Swami Prasad Maurya News: नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के जूता मारने के बाद अपनी वीडियो होतम सिंह ने वायरल कर दी थी. जिसमें कहा था कि जूता और स्याही फेंकने वालों की जो जीभ या टांग काटेगा उसे 11 लाख रुपये इनाम में मिलेगा.
Trending Photos
Lok sabha chunav 2024 News In Hindi, आगरा: राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से प्रत्याशी होतम सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है. धारा 500 504 506 295 ए 295 67 आईटी एक्ट के तहत होतम सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है. नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के जूता मारने के बाद होतम सिंह ने अपनी वीडियो वायरल कर दी थी. इस दौरान कहा था कि जूता और स्याही फेंकने वालों की जो जीभ काटेगा या टांग काटेगा उसे 11 लाख रुपये का इनाम मिलेगा.
अखिल भारत हिंदू सभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट ने समर्थनों के साथ थाना सदर पर मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर देने के बाद प्रदर्शन किया था. कई दिन बीत जाने के बाद पुलिस ने मुकदमा गंभीर धाराओं में दर्ज किया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर संजय जाट को एफआईआर की कॉपी घर मुहिया कराई. आगरा में लोकसभा चुनाव के दौरान नेता स्वामी प्रसाद मौर्य एक जनसभा को संबोधित करने के लिए आगरा आए थे.
हाथ काटकर लाने वाले को इनाम
होतम सिंह की शिकायत चुनाव आयोग व पुलिस से की गई थी. दरअसल, वायरल वीडियो में होतम सिंह का एक वीडियो प्रसारित किया गया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य पर जिसमें वह जूता फेंकने वाले के बारे में कहते दिखे कि जूता फेंकने वाले के हाथ काटकर लाने वाले को 11 लाख रुपये इनाम के रूप में देने की बात कह रहे थे.
जान का खतरा
संजय जाट ने भी हाल ही में सोमवार को होतम सिंह के खिलाफ सदर थाना में केस दर्ज करवाई थी. संजय जाट ने भी अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं. जिसमें खुद के और उनके परिवार के जान को खतरा बताया था और कार्रवाई किए जाने की मांग भी की थी. संजय जाट ने ये तक कहा था कि तीन दिन के अंदर अगर कार्रवाई नहीं हुई तो महासभा के द्वारा उग्र प्रदर्शन होगा. हालांकि देखने वाली बात है कि अब फिर से होतम सिंह के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया गया है.