UP By Election Result 2024 Highlights Updates: उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान हुआ. जहां पर सात सीटों पर नतीजे आ गए हैं. जहां पर भाजपा गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच सीटों पर विजयी प्राप्त की है. वहीं इस उपचुनाव में सपा केवल 2 सीटें ही जीत पाई है. वहीं केदरानाथ उपचुनाव में भाजपा ने कांग्रेस को हराया है. यहां पर देखें नतीजों से जुड़ा हर अपडेट.
Trending Photos
UP Upchunav Parinam 2024 Highlights Updates: उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के 7 सीटों पर नतीजे आ गए हैं. इनमें से मीरापुर विधानसभा सीट पर RLD की मिथलेश पाल ने जीत हासिल की है. तो वहीं गाजियाबाद से भाजपा के संजीव शर्मा, खैर से सुरेंद्र दिलेर, फूलपुर से भाजपा के दीपक पटेल, मुस्लिम बहुल कुंदरकी सीट से रामवीर सिंह, कटेहरी से धर्मराज निषाद ने जीत हासिल की है. तो वहीं मंझवा सीट से भाजपा की सुचिस्मिता मौर्य ने भी जीत हासिल की है.
UP By Election Result 2024 LIVE: भाजपा पार्टी कार्यालय में जीत का जश्न
7 सीटों पर खिला कमल, 2 सीट पर दौड़ी साइकिल
9 सीटों की 'जंग'...जनता बीजेपी संग
BJP को मिला जनता का 'आशीर्वाद'
'27' के सेमीफाइनल में BJP का डंका
7 सीटों पर खिला कमल, 2 सीट पर दौड़ी साइकिल
9 सीटों की 'जंग'...जनता बीजेपी संग
BJP को मिला जनता का 'आशीर्वाद'
'27' के सेमीफाइनल में BJP का डंका#UPByelectionresult #BJPwon #upassemblyseat #zeeupuk #JPNadda @BJP4India @JPNadda pic.twitter.com/mTVjUqdzWP— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) November 23, 2024
UP By Election Result 2024 LIVE: उपचुनाव में बसपा का वजूद खत्म
बसपा का बजूद खत्म !
15 साल से शुन्य जैसी हालत
2014 में नहीं खुला खाता
2022 के विधानसभा में सिर्फ 1 सीट
वोट शेयर 12.9 फीसदी
बसपा का बजूद खत्म !
15 साल से शुन्य जैसी हालत
2014 में नहीं खुला खाता
2022 के विधानसभा में सिर्फ 1 सीट
वोट शेयर 12.9 फीसदी#byelection2024 #ByElectionResult #ResultsOnZee #BSPloose @Kundan_Jamaiyar pic.twitter.com/Ir5qXZApeU— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) November 23, 2024
UP By Election Result 2024 LIVE: भाजपा के करहल से उम्मीदवार से संगछन महामंत्री ने की बात
यूपी भाजपा संगठन के महामंत्री धर्मपाल सिंह ने करहल से भाजपा उम्मीदवार अनुजेश प्रताप को फ़ोन कर उनके प्रदर्शन की सराहना कर उत्साह बढ़ाया. कहा कि आप भले ही थोड़े अंतर से हार गये. लेकिन भाजपा के लिए आप ही करहल से विधायक हैं. क्षेत्र में विधायक की तरह ही काम कीजिए लोगों के बीच जाइए और उनके काम कीजिए.
UP By Election Result 2024 LIVE: प. बंगाल उपचुनाव नतीजों पर अखिलेश ने किया एक्स पर पोस्ट
पश्चिम बंगाल के उपचुनाव नतीजे आने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने सोशल मिडिया एक्स पर ममता बनर्जी को दी बधाई. पोस्ट में लिखा कि कि प. बंगाल के विधानसभा उपचुनावों में सभी सीटों पर टीएमसी की अभूतपूर्व जीत ने साबित कर दिया है कि सुश्री ममता बनर्जी के कुशल नेतृत्व में भाजपा कोई भी ‘खेला’ नहीं कर पाई और अपना खाता भी नहीं खोल पाई.
