69000 Shikshak Bharti: 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में प्रभावित छात्रों के भविष्य पर फैसला आज, सुप्रीम कोर्ट पर टिकी निगाहें
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2473078

69000 Shikshak Bharti: 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में प्रभावित छात्रों के भविष्य पर फैसला आज, सुप्रीम कोर्ट पर टिकी निगाहें

UP 69000 Teacher Recruitment Case: आज यानी मंगलवार 15 अक्तूबर को सुप्रीम कोर्ट में 69000 शिक्षक भर्ती मामले में सुनवाई होनी है. जिसे लेकर चयनित व अन्य अभ्यर्थियों की निगाह सीधे सुप्रीम कोर्ट पर हैं.

Supreme Court

लखनऊ: 69000 शिक्षक भर्ती मामले में आज यानी मंगलवार 15 अक्तूबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. जिसे लेकर चयनित और अन्य अभ्यर्थियों की निगाह सीधे सुप्रीम कोर्ट पर टिकी हैं. इसके अलावा दोनों पक्ष के लोग सुनवाई के लिए काफी समय से दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. इस चर्चित केस में एक बार नौ सितंबर को अब तक सुनवाई हुई है. वहीं, दूसरी ओर 23 सितंबर को होने वाली सुनवाई को बहुत जरूरी कारणों से नहीं हो पाई थी. 

पुरानी सभी सूची को निरस्त किए 
23 सितंबर को नहीं सुनवाई होने से अभ्यर्थियों व चयनितों के साथ ही बेसिक शिक्षा विभाग अब आज होने वाली सुनवाई पर निगाहें गड़ाए हुए हैं. 69000 शिक्षक भर्ती को लेकर बहुत समय से युवाओं द्वारा आंदोलन किया जा रहा है. इसके अलावा कोर्ट में भी इसकी लड़ाई भी जारी है. इसी क्रम में इलाहाबाद हाईकोर्ट की डबल बेंच ने मामले में पुरानी सभी सूची को निरस्त कर दिया और आरक्षण के नियमानुसार एक नई सूची तैयार करने के निर्देश दिए थे. 

कैविएट दाखिल किया था
इसके बाद आरक्षित व चयनित दोनों अभ्यर्थियों ने अपनी मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन भी किया और लगातार विरोध प्रदर्शन किया था. वहीं, चुने गए अभ्यर्थी इस केस को सुप्रीम कोर्ट ले गए. वहीं, दूसरी ओर आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने भी केस में कैविएट दाखिल कर दिया था.

और पढ़ें- Lucknow News: प्रधानमंत्री आवास योजना की लॉटरी का इंतजार खत्म, 9000 आवेदकों को जल्द मिलेगा अपना घर 

और पढ़ें- UP News: थूकने वाले जिहादियों को जेल, यूपी में खाने-पीने के सामान को लेकर आज कानून आएगा

Trending news