Mahakumbh 2025 Live Highlights: महाकुंभ में भगदड़ हादसे के प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी, जगदगुरु रामभद्राचार्य से भी मिले
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2624499

Mahakumbh 2025 Live Highlights: महाकुंभ में भगदड़ हादसे के प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी, जगदगुरु रामभद्राचार्य से भी मिले

Kumbh Mela 2025 Live Updates: प्रयागराज महाकुंभ में स्नान का आंकड़ा 31 करोड़ के पार पहुंच गया है. उधर, कुंभ मेला स्नान के बाद लौटी भीड़ लगातार वाराणसी- अयोध्या से चित्रकूट की ओर बढ़ रही है. सीएम योगी ने अयोध्या का हवाई सर्वे भी किया. महाकुंभ हादसे की जांच के लिए न्यायिक आयोग की टीम प्रयागराज पहुंची.

mahakumbh 2025 live update
LIVE Blog

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने वालों की संख्या 31 करोड़ पार कर गई है. शुक्रवार शाम 6 बजे तक करीब डेढ़ करोड़ तीर्थयात्रियों ने स्नान किया. उधर, कुंभ मेला स्नान के बाद श्रद्धालुओं का सैलाब वाराणसी, अयोध्या, चित्रकूट में उमड़ा है. अयोध्या और काशी में पिछले चार दिनों में 1 करोड़ तीर्थयात्री पहुंच चुके हैं.  प्रयागराज से लेकर, फतेहपुर, कौशांबी, वाराणसी और अयोध्या तक जाम देखने को मिल रहा है. सीएम योगी ने अयोध्या का हवाई सर्वेक्षण किया. न्यायिक आयोग की टीम भी प्रयागराज कुंभनगर पहुंची. 

महाकुंभ संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Mahakumbh 2025 और Prayagraj News in Hindi  सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर. 

01 February 2025
13:10 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में हुए हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज पहुंचे, जहां उन्होंने घटना वाली जगह पर पहुंचकर जायजा और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए.सीएम योगी ने वहां पर जाकर संगम नोज और भगदड़ की जगह पर निरीक्षण किया. सीएम योगी ने संतों से मुलाकात की. इस दौरान वह जगदगुरु रामभद्राचार्य से भी मिले, साथ ही सतुआ बाबा के आश्रम का भी सीएम ने दौरा किया.इससे पहले, उन्होंने प्रयागराज के आसपास के जिलों के बॉर्डर पर जाम और सुरक्षा का हवाई सर्वे किया.

 

10:51 AM
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में सीएम योगी
संगम नोज और गंगा के घाटों का सीएम योगी ने स्थलीय निरीक्षण किया. वसंत पंचमी स्नान पर्व से पहले सीएम योगी ने तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया.अधिकारियों को सीएम योगी ने जरूरी दिशा निर्देश भी दिए।
10:14 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: आज महाकुंभ का 20वां दिन है
तड़के से ही लोग संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. श्रद्धालुओं का स्नान के लिए संगम पर आने का सिलसिला जारी है.खास बात यह है कि आज मेला देखने के लिए विदेशों से 100 से अधिक मेहमान भी तीर्थनगरी आ रहे हैं। आज उपराष्ट्रपति जगदीप धनगढ़ में संगम में डुबकी लगाएंगे वहीं 77 देशों के 118राजनयिक भी आज महाकुंभ पहुंचेंगे

 

10:13 AM
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में होने वाले सभी सांस्कृतिक आयोजन पांच फरवरी तक रद्द कर दिए गए हैं। गंगा, यमुना, सरस्वती और त्रिवेणी पंडाल में कोई आयोजन नहीं होगा
 
23:03 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: भंडारे के भोजन में राख फेंकने वाले इंस्‍पेक्‍टर पर गिरी गाज 

महाकुंभ नगर : महाकुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भंडारे के भोजन प्रसाद में राख मिलाने का एक वीडियो वायरल होने के बाद संबंधित थाना प्रभारी को गुरुवार को निलंबित कर दिया गया. श्रद्धालुओं के लिए भंडारे के भोजन प्रसाद में सोरांव थाना प्रभारी बृजेश कुमार तिवारी द्वारा राख मिलाने का एक वीडियो वायरल हुआ. अब उन्‍हें निलंबित कर दिया गया है. 

22:28 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: उपराष्‍ट्रपति के महाकुंभ आगमन का कार्यक्रम जारी

महाकुंभ नगर : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कल प्रयागराज महाकुंभ आएंगे. वह सुबह 11:45 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे और महाकुंभ 2025 से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे. इसके बाद उपराष्ट्रपति अपराह्न 04:05 बजे प्रयागराज से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे. 