प. बंगाल के विधानसभा उपचुनावों में सभी सीटों पर टीएमसी की अभूतपूर्व जीत ने साबित कर दिया है कि सुश्री ममता बनर्जी के कुशल नेतृत्व में भाजपा कोई भी ‘खेला’ नहीं कर पाई और अपना खाता भी नहीं खोल पाई।
उन सभी प्रदेशों के चुनाव व उपचुनाव में इंडिया गठबंधन के दलों की ही जीत हुई है जहाँ…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 23, 2024
UP Byelection 2024 Result: भाजपा पार्टी के मुख्यालय पर बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी और महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद बोला कि सच्चाई ये है कि कांग्रेस अब एक परजीवी पार्टी बन चुकी है. कांग्रेस सिर्फ अपनी ही नहीं, बल्कि अपने साथियों की नाव को भी डुबा देती है. आज महाराष्ट्र में भी हमने यही देखा है.
UP By Election Result 2024 LIVE: विपक्ष पर भाजपा का पोस्टर प्रहार
उत्तर प्रदेश उपचुनाव के परिणाम से भाजपा गदगद है, और विपक्ष पर खूब तंज कसे जा रहे हैं. लखनऊ में तो भाजपा कार्यालय के बाहर विपक्ष पर तंज कसते हुए पोस्टर भी लगा दिये गये हैं. पोस्टर पर लिखा है " कांख में जनता देगी दबोच मत देखिये 27 में सत्ताधीश का ख्वाब". जानकारी के मुताबिक ये पोस्टर भाजपा के प्रदेश मंत्री अभिजात मिश्रा ने लगाया है.
Kundarki Byelection Result 2024: कुंदरकी विधानसभा में भाजपा के अलावा बाकी प्रत्याशियों की जमानत जब्त
मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह हुए विजयी. भाजपा प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान से 1,43,192 वोटो से हुए विजयी. भाजपा के अलावा सभी प्रत्याशीयों की हुई ज़मानत जब्त. 32 राउंड की फाइनल काउंटिंग के बाद भाजपा प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह सपा प्रत्याशी से 1,43,192 वोटो से आगे रहकर हुए विजयी. कुंदरकी विधानसभा की मतगणना 32 राउंड मे हुई जिसमे कुल 2,19,783 वोट की हुई गिनती.
मतगणना का परिणाम :-
भाजपा :- ठाकुर रामवीर सिंह - 1,68,526 वोट
सपा :- हाजी रिजवान - 25,334 वोट
बसपा :- नेता चिद्दा उर्फ़ रफातुल्ला - 1,089 वोट
Aimim :- मोहम्मद वारिस - 7,973 वोट
आजाद समाज पार्टी :- चांद बाबू - 14,142 मिले वोट
Keshav Prasad Maurya Live Update: कुंदरकी में खिला है, करहल में भी खिलाएंगे
यूपी विधानसभा उपचुनाव के बाद पार्टी कार्यलय में आयोजित कार्यक्रम में बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य. दुंदरकी की ऐतिहासिक जीत पर दी सभी को बधाई. इस दौरान वह बोले कि जिस प्रकार कुंदरकी में भाजपा ने कमल खिलाया है. ठीक उसी प्रकार 2027 में होने वाले चुनाव में करहल पर भी कमल खिलेगा.
CM Yogi Live Update: भाजपा पार्टी कार्यालय में बोले सीएम योगी
यूपी विधानसभा उपचुनाव में भयंकर जीत के बाद सीएम योगी भाजपा पार्टी के कार्यालय पहुंचे. संबोधन करते हुए यहां पर सीएम योगी बोले कि कुंदरकी और करहल में चुनाव का परिमाम देखने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि सपा की साइकिल का क्या हाल होगा.
Katehari Byelection 2024 Result: कटेहरी में 31 साल बाद खिला कमल
कटेहरी विधानसभा उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद ने हासिल की भारी वोटों से जीत. 33,852 वोटों से भाजपा ने जीत हासिल की. भाजपा के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर. बीजेपी के लिए यह सीट प्रतिष्ठा का सवाल थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सीट पर जीत के लिए पांच बार रैली की थी. आपको बता दें कि कटेहरी और मिल्कीपुर सीट की जिम्मेदारी सीएम ने ली थी. 31 साल बाद कटेहरी में खिला कमल.
CM Yogi Live Update: यूपी विधानसभा उपचुनाव के परिणाम बाद पार्टी कार्यालय पहुंचने वाले हैं सीएम योगी
यूपी विधानसभा उपचुनाव के परिणाम के बाद सीएम योगी पार्टी कार्यालय पहुंचने वाले हैं. दोपहर 3:30 बजे भाजपा कार्यालय पर सीएम योगी आदित्यनाथ आएंगे.
