UP Uttarakhand News LIVE: गोरखपुर में शोभा यात्रा, गोरक्षपीठाधीश्र्वर योगी करेंगे अगुवाई, विजयदशमी पर यूपी में हाई अलर्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2469369

UP Uttarakhand News LIVE: गोरखपुर में शोभा यात्रा, गोरक्षपीठाधीश्र्वर योगी करेंगे अगुवाई, विजयदशमी पर यूपी में हाई अलर्ट

Uttar Pradesh 12 October 2024 News LIVE: आज यूपी समेत पूरे देश में दशहरा का पर्व मनाया जा रहा है. विजयीदशमी को लेकर यूपी में अलर्ट है. जगह-जगह पुलिसबलों की तैनाती की गई है. संवेदनशील इलाकों पर प्रशासन की नजर है. विजयादशमी पर गोरखपुर में शोभा यात्रा निकाली जाएगी. गोरक्षपीठाधीश्र्वर योगी करेंगे अगुवाई. गुरु गोरखनाथ की पूजा के बाद होगी यात्रा.महाकुंभ 2025 की तैयारियां तेज हो गई हैं. 34 देशों को भेजा गया निमंत्रण.

LIVE UP Uttarakhand News
LIVE Blog

Uttar Pradesh 12 October 2024 News LIVE:  विजयीदशमी को लेकर यूपी में अलर्ट है. जगह-जगह पुलिसबलों की तैनाती की गई है. संवेदनशील इलाकों पर प्रशासन की नजर है. विजयादशमी पर गोरखपुर में शोभा यात्रा निकाली जाएगी. गोरक्षपीठाधीश्र्वर योगी करेंगे अगुवाई. गुरु गोरखनाथ की पूजा के बाद होगी यात्रा.महाकुंभ 2025 की तैयारियां तेज हो गई हैं. 34 देशों को भेजा गया निमंत्रण. विजयादशमी पर गोरखपुर में शोभा यात्रा निकाली जाएगी. गोरक्षपीठाधीश्र्वर योगी करेंगे अगुवाई. गुरु गोरखनाथ की पूजा के बाद होगी यात्रा. शुक्रवार को अमित शाह से मिले केशव प्रसाद मौर्य. महाकुंभ 2025 की तैयारियां तेज हो गई हैं. 34 देशों को भेजा गया निमंत्रण.

उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.  zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज,  वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है.  उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.  

12 October 2024
08:47 AM
UP Uttarakhand hindi news LIVE:हरिद्वार जेल से फरार हुए दो कैदी 
सूत्र बता रहे हैं कि जेल से फरार हुआ एक कैदी बाल्मीकि गैंग का है और हत्या के मामले में था बन्द तो दूसरा किडनैपिंग के मामले में जेल में था जेल में चल रही थी रामलीला, दोनों कैदी कर गए खेल, सीढ़ी लगाकार दीवार फांदकर हुए फरार जेल की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था पर उठे बड़े सवाल!
08:21 AM
UP Uttarakhand hindi news LIVE: देहरादून चारधाम के कपाट बंद होने कि तारीख घोषित गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए होंगे बंद 2 नवंबर को अन्नकूट पर्व के अभिजीत मुहूर्त पर दोपहर 12.14 बजे धाम के कपाट होंगे बंद कपाट बंद होने के बाद मां गंगा के दर्शन, उनके शीतकालीन प्रवास मुखबा गांव में होंगे। केदारनाथ मंदिर के कपाट 3 नवंबर को होंगे बंद। यमुनोत्री के कपाट 3 नवंबर और बदरीनाथ धाम के कपाट बंद करने का मुहूर्त 12 नवंबर को होगा तय।
08:20 AM

पीएम मोदी दिवाली से पहले जाएंगे वाराणसी, काशी के लोगों को देंगे 1300 करोड़ की सौगात
PM Modi : पीएम मोदी दिवाली से पहले वाराणसी जाएंगे. यहां पीएम मोदी काशी की जनता को 1300 करोड़ रुपये  की सौगात देंगे.पीएम मोदी वाराणसी में करीब 8 घंटे से ज्‍यादा समय तक रहेंगे. पीएम मोदी शंकर नेत्रालय का लोकार्पण करेंगे. साथ ही काशी के एक हजार लोगों से संवाद भी करेंगे. 1300 करोड़ रुपये की 17 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्‍यास करेंगे. 

 

08:13 AM
UP News LIVE: कन्नौज ब्रेकिंग एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा,अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर हादसे में बाइक सवार मां बेटे की दर्दनाक मौत,पति व बेटा गंभीर रूप से घायल,यूपीडा कर्मियों ने मेडिकल कॉलेज में करवाया भर्ती,गंभीर हालत में कानपुर किया गया रेफर, आगरा से हरदोई जा रहे थे बाइक सवार, ठठिया थाना क्षेत्र के 210 किलोमीटर की घटना.
08:09 AM
Lucknow News LIVE:सीएम योगी ने अपने सोशल मिडिया एक्स पर लिखा कि समाज में सेवा, अनुशासन और राष्ट्रीय विचारों के प्रबल संवाहक, विश्व के सबसे बड़े सामाजिक संगठन 'राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ' के स्थापना दिवस की सभी राष्ट्रवादी बंधुओं को हार्दिक बधाई! अखण्ड भारत निर्माण के दिव्य ध्येय और 'राष्ट्र प्रथम' की भावना से जोड़ता यह संगठन असंख्य जनों के लिए प्रेरणास्रोत है।
 
