UP News: सीएम योगी ने बसंत पंचमी पर उतारी अफसरों की फौज, देवरिया से कानपुर तक 7 और तेजतर्रार अफसर महाकुंभ जाएंगे, पांच पहले ही भेजे
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2625243

UP News: सीएम योगी ने बसंत पंचमी पर उतारी अफसरों की फौज, देवरिया से कानपुर तक 7 और तेजतर्रार अफसर महाकुंभ जाएंगे, पांच पहले ही भेजे

IPS Tranfers in UP: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार महाकुंभ में अगले शाही स्नान बसंत पंचमी को लेकर अब कोई किसी तरह की चूक नहीं करना चाहती. लिहाजा अफसरों की पूरी फौज महा कुंभ मेला में उतार दी गई है.  

ips transfer Mahakumbh

IPS Tranfers in Mahakumbh 2025: यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या के दिन भगदड़ में 30 लोगों की मौत के बाद अब बसंत पंचमी को लेकर कमर कस ली है. सरकार ने बसंत पंचमी का अमृत स्नान सकुशल संपन्न कराने के लिए सात और तेजतर्रार आईएएस और पीपीएस अफसरों को महाकुंभ मेले में भेजे जाने का आदेश दिया है. 

योगी सरकार ने जिन पुलिस अफसरों को कुंभ मेला में भेजने का फैसला किया है, उसमें  देवरिया के मौजूदा एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी शामिल हैं. साथ ही सख्त छवि के लिए मशहूर आईपीएस एसपी लक्ष्मीनिवास मिश्र का नाम भी इसमें है, जो अभी भ्रष्टाचार निवारण संगठन में सेवाएं दे रहे हैं. इसके लिए एसपी राजधारी चौरसिया (प्रशासन) औऱ कानपुर नगर में डीसीपी पद पर तैनात श्रवण कुमार सिंह को भी कुंभ में ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए भेजा गया है. प्रांतीय पुलिस सेवा अधिकारियों की बात करें तो अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था के स्टॉफ अफसर) विकास चंद्र त्रिपाठी, बस्ती के पीपीएस अफसर ओमप्रकाश सिंह और श्रावस्ती के पीपीएस अफसर प्रवीण कुमार यादव भी महाकुंभ नगर में ड्यूटी ज्वाइन करेंगे.

इससे दो दिन पहले ही सीएम योगी ने इलाहाबाद में हुए अर्ध कुंभ मेला 2019 में सेवाएं दे चुके पांच अनुभवी अफसरों को प्रयागराज भेजे जाने का आदेश दिया था. इसमें कुंभ मेला 2019 के वक्त डीएम की जिम्मेदारी संभालने वाले भानुचंद्र गोस्वामी और तब कमिश्नर की भूमिका में रहे आईएएस आशीष गोयल शामिल हैं. इसके अलावा तीन सीनियर पीसीएस अधिकारियों को भी महाकुंभ नगर में तैनाती के लिए भेजावगया था. इसमें आशुतोष दुबे, प्रफुल्ल त्रिपाठी और प्रतिपाल सिंह शामिल हैं. इन अफसरों को महाकुंभ मेला संपन्न हो जाने तक वहां रहने और मौजूदा अधिकारियों के साथ समन्वय करने को कहा गया है.

fallback

Trending news