Majhwa Byelection 2024 Result: मझवां विधानसभा सीट से भाजपा ने जीता उपचुनाव
मिर्जापुर की मझवां विधानसभा सीट पर भाजपा ने लहराया परचम. भाजपा की प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य ने सपा प्रत्याशी डॉ ज्योति बिंद को हराया.
Katehari Byelection 2024 Result: कटेहरी विधानसभा सीट पर भाजपा ने जीत हासिल की
अंबेडकरनगर की कटेहरी विधानसभा सीट से भाजपा के धर्मराज निषाद जीते. सपा की शोभावती वर्मा को हराकर बने विधायक.
Katehari Byelection 2024 Result: कटेहरी विधानसभा सीट पर भाजपा आगे
अंबेडकरनगर की कटेहरी विधानसभा सीट से भाजपा के धर्मराज निषाद आगे.
UP Byelection 2024 Result: उपचुनाव में भाजपा की जीत पर सीएम योगी का ट्वीट
यूपी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की जीत पर सीएम योगी ने ट्वीट किया. उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनावों में भाजपा-एनडीए की विजय आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के यशस्वी नेतृत्व एवं मार्गदर्शन पर जनता-जनार्दन के अटूट विश्वास की मुहर है.
उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनावों में भाजपा-एनडीए की विजय आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के यशस्वी नेतृत्व एवं मार्गदर्शन पर जनता-जनार्दन के अटूट विश्वास की मुहर है।
ये जीत डबल इंजन सरकार की सुरक्षा-सुशासन एवं जन-कल्याणकारी नीतियों तथा समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 23, 2024
Karhal Byelection Result Live: करहल विधानसभा सीट से सपा ने मारी बाजी
उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनाव में मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से सपा के प्रत्याशी तेज प्रताप यादव विजयी. 15,377 वोटों से भाजपा प्रत्याशी अनुजेश यादव को हराया.
Khair Byelection Result Live: खैर विधानसभा में भाजपा विजयी
उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनाव में भाजपा का शानदार प्रदर्शन. अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर बने नए विधायक.
Mirapur Byelection Result Live: मीरापुर में RLD प्रत्याशी विजयी
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर विधानसभा सीट पर एनडीए गठबंधन की RLD प्रत्याशी मिथलेश पाल 29,867 वोट से विजय हासिल की है.
Kundarki Upchunav Result 2024 LIVE: फूलपुर में प्रत्याशी की जीत लगभग तय
फूलपुर में बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल की 10 हजार से ज्यादा वोटों से बड़ी जीत हुई है. हालांकि औपचारिक ऐलान करना अभी बाकी है.
Kundarki Upchunav Result 2024 LIVE: भाजपा प्रत्याशी 7201 से ज्यादा वोटों से आगे
कटेहरी सीट पर राउंड 17 की काउंटिंग हो चुकी है. भाजपा प्रत्याशी 7201 से ज्यादा वोटों से आगे है और बीजेपी - 2096 वोट तो वहीं सपा को 44895 वोट मिल गए हैं.
UP Police Result 2024 Declared Live: बीएसपी के एजेंट अनूप सिंह और उनके साथियों ने की हाथापाई
अपडेट फूलपुर से बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल के साथ हाथापाई की गई. बीएसपी के एजेंट अनूप सिंह और उनके साथियों ने की हाथापाई. डीएम रवींद्र कुमार ने कहा मामले में सख्त कार्रवाई करेंगे, निर्वाचन आयोग के नियमों के अनुसार आरोपियों पर कार्रवाई करेंगे, मामूली कहासुनी के बाद बीजेपी प्रत्याशी के साथ हाथापाई की गई है.
UP Police Result 2024 Declared Live: डिंपल यादव और शिवपाल यादव सैफई के लिए हुए रवाना
लखनऊ - डिंपल यादव और शिवपाल यादव सैफाई रवाना हुए सैफई रवाना हुए.
Kundarki Upchunav Result 2024 LIVE: कुंदरकी पर बीजेपी आगे
कुंदरकी में 64 हजार वोटों से बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह आगे हैं. यहां पर 11 मुस्लिम प्रत्याशी थे.
Karhal Upchunav Result 2024 LIVE: करहल सीट पर तेजप्रताप आगे
करहल सीट पर बीजेपी के अनुजेश यादव पीछे. सपा के तेजप्रताप यादव को बढ़त
Sisamau Upchunav Result 2024 LIVE: सीसामऊ के बीजेपी प्रत्याशी का बयान
सीसामऊ के बीजेपी प्रत्याशी सुरेश अवस्थी ने कहा कि हार की समीक्षा करूंगा.
