UP LIVE News: उत्तर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 26 september 2023: उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का पल-पल का अपडेट सबसे पहले देखें ज़ी यूपी-उत्तराखंड पर....
Trending Photos
Uttar Pradesh Live News 26 september 2023: उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News), रोजगार (Job) और क्राइम (Crime News) की खबरों और हर छोटी-बड़ी हलचल पर नजर बनाए रखने के लिए पढ़ते रहिए ज़ी यूपी-उत्तराखंड. यहां आपको प्रदेश से जुड़ी हर खबर का पल-पल अपडेट मिलता रहेगा.
डॉ0 बी.के ओझा बने CMS
डॉ बी.के ओझा लखनऊ किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के सीएमएस बने. डॉ0 ओझा वर्तमान में न्यूरो सर्जरी विभाग के अध्यक्ष भी हैं. इसके पहले डॉक्टर एसएन शंखवार थे. केजीएमयू के सीएमएस डॉ शंखवार के प्रमोशन के बाद सीएमएस का पद खाली था. केजीएमयू की कुलपति सोनिया नित्यानंद ने जारी किया आदेश. केजीएमयू में बड़ी जिम्मेदारी संभालेंगे डाक्टर बीके ओझा.
कौशांबी: खेत में युवक की लाश मिलने से सनसनी
कौशांबी में युवक की धारदार हथियार से मारकर हत्या की आशंका. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. जांच में जुटी पुलिस. पुलिस आसपास के लोगों से की पूछताछ. सैनी कोत
बीजेपी नेती शाहनवाद हुसैन का पड़ा दिल का दौरा
BJP नेता शाहनवाज हुसैन को दिल दौरा पड़ा. मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती. आज शाम 4.30 बजे उनको लीलावती अस्पताल में लाया गया था. ECG के दौरान हार्ट अटैक आया है. ICU में एडमिट किया गया है. हालत फिलहाल ठीक हैं.
Ram Mandir: लोकसभा चुनाव पर रहेगी नजर
राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को हो रहा है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा तमाम केंद्रीय मंत्री, सीएम योगी आदित्यनाथ और यूपी में बीजेपी का पूरा लाव लश्कर अयोध्या में होगा. बीजेपी लोकसभा चुनाव 2024 के पहले मंदिर निर्माण का श्रेय लेने के साथ अपनी हिन्दुत्ववादी छवि को और मजबूत करने की कोशिश करेगी.
Ram Mandir: लोकसभा चुनाव पर रहेगी नजर
राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को हो रहा है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा तमाम केंद्रीय मंत्री, सीएम योगी आदित्यनाथ और यूपी में बीजेपी का पूरा लाव लश्कर अयोध्या में होगा. बीजेपी लोकसभा चुनाव 2024 के पहले मंदिर निर्माण का श्रेय लेने के साथ अपनी हिन्दुत्ववादी छवि को और मजबूत करने की कोशिश करेगी.
Rahul Gandhi may visit to Ayodhya: अयोध्या का राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी से भी कनेक्शन
अयोध्या के राम मंदिर का ताल्लुक राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी से भी है. राजीव गांधी की सरकार के दौरान ही श्रीरामजन्मभूमि परिसर का ताला खुलवाया गया था. इसको लेकर कांग्रेस श्रेय भले ही न लेती हो मगर कांग्रेस नेतृत्व को ये बखूबी अंदाजा है कि हिन्दुत्व विरोधी छवि से वो कभी उत्तर प्रदेश में पार नहीं पा पाएगी.
Rahul Gandhi to Ramlala Ayodhya: राहुल गांधी क्या यूपी में सॉफ्ट हिन्दुत्व की राह पर
जानकारों का यह भी कहना है कि राहुल गांधी सॉफ्ट हिन्दुत्व की राह पर चलते हुए अयोध्या के रामलला दर्शन को आ सकते हैं. अयोध्या राम मंदिर निर्माण को लेकर बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खाते में सारा श्रेय जा रहा है. लेकिन कांग्रेस की कोशिश होगी कि कम से कम वो विरोध में खड़ी न दिखाई दे. ऐसे में राहुल गांधी कांग्रेस की हिन्दुत्व विरोधी छवि को दूर करते हुए ऐसा कर सकते हैं.
Rahul Gandhi in Ayodhya: राहुल गांधी की फिर यूपी में होगी एंट्री
अगर राहुल गांधी अयोध्या में रामलला के दर्शन करने आते हैं तो यूपी में उनकी लंबे समय बाद एंट्री होगी. अमेठी में लोकसभा चुनाव हार के बाद यूपी में राहुल गांधी की सक्रियता बेहद कम रही है. यूपी विधानसभाचुनाव के दौरान भी उन्होंने न के बराबर चुनाव प्रचार किया.बहन प्रियंका गांधी ही इस दौरान कमान संभाले रहीं.
