UP by-election Highlights: लखनऊ में यूपी उपचुनाव को लेकर आज बीजेपी की बैठक होनी है. माना जा रहा है कि उपचुनाव में प्रत्याशियों के नामों पर भी चर्चा होगी. इसमें सीएम योगी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मौजूद रहेंगे. वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव आज धुले सीट पर जनसभा करेंगे. आरएसएस प्रमुख आज मथुरा जाएंगे.
Trending Photos
Uttar Pradesh by-election 2024 : यूपी उपचुनाव को लेकर आज लखनऊ में बीजेपी की अहम बैठक होनी है. सीएम योगी की मौजूदगी में यह बैठक सुबह 11 बजे सीएम आवास पर होगी. बैठक में सीएम योगी, भूपेंद्र चौधरी मौजूद रहेंगे. प्रभारी मंत्रियों को बैठक में बुलाया गया है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव 19 अक्टूबर को धुले सीट पर जनसभा करेंगे. संघ प्रमुख मोहन भागवत आज मथुरा दौरे पर हैं. वाराणसी, ज्ञानवापी मामले में 19 अक्टूबर को कोर्ट में सुनवाई है. बहराइच हिंसा में चिंहित 23 घरों पर अतिक्रमण को लेकर लोग खुद सामने आए हैं. लोग खुद ही अतिक्रमण हटाने लगे हैं.
उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ. zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज, वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है. उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.
UP-UK News Live:पीएम मोदी का वाराणसी दौरा, आम जन को सौंपेंगे 6.5 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाएं
PM Modi: रविवार को पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में होंगे. इस दौरान वे सिगरा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. प्रधानमंत्री इस दौरान करीब 6.5 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं आम जन को सौंपेंगे. खास बात यह है कि सिगरा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में 4 हजार से अधिक खिलाड़ी शामिल होंगे. खिलाड़ियों में काशी के ओलंपियन ललित उपाध्याय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रशांति सिंह सहित राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी सम्मिलित होंगे.
Uttar Pradesh Uttarakhand News Live: डूंगरपुर मामले में आजम पर आरोप तय
रामपुर कोर्ट में सपा नेता आजम खान पर आरोप तय कर दिए गए हैं. अब उन पर धारा 147, 195A, 506 और 120B के तहत मुकदमा चलेगा. यह मामला गवाह को धमकाने से जुड़ा है. बेरियान निवासी नन्हे ने 17 अगस्त 2022 को शहर कोतवाली में आजम खान समेत छह लोगों के खिलाफ धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया था. नन्हे का आरोप है कि वह डूंगरपुर के एक मामले में वादी हैं, और कुछ लोग उनके घर आए थे, जिन्होंने उन्हें आजम खान के पक्ष में गवाही न देने पर धमकी दी. यह मामला फिलहाल एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट में विचाराधीन है.
Uttar Pradesh Uttarakhand News Live: डूंगरपुर मामले में आजम पर आरोप तय
रामपुर कोर्ट में सपा नेता आजम खान पर आरोप तय कर दिए गए हैं. अब उन पर धारा 147, 195A, 506 और 120B के तहत मुकदमा चलेगा. यह मामला गवाह को धमकाने से जुड़ा है. बेरियान निवासी नन्हे ने 17 अगस्त 2022 को शहर कोतवाली में आजम खान समेत छह लोगों के खिलाफ धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया था. नन्हे का आरोप है कि वह डूंगरपुर के एक मामले में वादी हैं, और कुछ लोग उनके घर आए थे, जिन्होंने उन्हें आजम खान के पक्ष में गवाही न देने पर धमकी दी. यह मामला फिलहाल एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट में विचाराधीन है.
