प्रदेश के सभी अफसरों को 48 घंटे में जमीन विवाद निपटाने का निर्देश दिया था. 

Deoria News: देवरिया हत्याकांड पर ADG अखिल कुमार ने किया बड़ा खुलासा, देखिए EXCLUSIVE Video

Trending news