22:02 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: दर्जनों मेला स्‍पेशल ट्रेनें रद्द 

महाकुंभ नगर : प्रयागराज महाकुंभ का अगला शाही स्‍नान बसंत पंचमी तीन फरवरी को होगा. इससे पहले महाकुंभ को लेकर चलाई जा रही दर्जनों स्‍पेशल ट्रेनें को रद्द कर दिया गया है. 2 फरवरी को चलने वाली 12312 कालका-हावड़ा, 15658 कामाख्या-दिल्ली, 12801 पुरी-नई दिल्ली, 12397 गया-नई दिल्ली और 12367 भागलपुर-नई दिल्ली रद्द कर दी गई है. वहीं, 3 फरवरी को 12397 गया-नई दिल्ली, 12427 रीवा-आनंद विहार, 12367 भागलपुर-नई दिल्ली, 12506 आनंद विहार-कामाख्या, 15484 दिल्ली-अलीपुरद्वार, 12398 नई दिल्ली-गया और 12368 नई दिल्ली-भागलपुर रद्द कर दी गई है. 

21:28 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: कल महाकुंभ जाएंगे सीएम योगी

महाकुंभ नगर : यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल यानी 1 फरवरी को सुबह 11:00 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे. वह उपराष्ट्रपति के स्वागत में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री उपराष्ट्रपति के साथ महाकुंभ 2025 से जुड़े कार्यक्रमों में भाग लेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री सेक्टर-21 स्थित सतुआ बाबा आश्रम और सेक्टर-5 स्थित भारत सेवा श्रम शिविर का दौरा करेंगे. तत्पश्चात वे मेला सर्किट हाउस में हेड्स ऑफ मिशन के प्रतिनिधियों से भेंट वार्ता करेंगे. मुख्यमंत्री शाम 6:55 बजे प्रयागराज से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे. 

 

20:56 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ भगदड़ के बाद योगी सरकार का बड़ा फैसला

महाकुंभ नगर : महाकुंभ में भगदड़ हादसे के बाद यूपी सरकार ने संस्‍कृति विभाग व संस्‍कृति मंत्रालय भारत सरकार की ओर से चल रहे सभी सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है. 

 

20:26 PM

Kumbh Helpline Numbers: महाकुंभ इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर 

हेल्पलाइन नंबर : 1920 
कुंभ मेला प्राधिकरण : 0532-2504011 0532-2500775
महाकुंभ व्हाट्सएप चैटबॉट: 08887847135  
महाकुंभ फायर हेल्पलाइन : 1945 
महाकुंभ खाद्य आपूर्ति हेल्पलाइन: 1010
महाकुंभ एंबुलेंस सेवा : 102 और 108
महाकुंभ मेला पुलिस हेल्पलाइन: 1944 
महाकुंभ आपदा हेल्पलाइन : 1077

19:43 PM

Mahakumbh 2025 LIVE updates: कुंभ मेला में भगदड़ वाले स्थल पर पहुंचा न्यायिक आयोग

महाकुंभ में मौनी अमावस्या स्नान पर भगदड़ की जांच के लिए गठित न्यायिक आयोग ने शुक्रवार को घटनास्थल का मुआयना किया. आयोग के अध्यक्ष सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति हर्ष कुमार ने शुक्रवार को प्रयागराज में अधिकारियों के साथ पहली बैठक की. आयोग ने संगम नोज के निकट घटनास्थल का निरीक्षण भी किया. जांच आयोग के अध्यक्ष सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति हर्ष कुमार ने कहा कि घटनास्थल की भौगोलिक स्थिति और परिस्थितियों का अध्ययन किया जा रहा है. सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों का गहराई से अध्ययन किया जाएगा.

fallback

19:15 PM

Ayodhya LIVE updates: सीएम योगी ने अयोध्या का हवाई सर्वे किया, रामनगरी में उमड़ा जनसैलाब

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अयोध्या के विभिन्न इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. वहां नीचे सड़क पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिख रही थी. अयोध्या में पिछले तीन दिनों में 65 लाख के करीब श्रद्धालु आ चुके हैं. वहां सड़कों और गलियों में भारी भीड़ देखी जा रही है.

fallback

18:27 PM

Mahakumbh 2025 LIVE updates: न्यायिक आयोग की टीम ने अफसरों से ली महाकुंभ भगदड़ की जानकारी

महाकुंभ हादसे की जांच के लिए प्रयागराज पहुंची न्यायिक आयोग की टीम ने करीब 1 घंटे तक सर्किट हाउस में रुककर अधिकारियों से जानकारी ली। मौनी अमावस्या की रात में हादसा कितने बजे और कैसे हुआ, इसको लेकर मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, एडीजी भानु भास्कर, पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा और डीएम रवींद्र कुमार समेत अन्य अधिकारियों ने एक एक जानकारी आयोग की टीम को दी. सर्किट हाउस में अधिकारियों से जानकारी लेने के बाद न्यायिक आयोग की टीम संगम नोज घटना स्थल के लिए रवाना हो गई. घटनास्थल का मुआयना करने के बाद न्यायिक आयोग की टीम घायलों का भी बयान लेने के लिए स्वरूप रानी अस्पताल जा सकती है.

fallback

18:14 PM

Kumbh Mela LIVE updates 2025: कुंभ मेला से लौट रहे परिवार का रोड एक्सीडेंट
प्रयागराज कुंभ मेला से लौट रहे गोरखपुर के एक परिवार का गाजीपुर के पास भयानक रोड एक्सीडेंट हो गया. इसमें छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. कई और घायल है. 

