Mahakumbh 2025 Highlights ​Updates: प्रयागराज आज आएंगे पीएम मोदी, महाकुंभ में लगाएंगे आस्था की डूबकी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2630392

Mahakumbh 2025 Highlights ​Updates: प्रयागराज आज आएंगे पीएम मोदी, महाकुंभ में लगाएंगे आस्था की डूबकी

Kumbh Mela 2025 Highlights Updates: महाकुंभ के 23वें दिन संगम में 70 लाख से ज्यादा लोग आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक प्रयागराज ने भी सीएम योगी के साथ महाकुंभ स्नान किया. उन्होंने संगम पर त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाने के बाद लेटे हनुमान मंदिर का दर्शन किया.

mahakumbh 2025 live update
LIVE Blog

Maha Kumbh Mela 2025 Highlights Updates: सीएम योगी ने मंगलवार को संगम नोज पर सीएम योगी भूटान नरेश के साथ गंगा पूजन और स्नान किया. अक्षयवट और लेटे हनुमान मंदिर में दर्शन किए. वहीं अखिलेश यादव ने संसद में महाकुंभ भगदड़ का मुद्दा उठाया. त्रिवेणी संकुल भी सीएम योगी गए. दिनेश फलाहारी बाबा ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को महाकुंभ क्षेत्र से हटाने की मांग की है. अब तक 38 करोड़ लोग कुंभ स्नान कर चुके हैं. 

महाकुंभ संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Mahakumbh 2025 और Prayagraj News in Hindi  सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर. 

04 February 2025
22:24 PM
22:08 PM

Mahakumbh Live Updates: अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़, दर्शन और आरती के समय में बदलाव

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्टी अनिल मिश्रा ने बताया कि मकर संक्रांति के बाद अयोध्या में भक्तों की संख्या बढ़ गई है. महाकुंभ के मद्देनजर विशेष प्रबंध किए गए हैं, जिसमें दोनों मंजिलों पर कतारबद्ध दर्शन की व्यवस्था, 1000 कुर्सियों वाला वातानुकूलित प्रतीक्षा क्षेत्र और 33 एंबुलेंस तैनात की गई हैं. दर्शन सुबह 6 बजे से शुरू होंगे, जबकि शयन आरती रात 10 बजे होगी. सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत किया गया है, जिससे भक्तों को अधिक सुविधा मिल सके. 

21:24 PM

Mahakumbh Live Updates:  भाजपा सरकार की बयानबाज़ी पर अखिलेश यादव का हमला

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाकुंभ को लेकर भाजपा सरकार की बयानबाज़ी पर निशाना साधते हुए कहा कि झूठ बोलने वालों की पहचान यही होती है कि वे अपनी असफलताओं के लिए दूसरों को दोषी ठहराते हैं. उन्होंने भाजपा को 'झूठ का कुलपति' बताते हुए कहा कि सरकार के बड़े दावे अंततः झूठे साबित होते हैं.  अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा कि "इंजन और डिब्बों के बाद अब पहिए भी टकरा रहे हैं. 

21:03 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: त्रिवेणी संगम के घाटों पर आस्था का सैलाब

प्रयागराज:  त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालु पवित्र स्नान कर रहे हैं. ड्रोन दृश्य में घाटों पर भक्तों की भारी भीड़ दिख रही है. उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के अनुसार, 4 फरवरी तक 38.29 करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. आस्था और श्रद्धा का यह भव्य संगम अद्भुत नजारा पेश कर रहा है. 

20:58 PM

Mahakumbh Live Updates: महाकुंभ में गंगा स्नान के लिए प्रयागराज आएंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी को प्रयागराज पहुंचकर महाकुंभ में गंगा स्नान करेंगे. बमरौली एयरपोर्ट से डीपीएस हेलीपैड पर उतरने के बाद, वह निषादराज क्रूज से संगम पहुंचेंगे. एक घंटे तक स्नान और पूजन के बाद वापस लौट जाएंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी स्वागत के लिए मौजूद रहेंगे. 

fallback

20:22 PM

Kumbh LIVE updates: सीएम योगी ने महाकुंभ में भगदड़ को लेकर अखिलेश यादव के आरोपों का दिया जवाब

