Uttar Pradesh Lok Sabha Result 2024 : लोकसभा 2024 के चुनाव में मोदी सरकार के कई मंत्री चुनाव मैदान में उतरे थे. इसमें राजनाथ सिंह, संजीव बालिया, अनुप्रिया पटेल और महेंद्र नाथ पांडेय जैसे दिग्गज शामिल हैं.
Trending Photos
तो यूपी में 29 सीटों पर सिमट जाती बीजेपी! इन 4 सीटों पर पलटते-पलटते बचा पासा
Modi ministers in Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव की मतगणना पूरी हो गई है. यूपी में चुनाव लड़ रहे मोदी के पांच केंद्रीय मंत्रियों को झटका लगा है. मोदी कैबिनेट के पांचों मंत्री चुनाव हार गए हैं. अमेठी से स्मृति ईरानी हार गईं. मोहनलालगंज से बीजेपी प्रत्याशी कौशल किशोर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी आरके चौधरी से चुनाव हार गए हैं.
स्मृति ईरानी हारीं
वहीं, मुजफ्फरनगर से चुनाव लड़ रहे केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान हार गए. सपा के हरेंद्र मलिक ने संजीव बालियान को चुनाव हरा दिया है. अमेठी से स्मृति ईरानी को भारी मतों से हार का सामना करना पड़ा है. स्मृति ईरानी अपने बूथ से ही हार गईं. हालांकि, हार के बाद स्मृति ईरानी ने अमेठी की जनता को धन्यवाद दिया है साथ ही जीते प्रत्याशी को बधाई दी है. स्मृति ईरानी को कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा ने हरा दिया है. पिछली बार राहुल गांधी को 50 हजार से ज्यादा वोटों से हराकर संसद पहुंची थीं. लेकिन इस बार कांग्रेस के संगठन के नेता किशोरी लाल शर्मा ने उन्हें शिकस्त दे दी है.
राजनाथ सिंह आगे
लखनऊ में राजनाथ सिंह डेढ़ लाख वोटों से चुनाव जीत गए हैं. वो लगातार यहां से लोकसभा चुनाव जीतते आ रहे हैं. राजनाथ सिंह को शिया समुदाय का भी समर्थन मिलता आया है.
अजय मिश्रा टेनी हारे
लखीमपुर खीरी से अजय मिश्र टेनी भी झटका लगा है. सपा के उत्कर्ष वर्मा ने अजय मिश्रा टेनी को हरा दिया है. मीरजापुर से अनुप्रिया पटेल मामूली 870 वोटों से आगे हैं.
महेंद्र नाथ पांडेय
चंदौली लोकसभा सीट से महेंद्र नाथ पांडेय लोकसभा चुनाव हार गए. वो लगातार तीसरी बार यहां से सांसदी का चुनाव लड़ रहे थे. उन्हें सपा के बीरेंद्र सिंह ने 21565 वोटों से हराया.
मुजफ्फरनगर से संजीव बालियान हारे
मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से संजीव बालियान चुनाव हार गए. उन्हें सपा के हरेंद्र मलिक ने 24,672 वोटों से हराया. यहां संगीत सोम और संजीव बालियान के बीच मतभेद भी भाजपा पर भारी पड़े.
कौशल किशोर मोहनलालगंज से हारे
लखनऊ से सटी मोहनलालगंज लोकसभा सीट भी भाजपा हार गई. यहां से सांसद कौशल किशोर 70292 वोटों से सपा प्रत्याशी आरके चौधरी से हार गए.
आएगा तो मोदी ही लेकिन... अबकी बार 400 पार का नारा दे रहे PM Modi 300 पर अटक गए
तो यूपी में 29 सीटों पर सिमट जाती बीजेपी! इन 4 सीटों पर पलटते-पलटते बचा पासा