खबर विस्तार से पढ़ें--
प्रयागराज महाकुंभ से लौटे परिवार के 6 सदस्यों को मिली मौत, गोरखपुर की फैमिली का गाजीपुर में रोड एक्सीडेंट

 

18:06 PM

Mahakumbh Live Updates: महाकुंभ में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या

31 जनवरी 2025 तक कुम्भ मेला में श्रद्धालुओं का उत्साह जारी है. कल्याणवासियों की संख्या 10 लाख से अधिक, यात्रियों की संख्या 1.72 करोड़ और आज तक स्नान करने वालों की संख्या 1.82 करोड़ से अधिक है. कुल स्नान 31.46 करोड़ के पार पहुंच चुका है, जो मेले की महत्ता को दर्शाता है.

17:52 PM

UP Mahakumbh LIVE updates: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने शंकराचार्य की टिप्पणी को बताया अनुचित
अमरोहा:
यूपी के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने महाकुंभ में हुई भगदड़ को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि बैरिकेडिंग टूटने से हादसा हुआ, जिसकी न्यायिक जांच जारी है. शंकराचार्य के मुख्यमंत्री योगी के इस्तीफे की पेशकश पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि उन जैसे जिम्मेदार व्यक्ति को ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने जो कहा है, पूरी जिम्मेदारी के साथ कहा है, इस पर सवाल नहीं उठाया जाना चाहिए.

17:38 PM

Mahakumbh Live Updates: महाकुंभ हादसे पर खड़गे ने बीजेपी पर साधा निशाना

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने महाकुंभ मेले में हुई भगदड़ पर शोक व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि सरकार जनता की सुरक्षा पर उतना ध्यान देती, जितना विज्ञापन और वीआईपी व्यवस्था पर देती है, तो यह हादसा नहीं होता. खड़गे ने कहा कि इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए, लेकिन ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति रोकनी होगी. उन्होंने सवाल उठाया कि जब चुनाव नहीं हो रहे हैं, तो हर बस और कार पर वीआईपी पोस्टर क्यों लगे हैं, जबकि श्रद्धालु कुंभ मेले में आ रहे हैं. 

17:37 PM

Mahakumbh 2025 LIVE updates: किन्रर अखाड़े में छिड़ा संग्राम, महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने खोला मोर्चा

किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर आचार्य लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने उन्हें हटाने का दावा करने वाले अजय दास के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. त्रिपाठी ने कहा,अजय दास होता कौन है, हमें हटाने वाला वह तो गृहस्थ आश्रम में जा चुका है. मुंबई में अपनी पत्नी कनक के साथ और बेटी के साथ रहता है. उसने बेच दिया है- बोर्ड हमारे साथ बैठा हुआ है. हम लोग उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई करेंगे. ऋषि अजय दास पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. अजय दास गृहस्थ आश्रम में है. उनकी पत्नी और बेटी है. हमने उन्हें किन्नर अखाड़े से मुक्त कर दिया है. किन्नर अखाड़े का पूरा बोर्ड हमारे साथ है.

fallback

17:32 PM

Mahakumbh Live Updates: चार्टर्ड अकाउंटेंट की नौकरी छोड़ आईएएस बने थे विजय किरन आनंद, महाकुंभ भगदड़ के बाद फिर सुर्खियों में आए

महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन मची भगदड़ में 30 लोगों की मौत के बाद उत्तर प्रदेश सरकार एक्शन मोड में है. सरकार ने महाकुंभ के संचालन के लिए तेजतर्रार और अनुभवी अधिकारियों को तैनात किया, जिनमें पांच विशेष सचिव रैंक के आईएएस अधिकारी शामिल हैं. ये नए अफसर आईएएस विजय किरन आनंद के साथ समन्वय में कार्य करेंगे. पढे़ं पूरी खबर....

17:15 PM

Mahakumbh Live Updates: प्रयागराज में 700 से अधिक ट्रेनों का सफल संचालन 

मौनी अमावस्या पर्व पर प्रयागराज रेल प्रशासन ने 700 से अधिक नियमित और मेला स्पेशल ट्रेनों का सफल संचालन किया, प्रयागराज जंक्शन, नैनी, छिवकी, सूबेदारगंज, प्रयाग, फाफामऊ, रामबाग और झूंसी स्टेशनों से यात्रियों को सुगम यात्रा उपलब्ध कराई गई. भीड़ प्रबंधन के लिए होल्डिंग एरिया, कलर कोडेड आश्रय स्थल और विशेष टिकट व्यवस्था लागू की गई, रेलवे अधिकारियों ने कंट्रोल रूम और वॉच टॉवर से स्थिति की निगरानी की.

17:08 PM

Mahakumbh Live Updates: महाकुंभ में अब तक 29.64 करोड़ स्नान, आज 1.58 करोड़ श्रद्धालुओं ने लिया पवित्र डुबकी

31 जनवरी 2025 को शाम 4 बजे तक, महाकुंभ में 10 लाख से अधिक कल्पवासी डेरा डाले हुए हैं. अब तक कुल 1.48 करोड़ से अधिक श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच चुके हैं और आज ही 1.58 करोड़ से ज्यादा भक्तों ने स्नान किया है. 30 जनवरी 2025 तक कुल स्नान करने वालों की संख्या 29.64 करोड़ को पार कर गई है. 