खबर विस्तार से पढ़ें यहां
सनातन धर्म की सुपारी ले रखी है...अखिलेश के सवालों का सीएम योगी ने चुन-चुनकर दिया जवाब

20:13 PM

Kumbh Mela Live updates: महाकुंभ में अब तक 38 करोड़ से ज्यादा ने किया स्नान

कल्पवासी (Kalpwasi): over 10 lakhs
तीर्थयात्री: 64.70 lakhs
आज अभी कुल स्नान: 75 lakhs
चार जनवरी तक कुल स्नान-38.3 करोड़
तीन जनवरी तक कुल स्नान- 37.54 crore
(रात 8 बजे तक का आंकड़ाः 

fallback

 

19:32 PM

Mahakumbh LIVE updates: आचार्य सत्येंद्र दास का कुशलक्षेम जानने पीजीआई पहुंचे सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ पक्षाघात के कारण गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराए गए राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास से मिलने पहुंचे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अस्पताल पहुंचकर हालचाल लिया. सीएम योगी ने डॉक्टरों से इलाज पर चर्चा की, मुख्यमंत्री ने अस्पताल में भर्ती पीपीगंज के महेंद्र मिश्र से भी मिलकर जाना हाल-चाल.

fallback

19:28 PM

KUmbh Mela LIVE updates: सीएम योगी ने प्रयागराज दौरे पर बौद्ध महाकुंभ यात्रा का शुभारंभ किया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को प्रयागराज दौरे पर बौद्ध महाकुंभ यात्रा का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी उपासना विधियों का एक मंच पर आना अभिनंदनीय है. हिंदू और बौद्ध एक ही वटवृक्ष की शाखाएं हैं. अगर ये एक ही मंच पर आ जाएं तो यह दुनिया में सबसे शक्तिशाली वटवृक्ष बनेगा जो उन्हें छांव भी देगा और उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित करेगा. सीएम ने बौद्ध संतों और विद्वानों पर पुष्प वर्षा भी की। इससे पहले मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

fallback

19:01 PM

Mahakumbh Live Updates:  बीजेपी नेता साक्षी महाराज ने महाकुंभ और पीएम को लेकर क्या कहा? 

प्रयागराज:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महाकुंभ दौरे पर भाजपा नेता साक्षी महाराज ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हमें उनके रूप में प्रधानमंत्री मिला, वे महान नेता हैं, कल वे यहां आएंगे और 'स्नान' करेंगे. उनके पवित्र डुबकी लगाने से महाकुंभ का महत्व और बढ़ जाएगा.

18:08 PM

MahaKumbh Mela LIVE updates: कुंभ मेला के लिए हेल्पलाइन नंबर
महाकुंभ मेले में अगर आप अपने किसी परिजन को खोज रहे हैं या फिर किसी अन्य तरह की मदद चाहते हैं तो हेल्पलाइन नंबर 1920 पर मदद मांग सकते हैं. 
Maha Kumbh Helpline Number: 1920
Mela Police Helpline Number: 1944
Fire Services Number: 1945
Food and Supplies: 1010
Ambulance Helpline: 102/108

17:33 PM

Mahakumbh Live Updates: महाकुंभ भगदड़ को लेकर हेमा मालिनी ने क्या कहा? 

बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर कहा कि यह कोई बड़ी घटना नहीं थी और महाकुंभ का प्रबंधन बेहतरीन तरीके से किया गया है. मौनी अमावस्या स्नान के दौरान भगदड़ मचने से 30 लोगों की मौत और 60 के घायल होने की खबर है. इस दौरान कहा कि हम कुंभ गए थे. हमने बढ़िया स्नान किया. सब कुछ अच्छे से प्रबंधित किया गया था. यह सही है कि भगदड़ हुई थी लेकिन इतना कुछ बड़ा नहीं हुआ.लेकिन विपक्ष इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रहा है. वे जो कहना चाहते हैं. 