08:04 AM
UP News LIVE:एसपी विधायक का बिजेपी पर हमला 
उपचुनाव जीतेगी SP-इकबाल 
'सपा देश की तीसरी बड़ी पार्टी'
07:54 AM
Lucknow News LIVE: लखनऊ से बड़ी खबर
सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर का बड़ा बयान 
'2 साल बढ़ेगा यूपी विधानसभा का कार्यकाल'
07:54 AM
UP News LIVE:अमित शाह से मिले केशव प्रसाद मौर्य 
हरियाणा में जीत की दी बधाई
विजयदशमी पर्व की भी दी बधाई
यूपी उपचुनाव को लेकर हुई चर्चा
मुलाकात के बाद तस्वीर की शेयर 
07:50 AM
UP Uttarakhand hindi news LIVE: हरिद्वार जेल से फरार हुए दो कैदी सूत्र बता रहे हैं कि जेल से फरार हुआ एक कैदी बाल्मीकि गैंग का है और हत्या के मामले में था बन्द तो दूसरा किडनैपिंग के मामले में जेल में था जेल में चल रही थी रामलीला, दोनों कैदी कर गए खेल, सीढ़ी लगाकार दीवार फांदकर हुए फरार जेल की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था पर उठे बड़े सवाल!
 
07:23 AM
UP Uttarakhand hindi news LIVE:ड्रीम प्रोजेक्ट से के सपने को उड़ान!
JPNIC जाने रोके गए अखिलेश
घर के बाहर किया माल्यार्पण 
योगी Vs अखिलेश ..JPNIC पर क्लेश!
07:23 AM
Lucknow News LIVE: लखनऊ।।उत्तर प्रदेश की महिलाओं को मिला दीपावली का तोहफा, योगी सरकार ने जारी किया मुफ्त सिलेंडर का आदेश उत्तर प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 1.85 करोड़ लाभार्थियों को दीपावली और होली पर निशुल्क एलपीजी सिलेंडर देगी केंद्र सरकार 300 रुपये की सब्सिडी दे रही है जबकि शेष राशि राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी यह लाभ पिछले साल 85 लाख महिला लाभार्थियों को मिला था इस संबंध में खाद्य एवं रसद विभाग ने शासनादेश जारी कर दिया है
07:22 AM
Lucknow News LIVE: लखनऊ।। किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर समय से शुरू की गई धान की खरीद के पहले दस दिनों के परिणाम अपेक्षा के अनुरूप नहीं दिखे हैं। एक अक्टूबर से पश्चिम यूपी के मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, आगरा, अलीगढ़ और झांसी मंडल के साथ ही लखनऊ संभाग के हरदोई, लखीमपुर खीरी, सीतापुर में धान की खरीद शुरू की गई है। बीत दस दिनों में इन मंडलों से जुड़े जिलों में 501.94 टन धान खरीदा गया है, जबकि बीते वर्ष इस अवधि तक 1905.56 टन की खरीद हुई थी।
06:51 AM
UP News LIVE: फर्रुखाबाद 22 साल बाद मिला न्याय कायमगंज कोतवाली में 2003 में अनुसूचित जाति की महिला से शादी करने की रंजिश में महिला की गोली मारकर हत्या करने पर भतीजे सहित तीन को उम्र कैद की सजा अपर जिला सत्र न्यायाधीश मैं तीनों को उम्र कैद और एक लाख रुपए जुर्माना की सजा सुनाई
06:49 AM

UP News LIVE: मस्जिद की लड़ाई..'सनातन' पर आई!
देवभूमि में अवैध मस्जिद Vs सनातनी सब्जी 
हिंदू संगठन की अपील पर सियासी उबाल! 

 

06:48 AM

Gorakhpur News LIVE: गोरक्षनाथ के विशिष्ट पूजन व गोरक्षपीठाधीश्वर के तिलकोत्सव के बाद सायंकाल विजयादशमी की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी.
इस शोभायात्रा में हर वर्ग के लोग तो शामिल होते ही हैं.इसका अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम व बुनकर समाज) के लोगों द्वारा भव्य स्वागत भी किया जाता है।
@ विशिष्ठ पूजन एवं देव विग्रहों की पूजा@9:15 AM
@ तिलकोउत्सव का कार्यक्रम  1:00 PM to 3:00pm
@शोभा यात्रा, गोरखनाथ मंदिर से  4:00pm
@श्री रामदरबार का पूजन और राजतिलक,रामलिला मैदान गोरखपुर @5:00PM
@ भंडारा एवं प्रसाद वितरण  7:00pm

 

06:47 AM

Gorakhpur News LIVE: गोरखपुर से बड़ी खबर 
मानसरोवर रामलीला  में सीएम योगी आदित्यनाथ  प्रभु श्रीराम का राजतिलक करेंगे। इसके साथ ही प्रभु श्रीराम, माता जानकी, लक्ष्मण व हनुमानजी का पूजन कर आरती भी उतारेंगे

 

06:46 AM

UP News LIVE: महाकुंभ 2025 की तैयारियां तेज
34 देशों को भेजा गया निमंत्रण
पर्यटन विभाग की विशेष पहल 
आस्था के महाकुंभ में होगा अभिनंदन
13 जनवरी से शुरु होगा महाकुंभ

 

06:45 AM

Gorakhpur News LIVE: गोरखपुर से बड़ी खबर 
विजयादशमी पर गोरखपुर में शोभा यात्रा , गोरक्षपीठाधीश्र्वर योगी करेंगे अगुवाई 
गुरु गोरखनाथ की पुजा के बाद होगी यात्रा 
अल्पसंख्यक समाज के लोग करेंगे स्वागत

 

Trending news