17:03 PM

Mahakumbh Live Updates: मुख्यमंत्री योगी ने किया हवाई सर्वेक्षण

महाकुंभ में स्नान के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं, जिसके कारण पुलिस और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अयोध्या का हवाई सर्वेक्षण किया, जिसमें राम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी और सरयू के घाट का जायजा लिया.  महाकुंभ के पहले और बाद में श्रद्धालुओं की लगातार अयोध्या में बढ़ती संख्या देखी जा रही है. 

16:42 PM

Mahakumbh 2025 LIVE updates: महाकुंभ शाही स्नान बसंत पंचमी पर सुरक्षा संभालेंगे
बसंत पंचमी पर मुख्य स्नान के दिन सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए दूसरे जिलों के 7 IPS महाकुंभ भेजे गए हैं. इनमें देवरिया के एसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी, भ्रष्टाचार निवारण संगठन में जिम्मेदारी संभाल रहे लक्ष्मीनिवास मिश्र, राजधारी चौरसिया, DCP कानपुर श्रवण कुमार सिंह हैं. ADG लॉ एंड ऑर्डर विकास चंद्र त्रिपाठी, ASP बस्ती ओमप्रकाश सिंह, ASP श्रावस्ती प्रवीण कुमार यादव शामिल हैं.

16:16 PM

Kumbh Mela 2025 LIVE updates: महाकुंभ में ‘हैरी पॉटर’ की धूम, इतालवी फोटोग्राफर ने बताई मन की बात

महाकुंभ 2025 कवर करने आए इतालवी फोटोग्राफर निकोलो ब्रुग्नारा (Niccolo Brugnara) खुद सुर्खियों में आ गए हैं. उनकी शक्ल काफी हद तक हैरी पॉटर से मिलती है.सोशल मीडिया स्टार निकोलो ने कहा कि ये भारत ही है, जहां इस तरह की तस्वीर संभव है. यूरोप में इतने विशाल जनसमूह को नियंत्रित करना नामुमकिन है. 

fallback

 

15:52 PM

Mahakumbh 2025 LIVE updates: कुंभ भगदड़ में घायलों ने सीएम योगी को सराहा

मौनी अमावस्या पर महाकुंभ भगदड़ में घायल लोगों ने अच्छे उपचार के लिए सीएम योगी का आभार जताया है.एसआरएन अस्पताल में भर्ती घायलों को मिल रही सुविधा से तीमारदार प्रसन्न दिखे.  घायलों को इलाज, तीमारदारों को निःशुल्क खाना दिया जा रहा है. 41 घायलों में से 10 को डिस्चार्ज किया गया.जौनपुर की 32 वर्षीय संयोगिता यादव, झारखंड रांची से आई 50 वर्षीय मनोरमा देवी और फतेहपुर निवासी 65 वर्षीय सिंह नारायण, लखनऊ निवासी गौरी शर्मा  भी बेहतर इलाज से खुश दिखे.एसोसिएट प्रोफेसर सर्जरी डिपार्टमेंट एवं मीडिया प्रभारी मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज डॉ संतोष सिंह ने बताया कि अस्पताल ने कुल 41 घायलों को भर्ती किया गया था.

fallback

 

14:10 PM

Mamta Kulkarni LIVE updates: किन्नर अखाड़े से क्यों हटाईं गईं ममता कुलकर्णी और लक्ष्मी त्रिपाठी

किन्नर अखाड़े के संस्थापक ऋषि अजय दास ने महामंडलेश्वर लक्ष्मीकांत त्रिपाठी को पद से हटा दिया है. उन्होंने कहा कि वो अपने पथ से भटक गईं थीं. जिस उद्देश्य से उनको किन्नर अखाड़े में बैठाया गया था, उस उद्देश्य को ना करके खुद के हितों को देख रही थीं. उन्होंने ड्रग्स के मामले में आरोपी ममता कुलकर्णी को किन्नर अखाड़े में शामिल कराया. इसी वजह से लक्ष्मी कांत त्रिपाठी को हटा दिया गया है. जल्द ही ऋषि अजय दास उनको नोटिस भी देंगे.

13:31 PM

 Maha Kumbh Mela 2025 LIVE updates: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जाएंगे महाकुंभ मेला

महाकुंभ में कल उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आएंगे. वो करीब तीन घंटे तक संगम नगरी में रहेंगे. उपराष्ट्रपति बमरौली एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से अरेल के डीपीएस हेलीपैड पहुंचेंगे. यहां से अरेल वीआईपी घाट से क्रूज के जरिये संगम नोज जाएंगे. संगम स्नान और पूजन के बाद हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए जाएंगे. हालांकि अभी उपराष्ट्रपति का आधिकारिक कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है.

13:29 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: कुंभ मेले में बसंत पंचमी के शाही स्नान के लिए 7 और अफसर तैनात

महाकुंभ मेले में बसंत पंचमी के शाही स्नान की तैयारियों को लेकर चार और आईपीएस अधिकारी और तीन पीपीएस अधिकारियों की तैनाती की गई है. मौनी अमावस्या के शाही स्नान के दिन भगदड़ में 30 लोगों की मौतों के बाद सरकार अब कोई कोताही नहीं बरतना चाहती है. 

