Prayagraj News: महाकुंभ को पूरी तरह फायर फ्री जोन बनाने के लिए योगी सरकार ने कई तैयारियां कर चुकी हैं. मेला क्षेत्र में एआई फायर डिटेक्शन कैमरे, फायर स्टेशन, रेस्क्यू ग्रुप और फायर एक्सटींगुशर लगाए जाएंगे.
Trending Photos
Prayagraj News/राकेश रंजन: महाकुंभ 2025 को जीरो फायर इंसिडेंट जोन बनाने के लिए योगी सरकार ने विशेष इंतजाम किए हैं. इस बार मेला क्षेत्र में आग की घटनाओं को पूरी तरह रोकने के लिए 2,000 से अधिक प्रशिक्षित कर्मियों और 350 से ज्यादा अग्निशमन वाहनों को तैनात किया जाएगा. मेला क्षेत्र में 50 अस्थाई फायर स्टेशन, 20 फायर पोस्ट और 50 फायर वॉच टॉवर स्थापित किए जा रहे हैं. इसके साथ ही, हर अखाड़े में 5000 विशेष फायर यंत्र लगाए जाएंगे.
एआई आधारित तकनीक का उपयोग
महाकुंभ 2025 में पहली बार एआई फायर डिटेक्शन कैमरे लगाए जा रहे हैं. ये कैमरे किसी भी आग की घटना को चंद सेकंड में पहचान लेंगे और तुरंत कंट्रोल रूम को अलर्ट करेंगे. आग लगने की स्थिति में दमकल वाहन महज 2 मिनट में घटनास्थल पर पहुंच जाएंगे.
अत्याधुनिक उपकरण और प्रशिक्षण
अग्निशमन विभाग के कर्मियों को विशेष ट्रेनिंग दी गई है. अत्याधुनिक उपकरणों का उपयोग सुनिश्चित किया जा रहा है, जिनमें एडवांस रेस्क्यू टेंडर भी शामिल हैं. इसके अलावा, उत्तराखंड फायर एंड इमरजेंसी सर्विस और नेशनल फायर सर्विस कॉलेज, नागपुर के साथ एमओयू कर कर्मियों को तकनीकी रूप से प्रशिक्षित किया गया है.
पिछले कुंभ का अनुभव
2013 के कुंभ में 612 फायर इंसिडेंट्स हुए थे, जिसमें 6 लोगों की जान गई थी. 2019 में योगी सरकार ने बेहतर प्रबंधन किया, जिससे 55 फायर इंसिडेंट्स के बावजूद किसी की जान नहीं गई. 2025 महाकुंभ का लक्ष्य इसे और बेहतर बनाते हुए शून्य आग की घटना सुनिश्चित करना है.
इसे भी पढे़: अखाड़ा परिषद के साधु संतों में चले लात-घूंसे, महाकुंभ मेले में जमीन आवंटन को लेकर हुई महाभारत
इसे भी पढे़: महाकुंभ के पहले चमचमाएंगी प्रयागराज की सड़कें, हाईवे पर टोल प्लाजा से डिवाइडरों पर कुंभ का नजारा
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Prayagraj News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!