Bahraich Wolf Attacks: बहराइच में खौफ खत्‍म!, मारा गया आतंक मचाने वाला आदमखोर छठां भेड़‍िया
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2461206

Bahraich Wolf Attacks: बहराइच में खौफ खत्‍म!, मारा गया आतंक मचाने वाला आदमखोर छठां भेड़‍िया

Bahraich News: बहराइच में आदमखोर भेड़‍िये को ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला है. मारे गए भेड़‍िये का पोस्‍टमार्टम तीन डॉक्‍टरों की टीम करेगी. 

सांकेतिक तस्‍वीर

Bahraich News: बहराइच में आदमखोर भेड़‍िये को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. महसी के तमाचपुर गांव में बकरी का शिकार करने पहुंचे आदमखोर भेड़‍िये को ग्रामीणों ने घेर लिया. इसके बाद लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने भेड़‍िये की बॉडी को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया गया कि यह छठां भेड़‍िया हो सकता है. इससे पहले वन विभाग की टीम ने 5 भेड़‍ियों को पकड़ चुकी है. पिछले कुछ दिनों से भेड़‍िये के हमले की घटना नहीं आ रही है. 

बकरी का शिकार करने आया था भेड़‍िया 
बहराइच के महसी क्षेत्र में पिछले तीन महीने से आदमखोर भेड़‍िये का आतंक देखने को मिला था. 6 सदस्यों के झुंड ने अब तक 10 लोगों का अपना निवाला बना चुके थे. आदमखोर भेड़‍िये ग्रामीणों पर हमला कर जंगल की ओर भाग जाते थे. भेड़‍ियों के हमले की घटनाएं बढ़ीं तो वन विभाग की टीम ने सर्च अभियान शुरू किया. ड्रोन से लिए गए वीडियो में 6 भेड़‍ियों के होने की पुष्टि हुई. वन विभाग की टीम ने 5 भेड़‍ियों को पकड़ लिया था. छठां भेड़‍िया महसी में आतंक का पर्याय बन गया था. बीती रात छठां भेड़‍िया आबादी वाले तमाचपुर गांव पहुंच गया. 

लखीमपुर खीरी में तेंदुए के हमले से घायल युवक 
तमाचपुर में बकरी का शिकार करने पहुंचे छठे आदमखोर भेड़ियों को गांव वालों ने घेर लिया. इसके बाद लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला. वहीं, डीएफओ ने कहा कि खतरा अभी टला नहीं है, क्योंकि मारा गया भेड़िया वही छठा भेड़िया है ये पक्का नहीं है. DFO अजीत सिंह ने कहा कि जांच की जा रही है. महसी क्षेत्र के आसपास के इलाकों में और भेड़िये हो सकते हैं, इसको देखते हुए वन विभाग की टीम एक माह तक लगातार महसी इलाके में निगरानी करेगी. मारे गए भेड़िये का पोस्टमार्टम तीन डॉक्टरों के पैनल की निगरानी में किया जाएगा. बता दें कि आदमखोर भेड़‍ियों के बाद अब बहराइच में तेंदुए के हमले की घटनाएं भी सामने आईं. पिछले दिनों वन विभाग की टीम ने एक तेंदुए को पकड़ा था. तेंदुए के हमले से कई मासूम घायल हो गए. लखीमपुर खीरी में भी तेंदुए के हमले की खबरें आईं. शारदा नगर रेंज में इंदिरा मनोरंजन पार्क परिसर में तेंदुए ने एक युवक पर हमला बोल उसे घायल कर दिया. वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने में जुटी है. 

 

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Bahraich News in Hindi  हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

यह भी पढ़ें : Bahraich News: पहले दबोचा फिर जंगल में खींच ले गया, बहराइच में तेंदुए ने किसान की हत्या की

यह भी पढ़ें : Bahraich News: बहराइच में खूंखार भेड़ियों के बाद तेंदुए की दहशत, CCTV में कैद हुआ तेंदुआ

Trending news