रामलला के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने दी प्रतिक्रिया
रामलला के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने कहा कि रामलला का भव्य मंदिर बन रहा है, यहां प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी चल रही है.पक्ष विपक्ष का कोई भी व्यक्ति आ सकता है. सत्येंद्र दास ने कहा कि कुछ लोग उनसे मिले हैं. सत्येंद्र दास ने कहा कि राहुल गांधी के आने की बात हुई है. वो आते हैं तो उनका स्वागत है.
रामलला का दर्शन करने अयोध्या आ सकते हैं राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी अयोध्या में राम मंदिर का दर्शन करने आ सकते हैं. सूत्रों के हवाले से ये खबर आई है. कहा जा रहा है कि अयोध्या में रामलला के दर्शन को लेकर पुजारियों से कांग्रेस के नेता मिले हैं. हालांकि इसकी कोई तारीख सामने नहीं आई है.
Budaun News: बदायूं में जनरेटर ऑपरेटर की मौत
जनरेटर ऑपरेटर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत. भागवत कथा में जनरेटर सेट पर संदिग्ध अवस्था में मिला था युवक का शव. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पूरा मामला सहसवान कोतवाली क्षेत्र के आशेनगला गांव का है.
आशीष मिश्रा की यूपी में एंट्री बैन
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आरोपी केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को दी गई अंतरिम ज़मानत की शर्तो में SC ने बदलाव किया है. सुप्रीम कोर्ट ने आशीष मिश्रा बीमार मां की देखभाल और बेटी का इलाज कराने के लिए दिल्ली आने की इजाजत दी है.
Hardoi News: गणेश विसर्जन के दौरान छेड़छाड़ का केस
हरदोई में गणेश विसर्जन से वापस लौट रही युवती के साथ युवक ने की छेड़छाड़. आरोपी युवक को लोगों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले. छेड़छाड़ से आहत युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी करने का किया प्रयास.
जौनपुर में बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर ए के सिंह के ऊपर 10 हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगा है. नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के सिपाह फीडर का है ये पूरा मामला. महिला ने जिला अधिकारी से इसकी शिकायत की है.
Lucknow News: शिक्षक अभ्यर्थियों ने मंत्री का आवास घेरा
शिक्षक अभ्यर्थियों ने मंगलवार को बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आवास का घेराव किया. अभ्यर्थियों को हिरासत में लेकर ईको गार्डन भेजा गया. बीते 11 माह से नियुक्ति नहीं मिलने पर आवास को घेरा गया.अभ्यर्थी लगातार धरना-प्रदर्शन कर नियुक्ति की मांग कर रहे हैं.
Lucknow News: शिक्षक अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री का आवास घेरा
लखनऊ में शिक्षक अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आवास को घेरा. अभ्यर्थियों को हिरासत में लेकर ईको गार्डन भेजा गया. बीते 11 माह से नियुक्ति नहीं मिलने पर आवास घेरा. लगातार धरना-प्रदर्शन कर नियुक्ति की कर रहे हैं मांग.
UP LIVE News: पांच बच्चे घायल
कौशांबी: घर का बारजा गिरने से पांच बच्चे घायल हो गए. ग्रामीणों ने घायल बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती. एक बच्चे की हालत नाजुक. प्रयागराज किया गया रेफर. कोखराज थाना क्षेत्र के परसरा गांव की घटना है.
Deoria News: दो थानेदार सस्पेंड
देवरिया में पुलिस अधीक्षक ने बड़ी कार्यवाही की है.दो थानेदारों को सस्पेंड किया गया है. भलुअनी थाना,और बनकटा थानेदारों पर गिरी गाज. कार्य की लापरवाही में किए गए सस्पेंड.
Deoria News: दो थानेदार सस्पेंड
देवरिया में पुलिस अधीक्षक ने बड़ी कार्यवाही की है.दो थानेदारों को सस्पेंड किया गया है. भलुअनी थाना,और बनकटा थानेदारों पर गिरी गाज. कार्य की लापरवाही में किए गए सस्पेंड.
Mathura News: मथुरा--19 फर्जी शिक्षकों पर रिपोर्ट दर्ज, शिक्षा विभाग में हड़कंप
मथुरा जनपद में 19 फर्जी शिक्षकों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की गई है. शैक्षिक अभिलेख संदिग्ध पाए जाने पर कार्यवाही हुई. 15 हज़ार भर्ती के शिक्षकों पर हुई सात साल बाद एफ़आईआर. वर्ष 2016 में तत्कालीन बीएसए ने दिए थे एफ़आईआर कराकर इनकी सेवा समाप्ति के आदेश. अब तक न सेवा समाप्त हुई न हो पाई थी Fir. एफ़आईआर की कार्यवाही से शिक्षकों में खलबली. 2015 में हुई थी इन शिक्षकों की भर्ती. आठ साल से विभाग में कार्यरत हैं संदिग्ध शिक्षक.उच्च न्यायालय के दखल के बाद विभाग को करानी पड़ी एफ़आईआर. बिना बेतन के काम कर रहे थे सभी 19 आरोपी. शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से दी जा रही थी अब तक राहत.
Lucknow News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सौप रहे हैं युवाओं को रोजगार
लखनऊ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से देगे युवाओ को नियुक्ति पत्र. पीएम मोदी आज वर्चुअल जुड़कर दे रहे युवाओं को नियुक्ति पत्र.
UP LIVE News: मथुरा-वृंदावन बाँके बिहारी मंदिर कॉरिडोर मामला
हाईकोर्ट में आज होगी मामले पर सुनवाई. पिछली सुनवाई पर न्यायालय ने आपसी सुलह वार्ता का प्रशासन को दिया था निर्देश. मधु मंगल दास ने कॉरिडोर याचिका दायर कर किया है विरोध. अनंत शर्मा ने बाँके बिहारी कॉरिडोर के पक्ष में दायर की है याचिका. हाईकोर्ट मामले में आज करेगा सुनवाई.
Ayodhya News: Ram Mandir निर्माण की नई तस्वीरें जारी, प्रथम तल की सुंदरता दिखी अद्भुत
Ayodhya News: Ram Mandir निर्माण की नई तस्वीरें जारी, प्रथम तल की सुंदरता दिखी अद्भुत#Ayodhya #RamMandir
More Updates : https://t.co/iIxwMqdKsz
Must Read : https://t.co/S1BksVhawB
— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) September 26, 2023
UP LIVE News: ज्ञानवापी केस में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
मुस्लिम पक्ष की याचिका पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
हिंदू पक्ष की नियमित पूजा का मांग के खिलाफ सुनवाई
ज्ञानवापी केस में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
मुस्लिम पक्ष की याचिका पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
हिंदू पक्ष की नियमित पूजा का मांग के खिलाफ सुनवाई #Gyanvapi #KashiVishwanath @shukladeepali15 pic.twitter.com/Tj6mJT8evk— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) September 26, 2023
UP News Live: अमेठी में हुआ भीषण सड़क हादसा
ट्रक और ट्रेलर की आमने सामने जोरदार टक्कर हुई. टक्कर में दो ड्राइवरों समेत तीन की मौत हो गई. पुलिस ने तीनों शवों को कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी से निकलवाया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा.
जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के अयोध्या मार्ग स्थित थौरी गांव के पास हुआ हादसा.
UP LIVE News: बाहुबली विजय मिश्र की कोर्ट में होगी पेशी
भदोही -बाहुबली विजय मिश्र की आज कोर्ट में पेशी होगी. दो मामलो में विजय मिश्र को एमपी एमएलए कोर्ट में किया जायेगा पेश. गायिका से रेप व रिश्तेदार की संपत्ति हड़पने के मामले में होगी पेशी. कोर्ट में सुरक्षा के रहेंगे कड़े बंदोबस्त.
UP LIVE News: वर्क ने की मुज्जफर नगर थप्पड़ कांड मामले में सुप्रीम कोर्ट की तारीफ
संभल में सपा सांसद शफीकुर्र रहमान वर्क ने मुज्जफर नगर थप्पड़ कांड मामले में सुप्रीम कोर्ट के तारीफ करते हुए कहा ,पीड़ित बच्चे के साथ इंसाफ के लिए सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों से समाज में अच्छा पैगाम जाएगा. सुप्रीम कोर्ट के एक्शन से सामाजिक माहौल पर अच्छा असर पड़ेगा. सुप्रीम कोर्ट ने भी माना ,कि बच्चे के साथ इंसानियत का सुलूक नही हुआ. स्कूल तहजीब और तालीम की जगह है , शिक्षक को सभी स्टूडेंट के साथ औलाद की तरह वर्ताव करना चाहिए.
Ayodhya News: किसान की हत्या
अयोध्या में बुजुर्ग किसान की धारदार हथियार व डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है. खेत में लहू लुहान मिला किसान. देर शाम नित्य क्रिया के लिए निकला था बुजुर्ग किसान. इलाज के लिए जाते समय रास्ते में हुई मौत. गांव के ही एक व्यक्ति पर दर्ज हुआ हत्या का मुकदमा, हत्यारा फरार है. पुलिस कर रही तलाश. पुरानी रंजिश में हत्या की आशंका है. थाना तारुन के केशरुवा बुजुर्ग गांव का मामला.
