CM Yogi News In Hindi: सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम पर मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में धमकी भरा मैसेज भेजा गया जिसमें 10 दिन में सीएम को इस्तीफा देने के लिए कहा गया है.
Trending Photos
CM Yogi Adityanath Death Threat: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम पर मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में धमकी मिली है. मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल सेल को अज्ञात नंबर से यह धमकी भरा संदेश आया है. धमकी में कहा गया कि अगर योगी ने 10 दिन में इस्तीफा नहीं दिया तो हम उन्हें बाबा सिद्दीकी की तरह मार डालेंगे. शनिवार की शाम को मिले इस धमकी भरे मैसेज से सुरक्षा व्यवस्था अलर्ट पर है.
धमकी देने के आरोप में महिला हिरासत में
सीएम योगी आदित्यनाथ को धमकी देने के मामले में एक महिला को पुलिस ने हिरासत में लिया है. सीएम योगी को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुंबई पुलिस ने 24 वर्षीय एक महिला को हिरासत में लिया जिसका नाम फातिमा खान बताया जा रहा है और वह काफी पढ़ी- लिखी है. हालांकि पुलिस सूत्रों के अनुसार, मानसिक रूप से अस्थिर बताई जा रही है. मुंबई पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही थी और मैसेज भेजने वाले को भी तलाश भी कर रही थी.
यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने इस बारे में क्या कहा?
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम पर मिली धमकी को लेकर ZEE NEWS से फोन पर बातचीत में यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा-इसके पीछे शरारती तत्व हो सकते है.
यूपी पुलिस भी मामले की जांच में जुटी
जानकारी के मुताबिक, ये धमकी शनिवार की शाम को मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को मिली है जिसके बाद सीएम योगी की सुरक्षा व्यवस्था को अलर्ट पर कर दिया गया. एक ओर तो मुंबई पुलिस इस कॉल की जांच में लगी है तो वहीं दूसरी ओर पता लगाया जा रहा है कि मैसेज किसने भेजा है. फिलहाल, यूपी पुलिस को इस संबंध में डिटेल भेजी गई है. मुंबई पुलिस से इनपुट मिलने के बाद अब यूपी पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है.
सीएम योगी को कई बार मिल चुकी हैं धमकी
सीएम योगी को इस साल कई बार जान से मारने की धमकी मिली और इसके लिए यूपी पुलिस ने अलग-अलग जगहों से धमकी देने वालों को गिरफ्तार भी किया था. किसी ने डायल 112 पर कॉल कर तो किसी ने फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से धमकी दी. इसी साल 23 अप्रैल को डायल 112 पर एक शख्स ने मैसेज कर धमकी जेते हुए लिखा "सीएम योगी को मार दूंगा जल्द ही." हालांति आरोपी को जल्दी ही गिरफ्तार किया गया. एक शख्स ने ट्विटर पर धमकी दी जिसे मुंबई से गिरफ्तार कर लिया गया. फेसबुक पर धमकी देने वाले तो बिहार के फुलवारी शरीफ से गिरफ्तार कर पुलिस उसे घसीटते हुए यूपी ले आई.
गोलियों से भूनकर बाबा सिद्दीकी की हत्या
बता दें कि विजयादशमी के दिन एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने उनकी हत्या की जिम्मेदारी ली थी.
सीएम योगी की सुरक्षा
आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ को ज़ेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई है जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के कमांडो सुरक्षा में तैनात किए जाते हैं और इन कमांडो के पास आतंकियों का सामना करने के लिए आधुनिक हथियार भी होते हैं. यूपी पुलिस के जवान भी 24 घंटे योगी की सुरक्षा में तैनात रहते हैं. इन कोबरा कमांडो के पास बहुत ज्यादा हाई टेक हथियार CZ Sub Machine Gun Scarpion भी हैं. वहीं, सीएम के सुरक्षा घेरे में ड्रोन, बॉडीवॉर्न कैमरा भी शामिल है. बुलेट प्रूफ गाड़ी में सीएम योगी हैं. 15 गाड़ियों की फ्लीट में उनकी गाड़ी रन करती है.
आतंकी संगठन
आपको बता दें कि यूपी के अलग-अलग जिलों से साल 2023 तक आतंकी संगठनों के 28 स्लीपर मॉड्यूल्स के साथ ही सौ से अधिक देश विरोधी संगठनों के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया, आतंकी संगठन इसी के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ को निशाने पर लिए हुए हैं. इनसे मोर्चा लेने के लिए हालांकि यूपी की सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं.
और पढ़ें- Lucknow News: बम की धमकी के बाद इंडिगो फ्लाइट की लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग, जांच हुई तो पता चला...
और पढ़ें- Lucknow News: लखनऊ पुलिस में बड़ी कार्यवाई, पूर्वी डीसीपी ने 11 पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर