Kumbh Mela 2025: महाकुम्भ में श्रद्धालु सिर्फ त्रिवेणी संगम में डुबकी नहीं लगाएंगे, बल्कि बॉलीवुड सितारों की सुरमयी प्रस्तुतियों का आनंद भी लेंगे. यह आयोजन 10 जनवरी से प्रारंभ होगा और संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से आयोजित होगा.
Trending Photos
Kumbh Mela 2025: प्रयागराज महाकुंभ 2025 में श्रद्धालु गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम में पवित्र डुबकी लगाएंगे. साथ ही बॉलीवुड सितारों का भी मेला लगेगा. गायक और संगीतकार शंकर महादेवन, कैलाश खेर, सोनू निगम,विशाल भारद्वाज, ऋचा शर्मा, श्रेया घोषाल, जुबिन नौटियाल जैसे सितारे प्रस्तुति देंगे. उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग केंद्र के संस्कृति मंत्रालय से हाथ मिलाएगा. इन कलाकारों की प्रस्तुतियों के लिए शेड्यूल भी रहेगा.
10 जनवरी से आयोजन
मेला क्षेत्र के गंगा पंडाल में 10 हजार लोगों की मौजूदगी में रंगारंग कार्यक्रम होगा. शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक का समय तक ये होगा. महाकुंभ का आगाज 13 जनवरी से हो रहा है.सांस्कृतिक प्रस्तुति 10 जनवरी से होगी.10 जनवरी को शुक्रवार के दिन फेमस सिंगर और म्यूजिक कंपोजर शंकर महादेवन आएंगे. 11 जनवरी को लोकगायिका मालिनी अवस्थी अपनी प्रस्तुति देंगी.
कैलाश खेर और सोनू निगम का जादू
सूफी गानों के मशहूर सिंगर कैलाश खेर भी अपनी आवाज से माहौल सराबोर करेंगे. कैलाश खेर की प्रस्तुति के लिए 18 जनवरी को आ सकते हैं. 19 जनवरी की शाम को सोनू निगम भी जादुई आवाज का जलवा बिखेर सकते हैं. फेमस लोकगायिका मैथिली ठाकुर 20 जनवरी को, कविता पौडवाल 31 जनवरी को, विशाल भारद्वाज एक फरवरी को, ऋचा शर्मा 2 फरवरी को, जुबिन नौटियाल 8 फरवरी को, रसिका शेखर 10 फरवरी को, हंसराज रघुवंशी 14 फरवरी को और श्रेया घोषाल 24 फरवरी को अपनी सुरीली आवाज से सराबोर करेंगी.
इसे भी पढे़: Mahakumbh Mela Janpad: यूपी में नए जिले का ऐलान, चार तहसील और 60 से ज्यादा गांवों को मिलाकर बना नया जनपद