Khair Upchunav Result 2024 LIVE: चारु कैन पीछे
मतगणना में बीजेपी के सुरेंद्र दिलेर आगे है, सपा की डॉ चारु कैन पीछे हैं. चारु कैन 4130 वोट से पीछे चल रही हैं.
Katehari Upchunav Result 2024 LIVE: कटहरी सीट पर पांचवें राउंड की गिनती खत्म
कटेहरी सीट पर 8 से अधिक राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. सपा की शोभावती वर्मा आगे चल रही है. राजकीय इंजीनियरिंग कालेज अकबरपुर में 14 टेबल पर काउंटिंग हो रही है.
Meerapur Upchunav Result 2024 LIVE: मीरापुर सीट पर पांचवें राउंड की गिनती खत्म
मुजफ्फरनगर: मीरापुर सीट पर पांचवें राउंड की गिनती खत्म हो गई है. RLD प्रत्याशी मिथलेश पाल सपा से है आगे है, 14853 वोटो से RLD की मिथलेश पाल आगे है , SP प्रत्याशी सुम्बुल राणा RLD प्रत्याशी से पीछे है. काउंटिंग स्थल पर छटे राउंड की गिनती रारी है. RLD प्रत्याशी मिथलेश पाल को 24000 मत मिले, SP प्रत्याशी सुम्बुल राणा को 9147 मत मिले हैं.
Sisamau Assembly By Election Result 2024: सीसामऊ में 7 राउंड की काउंटिंग
कानपुर के सीसामऊ में 7 राउंड की काउंटिंग में सपा-41853 BJP-12853 सपा- 28315 वोटो से सपा आगे है. इस सीट पर 54805 वोटों की गिनती कर ली गई हैं.
Phulpur Upchunav Result 2024 LIVE: फूलपुर में बीजेपी प्रत्याशी बढ़त
फूलपुर में बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल की बढ़त जारी है. पांचवें राउंड में 2073 मतों से बीजेपी के दीपक पटेल आगे हैं. बीजेपी के दीपक पटेल को 12614, सपा के मुज्तबा सिद्दीकी को 10541 मत मिले हैं.
Sisamau Upchunav Result 2024 LIVE: सीसामऊ सीट बीजेपी को झटका
सीसामऊ सीट बीजेपी को झटका मिल सकता है. यहां पर 21 हजार वोटों से नसीम सोलंकी आगे है. इस सीट पर सपा जीत की ओर आगे बढ़ रहे है.
UP Police Result 2024 Declared Live: संजीव शर्मा आगे
गाजियाबाद में बीजेपी के संजीव शर्मा आगे हैं. सपा के रामजाटव पीछे चल रहे हैं.
UP By Election 2024 Results LIVE: फूलपुर में 32 राउंड में होगी काउंटिंग
मतगणना के लिए 14 टेबल लिए गए
2 टेबल पर बैलेट पेपर की गिनती
1 टेबल RO के लिए लगाया गया
UP By Election 2024 Results LIVE: इस वक्त की बससे बड़ी ख़बर
9 सीटों पर शुरू हो गई काउंटिंग
सबसे पहले पोस्टल बैलेट की हो रही गिनती
UP By Election 2024 Results LIVE: गाजियाबाद की सदर सीट पर काउंटिंग
गाजियाबाद की सदर सीट पर काउंटिंग शुरू हो गई है.
UP Bye Election Results, Bypolls Vote Counting Live: मीरजापुर की मझवां सीट
मीरजापुर की मझवां सीट पर काउंटिंग शुरू हो गई है.
UP Bye Election Results, Bypolls Vote Counting Live: अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट पर काउंटिंग
अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट पर काउंटिंग शुरू हो गई है
UP Bye Election Results, Bypolls Vote Counting Live: अलीगढ़ की खैर सीट
अलीगढ़ की खैर सीट पर मतगणना शुरू हो गई है.
UP Bye Election Results, Bypolls Vote Counting Live: अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट
अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट पर मतगणना शुरू हो गई है
UP Bye Election Results, Bypolls Vote Counting Live: मुरादाबाद की कुंदरकी सीट
मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर मतगणना शुरू हो गई है.