17:00 PM

Mahakumbh Live Updates: महाकुंभ में  हीलियम गैस से भरा हॉट एयर बैलून फटा, 6 लोग झुलसे

प्रयागराज: महाकुंभ में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया. सेक्टर 20 में एक एडवरटाइजिंग कंपनी का हॉट एयर बैलून उड़ान भरते ही फट गया, जिससे उसमें सवार 6 लोग गंभीर रूप से झुलस गए.  सभी घायलों को तत्काल उप केंद्रीय अस्पताल ले जाया गया. 

16:32 PM

Mahakumbh Live Updates: महाकुंभ भगदड़ पर रामगोपाल का बयान, सरकार नहीं दे रही कोई जानकारी 

15:29 PM
15:27 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: डिजिटल महाकुंभ अनुभव केंद्र पहुंचे भूटान नरेश 

महाकुंभ नगर : भूटान नरेश जिग्मे नामग्याम वांग्चुक के साथ सीएम योगी महाकुंभ पहुंचे. इस दौरान भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में महाकुंभ मेले में डिजिटल महाकुंभ अनुभव केंद्र का दौरा किया. इससे पहले संगम में गंगा आरती और दर्शन क‍िए. 

fallback

 

15:09 PM
14:55 PM

"Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ भगदड़ को लेकर सपा सांसद जया बच्‍चन का विवादित बयान 

महाकुंभ नगर : महाकुंभ में मौनी अमावस्‍या स्‍नान के दौरान मची भगदड़ हादसे को लेकर सियासत शुरू हो गई है. सपा सांसद जया बच्‍चन ने महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर विवादित बयान दिया है. सपा सांसद जया बच्‍चन ने कहा कि 'मेले में पानी सबसे अधिक दूषित है, क्योंकि भगदड़ में मारे गए लोगों के शव नदी में फेंक दिए गए, जिससे पानी बेहद दूषित हो गया है. उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है. 

13:51 PM

Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ पर अखिलेश यादव का बयान

 

 

 

13:27 PM

Kumbh Mela 2025 Live Updates: लेटे हनुमान मंदिर में भूटान के राजा-सीएम योगी ने की पूजा

 

13:12 PM
12:52 PM

Kumbh Mela 2025 Live Updates: भूटान के राजा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ त्रिवेणी संगम पर आरती करते हुएfallback

12:30 PM

Kumbh Mela 2025 Live Updates: सीएम योगी और भूटान के राजा ने संगम पर की आरती

 

12:11 PM

Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ में दिग्गजों की 'हाजिरी'

12:00 PM

Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ में सीएम योगी और भूटान नरेश 
महाकुंभ में भूटान नरेश ने आस्था की डुबकी लगाई. साथ ही उन्होंने गंगा पूजन भी किया. भूटान नरेश के साथ प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.

fallback

11:16 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates: स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का सीएम योगी को खत
ज्योतिष पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को महाकुंभ क्षेत्र से हटाने की मांग की. दिनेश फलाहारी बाबा ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को महाकुंभ क्षेत्र से हटाने की मांग की. सीएम योगी को रक्त से पत्र लिखकर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को हटाने की मांग की.
दिनेश फलाहारी बाबा का रक्त से लिखा गया पत्र सोशल मीडिया पर वायगल हो रहा है. सीएम योगी को संबोधित करते हुए पत्र लिखा गया है. अविमुक्तेश्वरानंद को महाकुंभ से बाहर कीजिए, वे कुंभ में अफवाह फैला रहें हैं. रक्त पत्र लिखने वाले दिनेश फलाहारी बाबा श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं.

11:00 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates: नए बने नागाओं को मिलेगा प्रमाण पत्र
नए नागाओं को काशी में प्रमाण पत्र मिलने वाला है. इन नागाओं को कुंभ नगरी में दीक्षा मिली है. साथ ही नए बने महामंडलेश्वर, महंत समेत रमता पंच के सदस्यों को भी मोहर छाप काशी से ही नई बनवानी पड़ेगी.

