UP News: सीएम योगी को आई गांव की याद, दो दिन बिताएंगे, मिल्कीपुर चुनाव होते ही पौड़ी गढ़वाल होंगे रवाना
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2609101

UP News: सीएम योगी को आई गांव की याद, दो दिन बिताएंगे, मिल्कीपुर चुनाव होते ही पौड़ी गढ़वाल होंगे रवाना

CM Yogi News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिन के दौरे पर उत्तराखंड जाएंगे. वो मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के तुरंत बाद पौड़ी गढ़वाल रवाना होंगे. 

up cm yogi adityanath

UP CM Yogi Uttarakhand Visit: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अगले महीने दो दिन के उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे. वो दिन अपने गांव में अपने परिवार के बीच बिताएंगे. खबरों के मुताबिक, सीएम योगी 6 और 7 फ़रवरी को पारिवारिक शादी में शामिल होंगे.सीएम योगी का गांव पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर के पंचूर में है, जहां वो अपने भतीजे के शादी कार्यक्रम में शामिल होंगे. 

सीएम योगी आदित्यनाथ का वास्तविक नाम अजय सिंह बिष्ट है. वो बीएससी पास हैं. उन्होंने बेहद कम उम्र में घर-बार त्याग दिया था और संन्यास ले लिया था. महंत अवेद्यनाथ के शिष्य बनने के साथ उन्होंने काफी ज्ञानार्जन किया. नाथ संप्रदाय की पीठ गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर के पद पर सीएम योगी विराजमान हैं.

सीएम योगी पांचवें नंबर पर
योगी आदित्यनाथ का जन्म उत्तराखंड में पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर इलाके के पंचूर गांव में हुआ था. पांच जून 1972 को उनका जन्म हुआ. सीएम योगी के पिता वन विभाग में थे. उनका नाम आनंद सिंह बिष्ट था, जिनका कोरोना काल में देहांत हो गया था. सीएम योगी की माता सावित्री देवी हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ 7 भाई-बहन हैं. उनकी तीन बहनें है और वो चार भाई हैं. सीएम योगी अपनी फैमिली में 5वें नंबर पर आते हैं. 

तीन बहनों में कौन-कौन
योगी आदित्यनाथ की तीन बहनों में से एक का नाम शशि पयाल है. वो पौड़ी गढ़वाल में भुवनेश्वरी देवी मंदिर के करीब खान-पान की एक दुकान चलाती हैं. शशि पयाल का कहना है कि उनके भाई मुख्यमंत्री हैं, लेकिन उन्होंने हमेशा से मेहनत और ईमानदारी से परिवार को आगे बढ़ाया है. यही वजह है कि परिवार से राजनीति में और कोई नहीं आया. 

योगी आदित्यनाथ के तीन भाई
योगी आदित्यनाथ के बड़े भाई मानवेंद्र मोहन एक कॉलेज में सरकारी पद पर हैं. मानवेंद्र के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ आते हैं. उसके बाद दो छोटे भाई शैलेंद्र मोहन और महेंद्र मोहन आते हैं. शैलेंद्र सेना में भारत-चीन सीमा पर सूबेदार पद पर हैं. महेंद्र मोहन भी एक स्कूल में काम करते हैं.

और पढ़ें

CM Yogi Birthday: सीएम योगी सात भाई-बहन, पौड़ी गढ़वाल में कौन संभालता है घर, मुख्यमंत्री कितने नंबर पर?

सीएम योगी दिल्ली विधानसभा चुनाव में करेंगे 14 रैलियां, शाहदरा-द्वारका से पटपड़गंज तक ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार, देखें लिस्ट

Trending news