Baghpat News: महिला और बच्चे की हुई मौत
दो महिला और एक बच्चे को ट्रक ने रौंदा एक महिला और बच्चे की हुई मौत. दूसरी महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में किया गया भर्ती. मजदूरी करने के लिए हरियाणा गई थी दोनों महिला. हरियाणा और बागपत सीमा स्थित यमुना पुल के पास हुआ हादसा.
Lucknow News: नगर निगम आज भी लगाएगा कैंप
बकाया गृहकर वसूली को लेकर नगर निगम आज भी कैंप लगाएगा. बाबू बनारसी दास वार्ड में सामुदायिक केंद्र पुराना किला, सरोजिनी नगर द्वितीय वार्ड में नारायणपुरी में कैंप , इब्राहिमपुर प्रथम वार्ड के सामुदायिक केंद्र ,शकूरपुर और राजा बिजली पासी वार्ड की ओमेक्स सिटी में भी लगेगा शिविर. सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक टैक्स आपत्तियों का भी होगा संशोधन.
UP LIVE News:अयोध्या-महज 50 रुपये में करेंगे मठ मंदिरों का दर्शन
रामनगरी अयोध्या आने वाले पर्यटकों को अब महज 50 रुपये में करेंगे मठ मंदिरों का दर्शन. रामपथ, भक्ति पथ और जन्मभूमि पथ पर दौड़ेगा प्रदूषण रहित इलेक्ट्रिक वाहन. इलेक्ट्रिक वाहन की पहली खेप पहुंची अयोध्या. अयोध्या में आज जिलाधिकारी करेंगे वाहनों का लोकार्पण.
Bijnor News: रिश्वत लेते लेखपाल रंगे हाथ हुआ गिरफ्तार
बिजनौर में लेखपाल रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ है. ज़मीन का दाखिल खारिज के नाम पर ली बीस हज़ार की रिश्वत. भ्रष्टाचार निवारण संस्था मुरादाबाद टीम ने की लेखपाल की गिरफ्तारी. लेखपाल जगपाल हुआ बेनकाब नगीना में था तैनात.
लंदन पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी लंदन पहुंचे. वहां पर प्रवासी भारतीयों ने उनका भव्य स्वागत किया. धामी बड़े उद्योग घरानों के साथ बैठकर करेंगे. सीएम धामी ने ट्वीट कर तस्वीरें साझा की.
लंदन एयरपोर्ट पहुंचने पर प्रवासी भारतीयों और विशेष रूप से उत्तराखण्ड मूल के लोगों ने देवभूमि उत्तराखण्ड के पारंपरिक वाद्य यंत्रों के वादन के साथ स्वागत एवं अभिनंदन किया। आप सभी का हृदयतल से कोटिशः आभार !
लंदन एयरपोर्ट पहुंचने पर प्रवासी भारतीयों और विशेष रूप से उत्तराखण्ड मूल के लोगों ने देवभूमि उत्तराखण्ड के पारंपरिक वाद्य यंत्रों के वादन के साथ स्वागत एवं अभिनंदन किया।
आप सभी का हृदयतल से कोटिशः आभार ! pic.twitter.com/KWxAon8P1t
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) September 25, 2023
UP LIVE News: राम मंदिर निर्माण की कुछ अहम तस्वीर जारी
अयोध्या- राम मंदिर निर्माण की कुछ अहम तस्वीर ट्रस्ट ने जारी की हैं. मंदिर के प्रथम तक के निर्माण की हैं ताजा तस्वीर. भव्य राम मंदिर में प्रथम तल पर बन रिष नृत्य मंडप का गुम्बद, प्रथम तल पर जाने के लिए सीढियाँ भी बनकर तैयार. भूतल पर बने गर्भगृह के बगल बनाई गई प्रथम तक कि सीढ़ी.श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अपने एक्स हैंडल से जारी की है नवीनतम फ़ोटो
UP LIVE News: ज्ञानवापी मामले में SC में सुनवाई
आज ज्ञानवापी मामले में SC में मुस्लिम पक्ष की याचिका पर सुनवाई होगी. ।इलाहाबाद HC ने परिसर में मौजूद श्रृंगार गौरी/देवताओं की मूर्तियों की नियमित पूजा अर्चना के अधिकार की मांग वाली हिंदू पक्ष की याचिका को
सुनवाई लायक माना था. इसके खिलाफ मस्जिद कमेटी ने SC का रुख किया है.
UP LIVE News: सीएम योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर दौरा
मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के अत्याधुनिक प्रशासनिक भवन का लोकार्पण करेंगे सीएम योगी. सुबह 11:30 बजे प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर में कार्यक्रम है. इस मौके पर गोरखपुर सांसद रवि किशन भी मौजूद रहेंगे. 12 करोड़ की लागत से मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में निर्मित अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित नए प्रशासनिक भवन का लोकार्पण करेंगें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.