10:54 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates: त्रिजटा स्नान करेंगे वैष्णव संत
वैष्णव परंपरा के संत त्रिजटा स्नान तक ठहरने वाले हैं. कहा जा रहा है कि महीने भर तक स्नान न करने वालों के लिए त्रिजटा स्नान खास फलदायी होता है. फाल्गुन मास की तृतीया तिथि पर त्रिजटा स्नान का मुहूर्त माना जाता है. इस स्नान के लिए तमाम वैष्णव संत भी खास तौर से इस्तेमाल करते हैं. इस साल महाकुंभ की वजह से वह यहां रहकर ही त्रिजटा स्नान करेंगे. फिर उनकी यहां से रवानगी होगी. हालांकि, मेले का औपचारिक समापन शिवरात्रि के आखिरी स्नान पर्व के बाद होगा.

10:49 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates: खड़े ट्रेलर में घुसी महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार 
लखनऊ में गोसाईगंज के कबीरपुर में सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में श्रद्धालुओं की कार घुस गई. इस सड़क हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई. जबकि, कार सवार 6 अन्य लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि सभी दोस्त महाकुंभ स्नान करने के बाद वाराणसी दर्शन कर राजस्थान लौट रहे थे. तभी कार हादसे का शिकार हो गई.

10:49 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ में लग रही आस्था की डुबकी 
सुबह 8 बजे तक 30.65 लाख ने किया स्नान 
10 लाख कल्पवासियों ने लगाई डुबकी 
20 लाख 65 हजार श्रद्धालुओं ने किया स्नान 

10:48 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ में श्रद्धालुओं का 'महा सैलाब'

10:36 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates: चाक चौबंद व्यवस्था से श्रद्धालु खुश 

10:05 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates: आज महाकुंभ दौरे पर हैं भूटान नरेश
आज भूटान नरेश महाकुंभ दौरे पर हैं. स्नान के लिए भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक संगम पहुंचे हैं. उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी प्रयागराज में मौजूद हैं. 

09:06 AM
Kumbh Mela 2025 Live Updates:  वैष्णव संत करेंगे त्रिजटा स्नान
वैष्णव परंपरा के संत यहां त्रिजटा स्नान तक ठहरेंगे.फाल्गुन मास की तृतीया तिथि पर त्रिजटा स्नान 
08:57 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates: कल्पवासी: 10 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने दौरा किया

20.65 लाख आज से अब तक

कुल स्नान: 30.65 लाख से अधिक

03/02/2025 तक कुल स्नान 37.54 करोड़ से ज्यादा

08:53 AM
Kumbh Mela 2025 Live Updates:  35 करोड़ लोग डुबकी लगा चुके
महाकुंभ का आज 23वां दिन है। इसकी शुरुआत 13 जनवरी से हुई थी. महाकुंभ में अब तक 35 करोड़ लोग डुबकी लगा चुके हैं. कल यानी वसंत पंचमी पर 2.33 करोड़ लोगों ने स्नान किया.  
08:29 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates: ज्योतिष पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को महाकुंभ क्षेत्र से हटाने की मांग
दिनेश फलाहारी बाबा ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को महाकुंभ क्षेत्र से हटाने की मांग की है. सीएम योगी को रक्त से पत्र लिखकर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को हटाने की मांग की है. दिनेश फलाहारी बाबा का रक्त से लिखा गया पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सीएम योगी को संबोधित करते हुए पत्र लिखा गया है. अविमुक्तेश्वरानंद को महाकुंभ से बाहर कीजिए, वे कुंभ में अफवाह फैला रहें हैं.रक्त पत्र लिखने वाले दिनेश फलाहारी बाबा श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं.

 

