Cm yogi Prayagraj visit: दिसंबर में तीसरी बार प्रयागराज दौरे पर सीएम योगी, महाकुंभ 2025 की तैयारियों की करेंगे समीक्षा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2570490

Cm yogi Prayagraj visit: दिसंबर में तीसरी बार प्रयागराज दौरे पर सीएम योगी, महाकुंभ 2025 की तैयारियों की करेंगे समीक्षा

Maha Kumbh 2025: सीएम योगी आज प्रयागराज में महाकुंभ के कार्यों की समीक्षा करने के लिए आ रहे हैं. सीएम योगी दशाश्वमेध घाट में पूजा अर्चना और स्वचछता आरती कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंगे.

Mahakumbh 2025

Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज (23 दिसंबर) को संगमनगरी प्रयागराज आ रहे हैं. वह महाकुंभ के कार्यों की हकीकत जानने के लिए लगातार प्रयागराज आ रहे हैं. दरअसल, महाकुंभ के कार्य बहुत पीछे चल रहा है. यही कारण है कि मुख्यमंत्री लगातार इसकी मानीटरिंग कर रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी नैनी, अरैल में स्थापित टेंट सिटी, मेला सर्किट हाउस का निरीक्षण करेंगे. साथ ही सीएम योगी महाकुंभ 2025 की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक भी करेंगे.

ये है कार्यक्रम

सीएम योगी आदित्यनाथ महाकुंभ क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे. लगभग तीन घंटे सीएम योगी संगम नगरी प्रयागराज में रहेंगे.सीएम योगी का महाकुंभ के अखाड़ा क्षेत्र और झूंसी क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण टल गया है. सीएम योगी दोपहर 12.55 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे. महाकुंभ क्षेत्र के अरेल स्थित टेंट सिटी का अवलोकन करेंगे सीएम अरेल में बन रहे पक्के स्नान घाट और जेटी का भी निरीक्षण करेंगे. यहां से निकलकर मेला क्षेत्र में बने सर्किट हाउस का निरीक्षण करेंगे इसके बाद सीएम योगी दशाश्वमेध घाट पर पूजा अर्चना करेंगे. सीएम घाट पर ही सीएम स्वच्छता आरती करके महाकुंभ को स्वच्छ बनाने का संदेश भी देंगे. मेला प्राधिकरण सभागार में महाकुंभ के कार्यों की समीक्षा भी करेंगे. बैठक के बाद सीएम योगी एसआरएन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करेंगे. सीएम योगी प्रयागराज रेलवे जंक्शन और सूबेदारगंज फ्लाईओवर का भी निरीक्षण करेंगे. 4.10 बजे सीएम योगी प्रयागराज से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे.

13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलेगा महाकुंभ

हर 12 साल में एक बार आयोजित होने वाला महाकुंभ 13 जनवरी को शुरू होगा और 26 फरवरी, 2025 को प्रयागराज में समाप्त होगा. मुख्य स्नान उत्सव, जिसे 'शाही स्नान' के रूप में जाना जाता है, 14 जनवरी (मकर संक्रांति), 29 जनवरी (मौनी अमावस्या), और 3 फरवरी (बसंत पंचमी) को होगा.

डीलक्स छात्रावास बनेगा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम (यूपीएसटीडीसी) महाकुंभ मेला क्षेत्र के भीतर 300 बिस्तरों वाला डीलक्स छात्रावास स्थापित करके अपनी टेंट-आधारित डीलक्स आवास सुविधाओं को बढ़ाएगा. जल्द ही लॉन्च होने वाली इस बड़े पैमाने की परियोजना का उद्देश्य आगंतुकों के लिए प्रीमियम आवास विकल्प प्रदान करना है. यूपी का संस्कृति विभाग पूरे प्रयागराज में प्रमुख स्थानों पर 20 छोटे मंच स्थापित करेगा, जिससे पर्यटकों, भक्तों और स्थानीय लोगों को 45 दिनों तक देश की विविध सांस्कृतिक विरासत का अनुभव मिल सके.

पंच अटल अखाड़े का इतिहास 500 साल पुराना, हथियारों से लैस नागा साधु, ब्रह्मा विष्णु महेश समेत पांच ताकतों से बना

 

Trending news