UP Bye Election Results, Bypolls Vote Counting Live: मैनपुरी की करहल सीट
मैनपुरी की करहल सीट पर काउंटिंग शुरू हो गई है
UP Bye Election Results, Bypolls Vote Counting Live: 24 राउंड में पूरी होगी गिनती
मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर उपचुनाव की गिनती 14 टेबल पर 24 राउंड में पूरी होगी
UP By Election 2024 Results LIVE: मीरापुर विधानसभा उपचुनाव
मतगणना स्थल पहुंची रालोद प्रत्याशी मिथिलेश पाल
UP By Election 2024 Results LIVE: मीरापुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना आज शनिवार सुबह 8 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू होगी. 32 राउंड के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे.
UP By Election 2024 Results LIVE: आज की सबसे बड़ी खबर
9 सीटों पर आज होगी वोटों की गिनती
सुबह 8 बजे से रुझान आने शुरू हो जाएंगे
प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
जी यूपी-उत्तराखंड पर सबसे तेज नतीजे
UP By Election 2024 Results LIVE: उपचुनाव से बड़ी खबर
BJP प्रत्याशी ने भी किया जीत का दावा
सुरेश अवस्थी ने मंदिर में की पूजा अर्चना
UP By Election 2024 Results LIVE: 9 सीटों पर जनता का जनादेश
सबसे पहले, सबसे सटीक
@ZEEUPUK
#UPByElectionResult
चुनाव का 'अखाड़ा'9 सीटों पर जनता का जनादेश
सबसे पहले, सबसे सटीक @ZEEUPUKपर देखिए आज दिन भर लगातार कवरेज... #ZeeUPUK #ResultsOnZee pic.twitter.com/KBxgysR4qh
— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) November 23, 2024
UP By Election 2024 Results LIVE: आज की सबसे बड़ी खबर
9 सीटों पर आज होगी वोटों की गिनती
सुबह 8 बजे से रुझान आने शुरू हो जाएंगे
प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
जी यूपी-उत्तराखंड पर सबसे तेज नतीजे
UP By Election 2024 Results LIVE: कानपुर (यूपी): उत्तर प्रदेश उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती आज होगी। मतगणना केंद्र पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है.
UP By-election 2024 Result Live: भाजपा प्रत्याशी का बयान
करहल उपचुनाव को लेकर भाजपा प्रत्याशी अनुजेश यादव ने दिया बयान
जीत को लेकर पूर्ण रूप से आश्वस्त
करहल के लोगों ने किया बड़े स्तर पर भाजपा के पक्ष में मतदान - अनुजेश
करहल विधानसभा लिखने जा रहीं इतिहास - अनुजेश प्रताप
मैनपुरी की करहल सीट पर सपा और भाजपा से बीच है सीधी लड़ाई
UP By Election 2024 Results LIVE: सीसामऊ से बड़ी खबर
सीसामऊ में नसीम सोलंकी ने किया जीत का दावा
काउंटिंग से पहले सपा प्रत्याशी ने पढ़ी नमाज
पूरे परिवार समेत नसीम सोलंकी ने पढ़ी नमाज
आज आएंगे उपचुनाव के नतीजे
उपचुनाव की जंग
कितनी सीटों पर खिलेगा 'कमल'?
कहां-कहां दौड़ेगी साइकिल?#UPbyelection #UPByElectionResult #ResultsOnZee @ParidhiJoshiUK pic.twitter.com/83KF891FxV— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) November 23, 2024
UP By-election 2024 Result Live: यूपी की 9 सीटों पर नतीजे आज घोषित हो जाएंगे. एक बार फिर बहुजन समाज पार्टी कुछ खास प्रदर्शन करती नहीं दिख पा रही है. दलित वोटरों में एकछत्र राज करने वाली मायावती की बसपा का सियासी अस्तिस्व खतरे में दिखाई दे रहा है. 2024 के लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पार्टी यूपी उपचुनाव में भी खाता नहीं खोल पाई. मायावती के सामने न सिर्फ खाता खोलने की बल्कि दलित वोटरों की वापसी भी चुनौती है.
