Hardoi News: हरदोई में पेड़ों की नीलामी का विवाद सीएम योगी तक पहुंचा, ठेकेदारों से मिलीभगत के आरोप
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2526854

Hardoi News: हरदोई में पेड़ों की नीलामी का विवाद सीएम योगी तक पहुंचा, ठेकेदारों से मिलीभगत के आरोप

Hardoi News: हरदोई में खड़े पेड़ों की नीलामी को लेकर विवाद ने तूल पकड़ लिया है और मामला मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंच गया है. वन निगम अधिकारियों पर नियमों की अनदेखी और ठेकेदारों से मिलीभगत के आरोप लगाए गए हैं. पारदर्शिता की कमी और नियमों के उल्लंघन से सरकारी राजस्व और पर्यावरण को नुकसान पहुंचने की आशंका है.

(प्रतीकात्मक फोटो)

Hardoi News: हरदोई जिले में खड़े पेड़ों की नीलामी को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. यह मामला मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंच गया है, जहां वन निगम अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि नियमों को ताक पर रखकर नीलामी की गई और ठेकेदारों से मिलीभगत के जरिए मनमानी प्रक्रिया अपनाई गई.

विज्ञापन में नियमों की अनदेखी  
हरदोई के बेनीगंज क्षेत्र में खड़े पेड़ों की नीलामी का विज्ञापन केवल दो मंडलों के अखबारों में प्रकाशित किया गया. जबकि नियमानुसार नीलामी का विज्ञापन पूरे प्रदेश में जारी किया जाना चाहिए था. इतना ही नहीं, विज्ञापन में जानकारी को वेबसाइट पर उपलब्ध कराने की बात कही गई, लेकिन वेबसाइट पर भी विस्तृत जानकारी नहीं दी गई. 

ठेकेदारों से मिलीभगत का आरोप  
शिकायतकर्ता ने वन निगम अधिकारियों पर ठेकेदारों से मिलीभगत का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि मनमाने ढंग से पेड़ों की नीलामी कर सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचाया गया. साथ ही, यह भी आरोप है कि नीलामी में पारदर्शिता और कानूनी प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया गया.  

मुख्यमंत्री और वन मंत्री तक पहुंचा मामला  
मामले की गंभीरता को देखते हुए शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री कार्यालय, वन मंत्री, और अन्य उच्चाधिकारियों को इसकी शिकायत की है. शिकायत में मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की गई है. उनका कहना है कि इस नीलामी प्रक्रिया की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए ताकि दोषियों पर कार्रवाई की जा सके.  

जांच की मांग  
यह विवाद राज्य सरकार और वन विभाग की छवि को धूमिल कर रहा है. पारदर्शिता और नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए मामले की गहन जांच की आवश्यकता है. पेड़ों की नीलामी जैसे संवेदनशील विषय में अनियमितताओं से पर्यावरण और सरकारी राजस्व, दोनों को नुकसान हो सकता है.

यह भी पढ़ें : यूपी का चुनावी मौसम साफ, कोहरा छंटा, गोरखपुर से गाजियाबाद तक पारा लुढ़का, जानें यूपी के हर शहर का तापमान

यह भी पढ़ें : Lucknow News: पूर्व बीजेपी सांसद की बेटी के लाखों के जेवर चोरी, करीबी ही निकला चोर

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Lucknow Breaking News in Hindi  हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news