Kanpur News: कानपुर का रेल बाजार थाना क्षेत्र का फैथफुलगंज मंगलवार उस वक्त एक तेज धमाके से दहल उठा जब एक कबाड़ी के घर जोरदार धमाका हुआ. धमाके में 65 वर्षीय बुजुर्ग के चिथड़े उड़ गए. धमाके की जांच के लिए मौके पर पुलिस और बम निरोधक दस्ता पहुंचे हैं.
Trending Photos
Kanpur/ Praveen Pandey: कानपुर के रेल बाजार थाना क्षेत्र के फैथफुलगंज में मंगलवार सुबह अचानक हुए जोरदार विस्फोट से हड़कंप मच गया. इस हादसे में 65 वर्षीय मोहम्मद रऊफ की दर्दनाक मौत हो गई. धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग सहम गए. घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने देखा कि कमरे के अंदर रऊफ का क्षत-विक्षत शव पड़ा था.
मोहम्मद रऊफ कबाड़ का काम करते थे. घटना के वक्त वह घर में अकेले थे. उनके छोटे भाई अयूब ने बताया कि उन्हें विस्फोट के बारे में कोई जानकारी नहीं है. पहले सिलेंडर फटने की बात सामने आई, लेकिन जांच में सिलेंडर से जुड़े किसी धमाके का कोई प्रमाण नहीं मिला.
जांच में जुटी पुलिस और फॉरेंसिक टीम
घटना की जानकारी मिलते ही डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह और पुलिस टीम मौके पर पहुंचे. डीसीपी ने बताया कि घर में हर तरफ कबाड़ फैला हुआ था. शुरुआती जांच में किसी संदिग्ध सामग्री का पता नहीं चला है, लेकिन आशंका है कि कबाड़ के बीच ही कोई विस्फोटक पदार्थ हो सकता है. फॉरेंसिक टीम को बुलाकर मामले की गहराई से जांच की जा रही है.
इस घटना के बाद इलाके में डर का माहौल है. विस्फोट की असली वजह का पता लगाने के लिए पुलिस और फॉरेंसिक टीमें जांच में जुटी हैं. लोगों को फिलहाल सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Kanpur Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी देखें: मेरे बच्चे को क्यों छीन लिया...शादी में मौत बनकर आई दूल्हे की घोड़ी, उजाड़ी मां की कोख