13:21 PM

Mahakumbh Live Updates: महाकुंभ में भगदड़ पर क्या बोले अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष

प्रयागराज: महाकुंभ में मची भगदड़ पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष, महंत रविंद्र पुरी ने कहा कि हमने देश और दुनिया भर के लोगों से इस भव्य महाकुंभ को उत्साहपूर्वक मनाने की अपील की थी.  यह हमारी गलती नहीं थी, बल्कि 'जो सनातन विरोधी थे, उनकी नजर हमारे मेले को लग गई.  उन्होंने गलत जानकारी फैलाई कुछ वामपंथी यूट्यूबर्स आए और महाकुंभ तथा हमारे संतों की छवि खराब करने की कोशिश की. कई नेताओं ने भी महाकुंभ की छवि को बदनाम करने का प्रयास किया.  मुझे लगता है कि यह (भगदड़) उनकी साजिश हो सकती है.  इसकी जांच होनी चाहिए और सभी सनातन विरोधियों से पूछताछ की जानी चाहिए. 

13:07 PM

Mahakumbh Live Updates: न्यायिक आयोग की टीम प्रयागराज सर्किट हाउस पहुंची

महाकुंभ हादसे की जांच के लिए न्यायिक आयोग की टीम प्रयागराज सर्किट हाउस पहुंच गई है, सर्किट हाउस में न्यायिक आयोग के अध्यक्ष जस्टिस हर्ष कुमार की टीम प्रयागराज के अधिकारियों से वार्ता कर रही है. घटना की पूरी जानकारी अधिकारियों से लेकर न्यायिक आयोग की टीम घटना स्थल संगम नोज पर जाएगी, घटना स्थल का मुआयना करने के बाद न्यायिक आयोग की टीम घायलों का भी बयान दर्ज करने स्वरूप रानी अस्पताल जाएगी. जानकारी जुटाने और घायलों का बयान दर्ज करने के बाद न्यायिक आयोग की टीम सर्किट हाउस में विश्राम करेगी. अगले दिन यानी शनिवार को मृतकों का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों और इलाज करने वाले डॉक्टरों की टीम का भी बयान दर्ज करेगी. 

12:50 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ भगदड़: न्यायिक आयोग की टीम से पहले सर्किट हाउस पहुंचे अधिकारी

महाकुंभ हादसे से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है, न्यायिक आयोग की टीम से पहले महाकुंभ के अधिकारी सर्किट हाउस पहुंचे. एडीजी भानु भास्कर, कमिश्नर विजय विश्वास पंत, पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा और डीएम रवींद्र कुमार सर्किट हाउस में बैठक कर रहे हैं. 

 

12:36 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: हटाए गए किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी और ममता कुलकर्णी
किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को हटाया गया, किन्नर अखाड़े से अजयदास ने लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को हटाया, लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी के साथ ममता कुलकर्णी को भी अखाड़े से हटाया गया, नियम विरुद्ध तरीके से काम करने के चलते लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को किन्नर अखाड़े से हटाया गया, अजयदास ने खुद को किन्नर अखाड़े का संस्थापक बताया है।

 

12:26 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates:  महाकुंभ हादसे को सदन में उठाएंगे अखिलेश

 

 

 

12:13 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: अपनों को खोज रहे परिजन
प्रयागराज-  अपनी मां को तलाशने बेटे गुजरात से बाइक से आए. एक बेटा महाराष्ट्र से आया. मां के न मिलने से सभी दो दिन से परेशान हैं. खबर आई उनकी मां को ट्रेन से प्रशासन ने भेज दिया गया. इस पर उन्होंने सवाल उठाया. वह रोते बिलखते अपने संघर्ष को बयान करते दिखाई दिए.

 

11:53 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: श्रद्धालुओं की मदद में जुटे स्थानीय
संगम नगरी में महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. महाकुंभ क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है, जिसके चलते मेला क्षेत्र में गाड़ियों की एंट्री पर पूरी तरह से रोक है. ऐसे में श्रद्धालु कई किलोमीटर की दूरी पैदल तय कर संगम में स्नान करने पहुंच रहें हैं. इन सबके बीच संगम नगरी के कुछ युवाओं की टोली ने स्नानार्थियों की मदद का बीड़ा उठाया है. ये युवा कलयुग के श्रवण कुमार की भूमिका में पैदल चल रहे श्रद्धालुओं को बाइक पर बैठाकर न सिर्फ संगम स्नान कराने ले जा रहें हैं, बल्कि श्रद्धालुओं के गंतव्य के लिए जाने वाले वाहन स्टैंड तक छोड़ने का भी काम कर रहें हैं. झूंसी निवासी रवि वर्मा और उनकी टीम के अन्य सदस्यों की तरफ से यह अनूठी पहल श्रद्धालुओं के लिए वरदान साबित हो रही है.

