UP Cabinet Meeting, Mahakumbh: 22 जनवरी, बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में यूपी कैबिनेट की बैठक प्रयागराज महाकुंभ में आयोजित की जाएगी, जिसमें कई बड़े प्रस्तावों को हरी झंडी दिखाई जा सकती है.
Trending Photos
Mahakumbh Yogi cabinet Meeting: सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में 22 जनवरी, बुधवार को यूपी कैबिनेट की बैठक प्रयागराज महाकुंभ में आयोजित की जाएगी. चर्चा है कि इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ और उनकी कैबिनेट संगम में डुबकी लगाएंगे. कैबिनेट बैठक में प्रयागराज से जुड़े कई अहम प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की चर्चा है. इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) में होने वाली कैबिनेट मीटिंग में नए धर्मनगरी बनाने का प्रस्ताव रखने की तैयारी की गई है.
धार्मिक नगर बनाने की योजना
जानकारी के मुताबिक प्रयागराज और वाराणसी समेत 7 जिलों को मिलाकर नये धार्मिक नगरी को बनाने की योजना है. जिसमें चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर और भदोही को शामिल किया गया है. इन सभी को मिलाकर करीब 22 हजार किलोमीटर क्षेत्रफल का एक क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण का गठन किया जाएगा. पूरे क्षेत्र में धार्मिक महत्व को ध्यान में रखते हुए प्लानिंग कर विकास का प्रस्ताव तैयार किया गया है. माना जा रहा है इससे क्षेत्र के धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही साथ क्षेत्र के विकास और रोजगार के रास्ते खुलेंगे. कैबिनेट बैठक में इसको मंजूरी मिल सकती है.
कई और प्रस्ताव भी हो सकते हैं मंजूर
इसके अलावा प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, चित्रकूट और विंध्यधाम को मिलाकर धार्मिक गलियारे का निर्माण करने की भी योजना तैयार की गई है. दरअसल बीते दिनो में इन धार्मिक स्थलों पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हुआ है. इससे इन जिलों के आर्थिक विकास को भी पंख लगे हैं. अयोध्या में रामलला के दर्शन के साथ वाराणसी आने वाले श्रद्धालु बड़ी संख्या में प्रयागराज और चित्रकूट-विंध्याचल भी जाते हैं. इसके अलावा रिंग रोड समेत कई अन्य प्रस्ताव भी मंजूर हो सकते हैं. बता दें कि 2019 में भी महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में योगी कैबिनेट की बैठक आयोजित हुई थी.
Maha Kumbh 2025: जूना अखाड़े से निकाले गए IIT वाले बाबा, पढ़ें इस एक्शन के पीछे की पूरी कहानी