उप्र के विधानसभा उपचुनाव में चुनाव आयोग व इंडिया गठबंधन-सपा के सभी 9 सीटों के उम्मीदवारों से ये अपील है कि कल सुबह ये सुनिश्चित करें कि नियमानुसार पोस्टल बैलेट पहले गिने जाएं और फिर ईवीएम मशीनों के वोटों की मतगणना हो। सभी पूरी तरह मुस्तैद रहें और किसी भी तरह की गड़बड़ी होने या…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 22, 2024
UP By-election 2024 Result Live: स्कैनिंग के उपरान्त ईटीपीबीएस मतों की गणना की जायेगी। प्रातः 8.30 बजे से ई०वी०एम० के मतों की गणना प्रारम्भ की जायेगी. मतगणना स्थल की सुरक्षा हेतु त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लगायी गयी है. प्रथम स्तर की सुरक्षा मतगणना स्थल से 100 मीटर की परिधि पर होगी,जहां क्षेत्रीय पुलिस बल तैनात रहेगा. द्वितीय स्तर की सुरक्षा मतगणना स्थल के गेट पर होगी, जहां राज्य पुलिस बल तैनात रहेगी. तृतीय स्तर की सुरक्षा मतगणना हाल के लिए होगी जो कि सीएपीएफ की निगरानी में होगी।मीडिया कर्मी एवं आम जन द्वारा results.eci.gov.in पर जाकर मतगणना के रूझान (Trends) एवं परिणाम (Results) जान सकते हैं। सर्वप्रथम प्रत्येक टेबल पर काउंटिंग एजेण्ट के बैठने की व्यवस्था रहेगी. सबसे आगे मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दल, उसके बाद रजिस्ट्रीकृत अमान्यता प्राप्त दल तथा उसके बाद निर्दलीय प्रत्याशी के एजेण्ट बैठेंगे. सम्पूर्ण राउण्ड की शीट की एक प्रति राउण्ड की घोषणा के उपरान्त आर०ओ० टेबल के एजेण्ट को भी दी जायेगी.
UP By-election 2024 Result Live: पर्याप्त मात्रा में केन्द्रीय अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती
मतगणना सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पर्याप्त मात्रा में केन्द्रीय अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती भी की गयी है. पोस्टल बैलेट की गणना हेतु होम वोटिंग एवं वोटर फैसिलिटेशन सेंटर पर प्राप्त पोस्टल बैलेट मतों की गणना प्रातः 8.00 बजे प्रारम्भ होगी तथा सर्विस वोटर से प्राप्त ईटीपीबीएस की स्कैनिंग भी प्रातः 8.00 बजे से प्रारम्भ की जायेगी.
UP By-election 2024 Result Live: मतगणना एवं सीलिंग की कार्यवाही
समस्त मतगणना एवं सीलिंग की कार्यवाही सी०सी०टी०वी० की निगरानी में की जायेगी। विधान सभा उप निर्वाचन 2024 में कुल 90 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
UP By-election 2024 Result Live: 213-सीसामऊ विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में सबसे कम 20 राउण्ड एवं 29-कुन्दरकी, 110-करहल, 256-फूलपुर एवं 397-मझवां विधान सभा क्षेत्र की मतगणना सबसे अधिक 32 राउण्ड में सम्पन्न होगी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना हेतु 09 प्रेक्षक तैनात किये गये हैं.
UP By-election 2024 Result Live: निर्वाचन
क्षेत्रों के उप निर्वाचन-2024 की मतगणना दिनांक 23 नवम्बर, 2024 को प्रातः 8.00 बजे से प्रारम्भ होगी. मतगणना 09 जनपदों, यथा-मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, गाजियाबाद, अलीगढ़, मैनपुरी, कानपुर नगर, प्रयागराज, अम्बेडकर नगर एवं मिर्जापुर में हो रही है.
UP By-election 2024 Result Live: नौ सीटों पर उपचुनाव का रिजल्ट
मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश नवदीप रिणवा ने बताया कि 16-मीरापुर, 29-कुन्दरकी, 56-गाजियाबाद, 71- खैर (अ०जा०), 110-करहल,
213-सीसामऊ, 256-फूलपुर, 277-कटेहरी एवं 397-मझवां विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के उप निर्वाचन-2024 की मतगणना दिनांक 23 नवम्बर, 2024 को होगी।
16-मीरापुर, 29-कुन्दरकी, 56-गाजियाबाद, 71-खैर (अ०जा०), 110-करहल, 213-सीसामऊ, 256-फूलपुर, 277-कटेहरी एवं 397-मझवां विधानसभा
UP By-election 2024 Result Live: मतगणना स्थल की सुरक्षा के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था
मतगणना स्थल की सुरक्षा के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. मीडियाकर्मी और आम जन results.eci.gov.in पर जाकर मतगणना के रुझान और परिणाम जान सकते हैं.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.