UP By Election 2024 Live: फूलपुर सीट पर बसपा का बड़ा फैसला
उपचुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद बसपा ने फूलपुर सीट पर अपने उम्मीदवार का नाम अचानक वापस ले लिया है अब उम्मीदवार कौन होगा फिलहाल इस पर फैसला होना बाकी है, कई बड़े नाम चर्चा में है. सबसे आगे कतवारुपुर के जितेंद्र ठाकुर का नाम चल रहा है. बता दें कि 19 अगस्त को बसपा ने फूलपुर सीट के लिए शिबरन पासी के नाम की घोषण की थी. अभी वो पर्चा दाखिल करने की तैयारी कर रही रहे थे कि आलाकमान ने उनका नाम अभी रोक दिया है.
UP By Election 2024 Live: उपचुनाव को लेकर यूपी बीजेपी का बड़ा फैसला
यूपी BJP में महेंद्र नाथ पांडेय प्रदेश चुनाव अधिकारी बनाए गए हैं. इसके अलावा हरीश कुमार सिंह, अनिल चौधरी सहचुनाव अधिकारी रंजना उपाध्याय, मुकुट बिहारी सहचुनाव अधिकारी, कमलेश कुमार,राजेंद्र तिवारी सहचुनाव अधिकारी बनाए गए हैं. बता दें कि यूपी में 9 सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. 13 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को चुनाव परिणाम आएगा.
UP Bahraich Violence News Live : बहराइच हिंसा मुख्य आरोपी पर एक्शन
बहराइच हिंसा के मुख्य आरोपी हामिद की एक दुकान का सामान शनिवार को बाहर निकाला गया. मुख्य आरोपी हामिद की तीन दुकानों में से एक में क्लिनिक चलती है, जिसे खाली कराया जा रहा है. बता दें कि बहराइच में जहां हिंसा हुई थी उस इलाके में सड़क चौरीकरण को लेकर कई दुकान और मकानों पर निशान लगाए गए हैं. जिन दुकानों और मकानों पर कार्रवाई होनी है वहीं नोटिस पहले ही चस्पा दिये गये हैं.
UP Uttarakhand News Live: 33 साल पुराने मूलवाद मामले में बहस पूरी
वाराणसी के ज्ञानवापी के 1991 के मूलवाद मामले में मुस्लिम पक्ष की बहस पूरी हो गई है. फैसला 25 अक्टूबर को आएगा. 33 साल पुराने मामले में लॉर्ड विशेश्वर बनाम अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी मामले में दोनों पक्षों ने अपनी बात रखी. अब सीनियर डिविजन एफटीसी कोर्ट 25 अक्टूबर को अपना फैसला सुनाएगी.
UP By Election 2024 Live: व्यक्ति ने फांसी लगाकर दी जान
जौनपुर: जौनपुर पुलिस अभिरक्षा में थाने के शौचालय में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर दी जान पुलिस बता रही है शौचालय में की आत्महत्या टप्पे बाज़ी की शिकायत पर लाया गया था थाने शिकायतकर्ता ने भी की थी पहचान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मौके पर मौजूद कर रहे है जांच शाहगज कोतवाली का मामला.
UP By Election 2024 Live: बहराइच से बड़ी ख़बर, तहसीलदार महसी हटाये गए
बहराइच से बड़ी खबर, तहसीलदार महसी हटाये गए, साम्प्रदायिक बवाल के बाद हुई कार्रवाई, जिला मुख्यालय से किये गए अटैच, DM ने तहसीलदार महसी को किया मुख्यालय अटैच.
UP By Election 2024 Live: हिंसा को लेकर CM योगी ने की बैठक
बहराइच हिंसा को लेकर CM योगी ने की बैठक. आला अधिकारियों के साथ करीब आधे घंटे चली बैठक DGP प्रशांत कुमार बैठक में रहे मौजूद ADG लॉ एंड ऑर्डर भी बैठक में रहे मौजूद। बहराईच के वर्तमान हालात के बारे में सीएम को दी गई जानकारी। आज बहराईच में नेताप्रतिपक्ष माताप्रसाद पांडेय का दौरा था, जिसे प्रशासन ने अनुमति नही दी।
UP By Election 2024 Live: यूपी को गरीबीमुक्त बनाने के लिए तेजी से हो रहा काम
लखनऊ: यूपी को गरीबीमुक्त बनाने के लिए तेजी से हो रहा काम. निर्धनतम परिवारों के चयन की प्रक्रिया 25 अक्टूबर से होगी शुरू सीएम योगी ने 2 अक्टूबर को यूपी को 1 वर्ष में गरीबी मुक्त करने की घोषणा की थी मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने अभियान की समीक्षा की प्रथम चरण में BDO ने 57 हजार ग्राम पंचायतों से लगभग 1.81 लाख एन्यूमैरेटर का डाटा पोर्टल पर अपलोड किया सत्यापन के लिये लगभग 2.70 लाख लोगों के नाम अपलोड.
