महाकुंभ में मौनी अमावस्या का महा स्नान कितने बजे से, किन घाटों पर भारी भीड़, कहां आराम से लगाएं डुबकी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2620458

महाकुंभ में मौनी अमावस्या का महा स्नान कितने बजे से, किन घाटों पर भारी भीड़, कहां आराम से लगाएं डुबकी

Mauni Amawasya Snan Mahakumbh: मौनी अमावस्या पर करीब 10 करोड़ श्रद्धालु स्नान करने वाले हैं. 29 जनवरी बुधवार को होने वाले दूसरे अमृत स्नान को लेकर क्या शुभ मुहूर्त है.

Mahakumbh Mauni Amawasya Snan

Mahakumbh Mauni Amawasya Snan: संगम में श्रद्धा और आस्था से ओत-प्रोत श्रद्धालु-संत स्नान के नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. मौनी अमावस्या को दूसरा अमृत स्नान है, अनुमान है कि मौनी अमावस्या पर देश और दुनिया से पवित्र त्रिवेणी में श्रद्धा और आस्था के साथ 10 करोड़ श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाएंगे. हिंदू पंचांग के मुताबिक 29 जनवरी बुधवार को मौनी अमावस्या का पर्व है. मान्यता है कि इस दिन पवित्र नदी में स्नान करने से पापों से मुक्ति मिलती है. आइए जानते हैं मौनी अमावस्या पर कितने बजे से स्नान शुरू हो जाएगा.

मौनी अमावस्या 2025 शुभ मुहूर्त
पंचांग के मुताबिक, मौनी अमावस्या की तिथि 28 जनवरी मंगलवार शाम 7 बजकर 35 मिनट से प्रारंभ हो जाएगी. 29 जनवरी बुधवार को शाम 6 बजकर 5 मिनट पर इसका समापन होगा. ऐसे में 29 जनवरी को मौनी अमावस्या का पर्व मनाया जाएगा. हालांकि मौनी स्नान की शुरुआत 28 जनवरी मंगलवार रात 8 बजे से ही शुरू हो जाएगी. हालांकि अखाड़ों का महास्नान 29 जनवरी बुधवार सुबह ही शुरू होगा. 

महाकुंभ का पहला अमृत स्नान 14 जनवरी मकर संक्रांति को था. जबकि दूसरा अमृत स्नान 29 जनवरी 2025 बुधवार को मौनी अमावस्या पर किया जाएगा. इसके बाद तीसरा और आखिरी अमृत स्नान बसंत पंचमी के दिन 3 फरवरी को होगा. माना जा रहा है कि मौनी अमावस्या पर 10 करोड़ श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा सकते हैं. मौनी अमावस्या के एक दिन पहले ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का तांता संगम तट पर लगा हुआ है. 

बसों और ट्रेन से प्रयागराज पहुंच रहे श्रद्धालु
मौनी अमावस्या को लेकर प्रयागराज के लिए परिवहन विभाग की 1000 अतिरिक्त बसें चलाई जा रही हैं. पहले यह संख्या 7000 थी और अब सीएम योगी के निर्देश के बाद यह बढ़कर 8000 हो गई है. लखनऊ के कैसरबाग बस अड्डे पर तमाम बसें प्रयागराज जाने के लिए तैयार हैं. एआरएम योगेंद्र सेठ ने बताया कि रात के समय सबसे ज्यादा यात्री प्रयागराज के लिए जाते हैं और दूसरे जिलों को जाने वाली बसों को भी हमने प्रयागराज की तरफ मोड़ दिया है. जैसे ही हमें प्रयागराज के ज्यादा यात्री मिलते हैं, हम उसका रूट डाइवर्ट करके प्रयागराज की तरफ कर देते हैं.

ट्रेनों में जबरदस्त भीड़
मौनी अमावस्या के शाही स्नान के चलते देश भर से करोड़ों की संख्या में लोग ट्रेन के जरिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं. जिसकी वजह से रेलवे स्टेशन पर जबरदस्त भीड़ है. लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे प्रयागराज जाने वाले लोगों ने कहा की भीड़ चाहे जितनी भी हो हम तो संगम में स्नान करेंगे और उसके बाद अयोध्या जाकर रामलाल के दर्शन भी करेंगे. लोगों ने कहा कि रेलवे स्टेशन पर व्यवस्था अच्छी है.

मौनी अमावस्या के दिन उपाय
बता दें कि मौनी अमावस्या के दिन पितरों की आत्मा की शांति और पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए श्राद्ध और पिंडदान जैसे कई उपाय किए जाते हैं. सूर्य देवता को गंगा स्नान के बाद अर्घ्य दिया जाता है और सूर्योदय के दौरान पिंडदान शुभ माना जाता है.

Mahakumbh 2025 Live: मौनी अमावस्या पर अखाड़ों के स्नान का क्रम निर्धारित, पहले संन्यासी फिर बैरागी और आखिर में स्नान करेंगे उदासीन अखाड़े

Kumbh Photos: सीएम योगी का रामदेव संग योगा, शाह का महाकुंभ स्नान, हेमा मालिनी और 'राम' को देखने उमड़ी भीड़

 

 

Trending news