Kanpur Blast: कानपुर के सीसामऊ इलाके में तेज धमाका, दो युवकों के चीथड़े उड़े, आसपास के मकान भी हिल गए
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2495861

Kanpur Blast: कानपुर के सीसामऊ इलाके में तेज धमाका, दो युवकों के चीथड़े उड़े, आसपास के मकान भी हिल गए

Kanpur Blast News Updates: कानपुर के सीसामऊ में दिवाली के दिन एक मकान में तेज विस्फोट हुआ है. इस घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं. 

kanpur blast

Kanpur Blast News in Hindi: कानपुर के सीसामऊ शहर के एक इलाके में दिवाली के दिन तेज धमाके में दो लोगों की मौत हो गई है. धमाका इतना तेज था कि आसपास के मकान भी हिल गए. मरने वालों के तो चीथड़े उड़ गए. हादसे में गंभीर रूप से चार लोगों को अस्पताल में भर्ती करयाा गया है. धमाके से आसपास के मकान और वाहनों के भी परखच्चे उड़ गए. सीसामऊ थाना क्षेत्र के गणेश पार्क इलाके की यह घटना है. मौके पर भारी पुलिस फोर्स और बम निरोधक दस्ता पहुंचा है. 

मकान में क्या किसी तरह का बारूद इकट्ठा किया गया था या फिर ये सिलेंडर विस्फोट था, इस बारे में अभी कुछ नहीं बताया गया है. पुलिस का कहना है कि अभी वो घायलों के इलाज को प्राथमिकता दे रही है और मौके पर फोरेंसिक एक्सपर्ट को बुलाकर जांच कराई जा रही है.

हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि धमाका इतना तेज था कि उन्हें लगा कि कोई बड़ा बम धमाका हो गया है. आसपास के मकानों में भी धमाके से दरारें आ गईं. विस्फोट के बाद मृतकों के चीथड़े 50 फीट दूसरे मकानों पर जाकर गिरे. चार अन्य लोगों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है.

धमाके के बाद पुलिस ने क्षत विक्षत शवों को इकट्ठा कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. विस्फोट से आसपास खड़ी कारों के शीशे चकनाचूर हो गए. स्कूटर-बाइक के टुकड़े हो गए. मृतकों के नाम और पहचान अभी सामने नहीं आई है. 

सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में अभी उपचुनाव 13 नवंबर को होना है. इसको लेकर आचार संहिता यहां लगी हुई है. इसके मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था भी काफी कड़ी है. ऐसे में यह विस्फोट पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े करने वाला है.

मातम में बदलीं दिवाली की खुशियां, पिता ने डेढ़ साल के मासूम के साथ कार में कर ली खुदकुशी, बीवी से दूरी बनी वजह

आग हो या कोई दूसरा हादसा, दिवाली पर हादसे के दौरान काम आते हैं ये नंबर, तुरंत करें नोट​

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Kanpur News in Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड

ये भी देखे

Trending news