11:36 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर को लेकर विवाद
किन्नर अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को लेकर विवाद, किन्नर अखाड़े से आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को हटाने की तैयारी, किन्नर अखाड़े के संस्थापक अजयदास लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को हटाने की तैयारी में जुटे, किन्नर अखाड़े की मर्यादा के खिलाफ लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी पर काम करने का आरोप, अजयदास किन्नर अखाड़े के संस्थापक हैं।

11:15 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: फाफामऊ बॉर्डर सील, लगा लंबा जाम
प्रयागराज का फाफामऊ बॉर्डर सील है काफी लंबा जाम लगा हुआ है. लोग काफी समय से यहां पर फंसे हुए हैं. पुलिस वाले गाड़ियों को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन लोग अपनी गंतव्य तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. गाड़ियां ना मिलने की वजह से लोगों को काफी दूर तक पैदल चलना पड़ रहा है. लोग भटक रहे हैं. 

 

10:46 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates:  महाकुंभ में कई श्रद्धालुओं के परिजन खोए
प्रयागराज कुंभ की भीड़ में कई लोगों के परिजन खो गए. जिन्हें खोजने के लिए उनके परिवार के लिए खोया पाया सेंटर पहुंच रहे हैं. इन लोगों का आरोप हैं कि पुलिस और मेला प्रशासन से उन्हें कोई मदद नहीं मिल रही है.

 

10:18 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: स्नान के लिए त्रिवेणी संगम घाट पहुंच रहे श्रद्धालु

 

10:02 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ को लेकर अखिलेश यादव का ट्विट

यूपी सरकार पर साधा निशाना फंसे लोगों को राहत के सुझाव

09:59 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: मीरजापुर : कुंभ से लौटे यात्रियों ने रेलवे स्टेशन पर जमकर काटा हंगामा

कामाख्या एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान बुजुर्ग श्रद्धालु को पैर से सीने पर मारकर गिराये जाने से नाराज श्रद्धालुओं ने किया हंगामा.चलती ट्रेन पकड़ने की कोशिश में कुम्भ के श्रद्धालु को ट्रेन के यात्रियों ने पैर से मार कर गिराया. श्रद्धालु के परिजनों ने बुजुर्ग को ट्रेन के नीचे जाने से बचाया.हंगामा कर रहे श्रद्धालुओं को जीआरपी आरपीएफ ने जबरन धक्का मार कर प्लेटफार्म से हटाया.कुंभ से स्नान कर यात्री मिर्जापुर से ट्रेन पड़कर कामाख्या जाना जा रहे थे. स्टेशन पर हंगामा करने का वीडियो हुआ वायरल.मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो का मामला

09:44 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी को आएंगे महाकुंभ

पीएम मोदी 5 फरवरी को आएंगे प्रयागराज. पीएम मोदी 5 घंटे तक प्रयागराज में रहेंगे.सीएम योगी आदित्यनाथ एयरपोर्ट पर पीएम मोदी की अगवानी करेंगे. पीएम मोदी गंगा स्नान करने के लिए निषादराज फ्रूट से संगम पहुंचेंगे.सेक्टर 6 में लगाए गए स्टेट पवेलियन का अवलोकन करेंगे. पीएम मोदी नेत्र कुंभ भी जाएंगे. महाकुंभ के दौरान किए गए कार्यों को भी देखेंगे.

09:24 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates:मंत्री दानिश अंसारी का बड़ा बयान

जांच समिति कर रही है जांच भगदड़ की घटना पर जांच जारी

09:22 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates:प्रयागराज महाकुम्भ में उमड़ा जनसैलाब

आज सुबह 8 बजे तक 43.05 लाख श्रद्धालुओं ने किया स्नान. महाकुम्भ-2025 में अबतक 30.07 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने किया स्नान.

09:14 AM
Mahakumbh 2025 Live Updates: सीएम योगी लगातार रख रहे नजर
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार 48 घंटे से व्यवस्था, सुरक्षा इंतजाम पर नजर बनाए हैं. गुरुवार भी उन्होंने पल-पल की जानकारी लेकर निर्देश दिए.
08:48 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: जॉब छोड़कर साध्वी बनने का प्रण

कहीं ये फेमस होने का स्टंट तो नहीं ? एयर होस्टेस की तमन्ना..साध्वी बनना !

08:40 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ के हादसे पर रामगोपाल का बड़ा बयान

'VVIP मूवमेंट की वजह से हादसा हुआ' 'अखाड़ो को अलग रास्ते की वजह से हादसा'

08:26 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महराजगंज 700 किलोमीटर की यात्रा तय कर साइकिल से प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे नेपाली के रहने वाले कथावाचक परमेश्वर नाथ दुबे,प्रयागराज महाकुंभ में व्यवस्थाओं को लेकर योगी सरकार की जमकर सराहना,नेपाल पहुँचकर हिंदू सनातन लोगों के बीच प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए करेंगे प्रेरित.

08:18 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: वाराणसी गंगा आरती में सामान्य लोगों से नहीं आने की अपील

वाराणसी-प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के बाद काशी में भी श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ रहा है. काशी में श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की आरती करने वाली संस्था ने सामान्य लोगों से आरती में शामिल नहीं होने की अपील की है. गंगा सेवा निधि के प्रबंधन का कहना है कि, महाकुंभ से पलटप्रवाह के चलते काशी में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे है और बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन के बाद गंगा आरती में भी शामिल हो रहे है जिसके चलते घाट पर क्षमता से ज्यादा भीड़ हो रही है ऐसे में सभी सामान्य लोगों से अपील है कि,गंगा आरती का दर्शन करने ना आए बल्कि ऑन लाइन ही आरती का दर्शन करें.