UP By Election 2024 Live: 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' का संकल्प
'राष्ट्र प्रथम' की भावना से दीप्त, विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी के 'सक्रिय सदस्यता अभियान' के अंतर्गत आज @BJP4India के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में अपनी सदस्यता का नवीनीकरण कर अत्यंत प्रसन्नता की अनुभूति हुई। मेरी सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं से अपील है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कुशल नेतृत्व में आरंभ हुए इस अभियान से अवश्य जुड़ें और 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के संकल्प को मजबूत करें।
'राष्ट्र प्रथम' की भावना से दीप्त, विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी के 'सक्रिय सदस्यता अभियान' के अंतर्गत आज @BJP4India के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में अपनी सदस्यता का नवीनीकरण कर अत्यंत प्रसन्नता की अनुभूति हुई।
मेरी सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं से अपील है कि… pic.twitter.com/4X9YdINhNx
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 19, 2024
UP By Election 2024 Live: पूर्व आईएएस अफसर रामबोध मौर्य से ईडी ने की पूछताछ
लखनऊ : स्मारक घोटाले में ईडी ने पूर्व खनन निदेशक रामबोध मौर्य से पूछताछ की है. मायावती सरकार के दौरान हुए 1400 करोड़ रुपये के स्मारक घोटाले की जांच कर रही है. ईडी की टीम ने शुक्रवार को पूर्व आईएएस अधिकारी रामबोध मौर्य से लंबी पूछताछ की की. रामबोध मौर्य उस समय उप्र भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के निदेशक थे.
UP By Election 2024 Live: आजम खां सीतापुर से रामपुर जेल के लिए रवाना
सीतापुर : सपा नेता आजम खान की रामपुर जेल में पेशी होनी है. ऐसे में शनिवार को उन्हें सीतापुर जेल से रामपुर जेल ले जाया जा रहा है.
UP By Election 2024 Live: माता प्रसाद पांडेय को बहराइच जाने से रोका
बहराइच : नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय बहराइच हिंसा के बाद घटनास्थल पर जा रहे थे. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उन्हें बहराइच जाने से रोक दिया.
UP By Election 2024 Live: सिद्धार्थनगर बस एक्सीडेंट में दो की मौत
सिद्धार्थनगर : सिद्धार्थनगर में शारदा नदी में गिरी बस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. जिलाधिकारी डॉ. राजगणपति आर ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि हादसे के समय बस में 55 लोग सवार थे. दो लोगों की मौत हो गई है. टीम रेस्क्यू कर रही है.
UP By Election 2024 Live: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर का वीडियो वायरल होने के बाद तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड
मथुरा : लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के शार्प शूटर योगेश का वीडियो बयान वायरल होने के बाद मथुरा एसएसपी ने तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. शार्पशूटर को रिफाइनरी थाने में पुलिस हिरासत में रहते हुए स्थानीय मीडिया कर्मियों से बात करते हुए देखा गया था. इसके बाद एसएसपी ने यह कार्रवाई की है.
UP By Election 2024 Live: बहराइच में खुद अतिक्रमण हटा रहे लोग
बहराइच : बहराइच हिंसा के बाद पीडब्ल्यूडी ने 23 घरों को चिंहित किया था. इन घरों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी थी. अब लोग खुद अतिक्रमण हटाने लगे हैं.