07:57 AM
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ हादसे से जुड़ी बड़ी खबर 
अफवाह फैलाने के मामले में केस दर्ज 
8 लोगों पर दर्ज की गई FIR 
हादसे को लेकर अफवाह फैलाने का आरोप 
07:11 AM
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: पीएम मोदी 5 फरवरी को जाएंगे कुंभ
महाकुंभ नगर में करीब 2.30 घंटे रहेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, सुबह 10 बजे बमरौली एयरपोर्ट पर पहुंच जाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, एयरपोर्ट से डीपीएस हेलीपैड पर पहुंचेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, हेलीपैड से अरेल स्थित घाट से मोटर बोट के जरिए संगम नोज पहुंचेंगे पीएम, संगम नोज पर स्नान, त्रिवेणी पूजन और आरती करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, यहां से दोपहर 12.30 बजे रवाना हो जाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी. पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर तैयारियां भी शुरू हो गईं हैं।
07:04 AM
Mahakumbh 2025 Live Updates: आज त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाएंगे भूटान नरेश 
भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक सोमवार को लखनऊ पहुंचे. मंगलवार को वह प्रयागराज महाकुंभ जाएंगे, यहां वो संगम पर त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाएंगे. वे डिजिटल महाकुंभ एक्सपीरियंस सेंटर भी जाएंगे.
06:58 AM
Kumbh Mela 2025 Live Updates:महाकुंभ में मोक्ष मंथन, और ये अनंत रहस्य ! 
संगम स्नान, ध्यान और मोक्ष का वैकुंठ योगी 
मौत का मतल मोक्ष या भौतिक देह से मुक्ति ? 
कहां, कैसे मिलता है मोक्ष, क्या वैदिक विधान ? 
06:57 AM
Mahakumbh 2025 Live Updates: आखिरी अमृत स्नान के साथ अखाड़ों का प्रयाग प्रवास सोमवार को पूर्ण हो गया.  शैव अखाड़े के संन्यासी अगले चरण में काशी प्रवास के लिए यहां से रवाना होने लगे हैं.  वहीं, अनि और उदासीन अखाड़े के संत अन्य धार्मिक संस्कार पूर्ण करके अपने-अपने स्थान को लौटेंगे.
06:47 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ 2024 23वां दिन आज

प्रयागराज: महाकुंभ में श्रद्धालु पावन स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। वीडियो संगम घाट से है.

06:43 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ स्नान के बाद चित्रकूट बड़ी संख्या पहुंचने श्रद्धालु
महाकुंभ का तीसरा अमृत स्नान बसंत पंचमी पर संपन्न हो गया उसके बाद अब श्रद्धालु बड़ी संख्या में धार्मिक नगरी चित्रकूट का रुख कर रहे हैं जिसको देखते हुए चित्रकूट का जिला प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था के करें इंतजाम किए हैं.धार्मिक नगरी चित्रकूट में वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है और रामघाट मंदाकिनी स्नान के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई है जहां सुरक्षा कर्मी भी तैनात किए गए हैं इसके अलावा चित्रकूट के जिलाधिकारी शिवशरण अप्पा जीएन और पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह लगातार मेला क्षेत्र में प्रमणकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जय-जय ले रहे हैं पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि महाकुंभ के अमृत स्नान के बाद श्रद्धालु चित्रकूट पहुंच रहे हैं जिसके लिए सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं श्रद्धालुओं को कोई प्रॉब्लम ना हो इसके लिए वाहनों पर रोक लगाई गई है और श्रद्धालु सुगमता से धार्मिक क्षेत्र तक पहुंच कर अंदाज में गंगा में स्नान करने के बाद कामदगिरि की परिक्रमा करते हैं जिसको लेकर सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है.

06:27 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का प्रयागराज भ्रमण 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 04.02.2025 को सुबह 10:10 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे. संगम नोज, अक्षयवट एवं हनुमान मंदिर में दर्शन एवं पूजन करेंगे.  डिजिटल महाकुंभ एक्सपीरिएंस सेंटर सेक्टर-3 का भ्रमण करेंगे.  त्रिवेणी संकुल जाएंगे. फिर इसके बाद मुख्यमंत्री 3:15 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे. 

06:00 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates:  BJP पर बरसे अखिलेश यादव
'वोटर और प्रशासन के बीच है चुनाव'
'अयोध्या हार के बाद सो नहीं पर रहे हैं'
'मिल्कीपुर में भी हमारा कुंभ हो रहा है'
'ये कुंभ सांप्रदायिक सियासत खत्म करेगा'

05:56 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates:  महाकुंभ का 23वां दिन है
महाकुंभ में पंच धूनि तपस्या 
अग्नि स्नान साधना 
खास तरह की साधना 

05:54 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: आज महाकुंभ का 23वां दिन है.
आज महाकुंभ का 23वां दिन है. भक्त संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं.

Trending news