08:18 AM
Mahakumbh 2025 Live Updates: धार्मिक नगरी चित्रकूट में उम्र श्रद्धालुओं का जन सैलाब 
जब तीर्थराज प्रयाग में महाकुंभ का पर्व चल रहा है तो आस्था सनातनियों के सर चढ़कर बोल रही है. महाकुंभ का फल पाने के लिए लाखों करोड़ों की संख्या में सनातनियों के जाट थे धार्मिक स्थलों का रुख कर रहे हैं. ऐसे में भगवान राम की तपोस्थली चित्रकूट में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं जिसको लेकर चित्रकूट प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाएं भी कहीं ना कहीं ना काफी साबित हो रही हैं. किंतु धार्मिक यात्रा में निकले इन श्रद्धालुओं को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है.  श्रद्धालु तो मन में आस्था लेकर भगवान के दर्शन के लिए निकले हैं उन्हें कोई सुविधा मिले या ना मिले इस बात की कोई शिकायत नहीं है घंटो जाम में फंसे रहने और कई कई किलोमीटर तक पैदल चलने के बाद भी श्रद्धालु अपने भगवान के दर्शन करने के बाद अपने आप को धन्य समझने लगते हैं.
08:07 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: कुंभ क्षेत्र में उतरे योगी के कमांडर

कई नई गाइडलाइंस भी हुई जारी अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

07:42 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: उप राष्ट्रपति शनिवार को लगाएंगे संगम में डुबकी

उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार को संगम स्नान करेंगे। उनका परिवार भी साथ में होगा। वह यहां तीन घंटे से अधिक समय तक रहेंगे। हालांकि, उप राष्ट्रपति का इसी दिन दिल्ली में भी कार्यक्रम है। ऐसे में उनके कार्यक्रम को लेकर दुविधा है लेकिन तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उप राष्ट्रपति संगम स्नान के साथ अक्षयवट और हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। वह विशेष विमान से बमरौली एयरपोर्ट आएंगे और वहां से हेलिकॉप्टर से अरैल पहुंचेंगे। अरैल से क्रूज से वीआईपी घाट जाएंगे और स्नान करेंगे। उप राष्ट्रपति के लिए खास तरीके की जेटी तैयार की जा रही है, जिस पर दो चेंजिंग रूम भी होंगे।

07:41 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: उप्र सरकार को महाकुंभ में फँसे लोगों के राहत के लिए व्यवस्था संबंधित सुझाव : -

भोजन-पानी के लिए जगह-जगह दिन-रात ढाबे खोलने और भंडारों के आयोजन की अपील की जाए। - प्रदेश भर से मेडिकल और पैरा मेडिकल स्टाफ़ को स्वयं सेवी लोगों के दुपहिया वाहनों के माध्यम से दूरस्थ इलाक़ों में फँसे लोगों तक पहुँचाने की व्यवस्था हो। - महाकुंभ के आस-पास और प्रदेश भर में मीलों तक फँसे वाहनों को पेट्रोल-डीज़ल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। - ⁠दवाई की दुकानों को दिन-रात खोलने की अनुमति दी जाए। - ⁠लोगों को कपड़े और कंबल दिये जाए।

07:36 AM
Kumbh Mela 2025 Live Updates: प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: महाकुंभ मेला क्षेत्र के घाटों पर पवित्र डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं का आगमन जारी है।
fallback
07:14 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates:  रैन बसेरों में शरण 

अयोध्या, उत्तर प्रदेश: महाकुंभ 2025 के मद्देनजर बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं, जहां लोग सरकार द्वारा बनाए गए रैन बसेरों में शरण ले रहे हैं.

fallback

 

06:54 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: थाना प्रभारी बृजेश तिवारी निलंबित
प्रयागराज-सोरांव थाना प्रभारी बृजेश तिवारी को एक वीडियो वायरल होने के बाद निलंबित कर दिया गया है जिसमें उन्हें 'भंडारे' में भोजन के बर्तन में मिट्टी डालते हुए देखा गया था. 

06:46 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में योगी का 5 अचूक उपाय
अब दोबारा गलती पर ब्रेक
महाकुंभ अब NO व्हीकल जोन!

06:33 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: प्रयागराज के जिला अधिकारी रविंद्र कुमार मंदर ने कहा, "सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है कि प्रयागराज में 4 फरवरी तक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। यह खबर पूरी तरह से निराधार है। डायवर्जन स्कीम सिर्फ मौनी अमावस्या के दिन के लिए लागू की गई थी। अब लगभग सभी श्रद्धालु वापस लौट रहे हैं और डायवर्जन स्कीम को पुलिस हटा रही है। हमने पुलिस को बैरिकेडिंग हटाने के निर्देश दिए हैं। 31 जनवरी, 1 और 4 फरवरी को किसी भी वाहन पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा। सिर्फ 2 और 3 फरवरी को वसंत पंचमी के स्नान पर डायवर्जन स्कीम लागू रहेगी। मेला क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश की एक बहुत ही अलग प्रक्रिया है, मेला अधिकारी और DIG सभी को इसकी जानकारी देंगे। कमिश्नरेट क्षेत्र में वाहनों पर कोई प्रतिबंध नहीं है.