UP By Election 2024 Live: जौनपुर में नकाबपोश बदमाशों ने युवक पर किया हमला
जौनपुर : जौनपुर में नकाबपोश बदमाशों ने घर के बाहर सो रहे युवक को चाकू से हमला कर दिया. युवक को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. पूरा मामला जौनपुर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पचहटिया का है.
बहराइच हिंसा से जुड़ा बड़ा अपडेट
घायल चश्मदीद विनोद मिश्रा का दावा
दो मस्जिदों से हुआ था ऐलान- चश्मदीद#Bahraichviolence @shukladeepali15 pic.twitter.com/uoI0zRKl2k— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) October 19, 2024
UP Politics News LIVE: घोसी सांसद राजीव राय की मुश्किलें बढ़ी, जिला अस्पताल का निरीक्षण पड़ा भारी, सरायलखंसी थाने में मामला दर्ज
मऊ में समाजवादी पार्टी के घोसी के लोकसभा सांसद राजीव राय पर जिला चिकित्सालय के डॉक्टर से दुर्व्यवहार करने के मामले में सरकारी काम में बाधा समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। यह मुकदमा थाना सरायलखंसी में दर्ज हुआ.तहरीर देने वाले डाक्टर सौरभ त्रिपाठी ने तहरीर में बताया है कि घोसी सांसद राजीव राय 10 से 15 लोगों के साथ मेरे चेंबर में आए और मेरे ऊपर अभद्र टिप्पणी की। आरोप लगाया कि मेरे ऊपर पर मानसिक रूप से अस्वस्थ्य होने का आरोप लगाया।
Bahraich violence News LIVE: बहराइच- बवालकांड के 26 बलवाई गिरफ्तार!
बहराइच के महसी महराजगंज में हुई हिंसा का मामला,
थाना हरदी की पुलिस ने 26 बलवाइयों को किया गिरफ्तार,
मूर्ति विसर्जन के दौरान जमकर मचाया था बवाल,
घटना से इलाके में भड़की हिंसा में एक कि चली गयी थी जान,
थाना हरदी पुलिस द्वारा 26 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार*
बीते 13/14.10.2024 को महसी तहसील के कस्बा महाराजगंज में हुई साम्प्रदायिक घटना में शामिल
26 बलवाइयों को पुलिस को किया गिरफ्तार,घटना के बाद से चल रहे थे फारार,
Bahraich violence News LIVE: बहराइच- हिंसा के आरोपी अब्दुल हमीद के घर समेत 23 लोगों मकानों पर PWD ने चस्पा की अवैध अतिक्रमण की नोटिस, 03 दिन की दी मोहलत!
बहराइच के महराजगंज इलाके में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा के आरोपियों के मकान पर बुलडोजर की कार्रवाई हो सकती है।
इसके लिए पीडब्लूडी की ओर से महराजगंज बाजार में सड़क किनारे बनें 23 मकानों पर नोटिस चस्पा कर दिया गया है।
नोटिस का जवाब न मिलने पर बुलडोजर की कार्रवाई हो सकती है।जिले के हरदी थाना क्षेत्र के महराजगंज में रविवार को हुए दंगा हो गया था।
जिसमें रेहुआ मंसूर गांव निवासी राम गोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दंगा के बाद अब बुलडोजर की कार्रवाई की जा सकती है।
इसके लिए शुक्रवार को पीडब्लूडी विभाग की ओर से 23 मकानों पर नोटिस चस्पा कर दिया गया है। इनमें अब्दुल हमीद समेत अन्य शामिल हैं।
नोटिस जारी कर सभी से पूर्व में डीएम के आदेश की कॉपी मांगी गई है। जिसमें अनुमति पत्र न मिलने पर सभी के विरुद्ध कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
एसडीएम महसी अखिलेश सिंह ने बताया कि सभी को भेजे गए नोटिस का जवाब न मिलने पर बुलडोजर की कार्यवाई की सकती है।
UP News LIVE: मोहन भागवत का मथुरा दौरा
8 दिन के प्रवास पर रहेंगे मोहन भागवत।
आरएसएस की बैठक में लेंगे भाग।
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.