06:32 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates: धार्मिक झंडा उखाड़ने से नाराज नागा साधु भड़का ,पुलिस के आश्वासन पर मामला हुआ ठंडा
बहराइच के थाना मोतीपुर क्षेत्र में मटिहा मोड़ के पास लगे धार्मिक झंडे को उतारे जाने से नाराज एक नागा साधु ने बीच बाजार में हंगामा करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस के समझाने के बाद मामला शांत हुआ. आपको बता दें कि मोतीपुर क्षेत्र के मटिहा मोड़ में एक जमीन है, जहाँ पर कुछ साधु रहते हैं। उस स्थान पर उनका धार्मिक झंडा लगा हुआ है. वहीं पास में कब्रिस्तान की भी जमीन है, जिस पर विवाद चल रहा है। आरोप है कि किसी अराजक तत्व द्वारा मौके पर लगा धार्मिक झंडा उखाड़ दिया गया, जिसपर नागा साधु का गुस्सा भड़क गया, और नाराज साधु ने हाँथ में खुली तलवार लेकर जमकर हंगामा काटा, और जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो काफी मान मनौव्वल के बाद नाराज साधु के गुस्से को शांत कराया गया, इस दौरान मौके पर काफी लोगों की भीड़ जमा रही

06:28 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates:  मौनी अमावस्या पर महाकुंभ स्नान करने गई आशा कार्यकर्ता की हादसे में मौत, परिजनों में मचा कोहराम

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के रौना गांव से महाकुंभ स्नान करने प्रयागराज गए एक दर्जन श्रद्धालुओं के जत्था में से भगदड़ के दौरान विवाहिता की मौत हो गई. जिसका शव प्रयागराज के एक अस्पताल में मिलने के बाद वाहन द्वारा शव लेकर घर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया.  मृतक सीता देवी चहनिया ब्लॉक में आशा कार्यकर्ता के रूप में काम कर रही थीं. मृतक विवाहिता अपने परिजनों के साथ हंसी-खुशी संगम स्नान करने के लिए गई थी लेकिन कोई नहीं जानता था कि वापस वह नहीं, उसकी मौत की खबर आएगी.  घटना में मृतका सीता की ननद और बड़ी भाभी भी घायल हुई हैं.  जानकारी के अनुसार मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के रौना गांव निवासी अनिल गोंड की पत्नी सीता देवी 37 वर्ष गांव से गए लगभग एक दर्जन लोगों के साथ 28 जनवरी को डीडीयू जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रेन पकड़कर कुंभ स्नान करने के लिए प्रयागराज गई थीं. 29 जनवरी को मची भगदड़ के दौरान जत्था से दो महिलाएं गायब हो गईं.  काफी खोजबीन के बाद शाम 4 बजे एक का पता चला तो वहीं दूसरी का शव एक अस्पताल में पड़ा हुआ मिला.  विवाहिता के तीन बच्चे आदित्य 15 वर्ष, आयुष 13 वर्ष पुत्र और अनु 11 वर्ष पुत्री हैं। सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। वहीं घटना की जानकारी होते ही मृतका के ससुर भी सूट पड़े हैं, आसपास के लोग परिजनों को ढाढ़स बढ़ाने के लिए मृतका के घर पहुंच रहे हैं।

06:21 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: मौनी अमावस्या के दूसरे दिन पूर्वांचल के वाराणसी, आजमगढ़ और मिर्जापुर मंडल के जिलों में जाम की व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में दिखा. वाराणसी में जगह-जगह वाहनों को अस्थाई वाहन स्टैंड में भेजा रहा था। वहीं, जिलों के रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर यात्रियों की काफी भीड़ रही.

06:12 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates: तैयारियों का डीजीपी ने लिया जायजा

महाकुंभ नगर : महाकुंभ भगदड़ की जांच के लिए न्यायिक जांच आयोग गठित करने पर यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा क‍ि इस संबंध में राज्य सरकार ने न्यायिक जांच आयोग का गठन किया है. फिलहाल हम यहां इस बात पर चर्चा करने आए हैं कि हम बसंत पंचमी के अमृत स्नान को कैसे अच्छे से आयोजित कर सकते हैं और कैसे बेहतर सुविधाएं प्रदान कर सकते हैं.

05:47 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: करीब दो करोड़ लोगों ने संगम स्नान किया

महाकुंभ मेला में भगदड़ के एक दिन बाद गुरुवार को भी भारी भीड़ पहुंची और करीब दो करोड़ लोगों ने संगम स्नान किया. कुंभ में अब तक करीब 29 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं. वहीं डीजीपी प्रशांत कुमार और मुख्य सचिव मनोज सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और हादसे की वजहों को जाना.

05:45 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: आज महाकुंभ का 19वां दिन

आज महाकुंभ का 19वां दिन है. प्रयागराज संगम में सुबह से ही लोग आस्था की डुबकी लगा रहे हैं.

Trending news