UP News LIVE: बहराइच में बुलडोजर एक्शन पर ब्रेक, आज आ सकती है उपचुनाव में बीजेपी की लिस्ट!
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2482601

UP News LIVE: बहराइच में बुलडोजर एक्शन पर ब्रेक, आज आ सकती है उपचुनाव में बीजेपी की लिस्ट!

UP by-election Live Updates: बहराइच में बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट ने कल तक रोक लगाई है. यूपी उपचुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशियों की सूची आज जारी हो सकती है. लखनऊ में सिल्क एक्सपो का सीएम योगी आदित्यनाथ ने उद्घाटन किया.

 

up by election 2024 live updates
LIVE Blog

Uttar Pradesh by-election 2024 Live News: बहराइच में सांप्रदायिक दंगों का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है. बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट ने कल तक रोक लगाई है. यूपी उपचुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशियों की सूची आज जारी हो सकती है. लखनऊ में सिल्क एक्सपो का सीएम योगी आदित्यनाथ ने उद्घाटन किया. लखनऊ के इंदिरानगर में सिल्क एक्सपो का आयोजन किया गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसका उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने किसानों को सम्मानित भी किया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि इन उद्योगों के लिए बजट में 40 फीसदी की वृद्धि की गई है. वहीं, आज सीएम योगी मथुरा दौरे पर हैं. इस दौरान उपचुनाव की रणनीति को लेकर सीएम की RSS प्रमुख से मुलाकात करने वाले हैं. सीएम योगी कई कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे. समीक्षा बैठक में भी सीएम हिस्सा लेंगे. उधर, सुप्रीम कोर्ट में आज यूपी मदरसा एक्ट पर सुनवाई होगी.इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ याचिका दायर है. मंगलवार को  ज्ञानवापी वुजूखाने के ASI सर्वे की मांग पर याचिका. आज हिंदू पक्ष की याचिका पर सुनवाई होगी. सुनवाई दोपहर 2 बजे से होगी.हिंदू पक्ष ने दाखिल की है रिवीजन याचिका .

उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ. zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज,  वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है.  उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.  

22 October 2024
17:59 PM

UP News LIVE:​ अवैध वाहन संचालन पर RTO की बड़ी करवाई

उन्नाव में अवैध वाहन संचालन पर RTO की बड़ी करवाई. लखनऊ RTO संदीप पंकज ने अवैध वाहनों के खिलाफ चलाया चेकिंग अभियान. आधा सैकड़ों वाहनों का किया गया चालान. दो वाहनों को किया गया सीज, कार्रवाई जारी. बिना प्रपत्र, बिना फिटनेस के सड़क पर फर्राटा भरते मिले वाहन. बिन मानक दौड़ रहे बस, टैक्सी, ट्रक पर हुई कार्रवाई. ओवरलोड वाहनों पर भी की गई करवाई. Arto अरविंद सिंह, प्रतिभा गौतम भी करवाई के दौरान रही मौजूद. लखनऊ कानपुर हाईवे पर नवाबगंज टोल प्लाजा के पास चलाया गया चेकिंग हुआ अभियान.

17:50 PM

UP News LIVE:​ सीएम योगी श्रीकृष्ण जन्मभूमि दर्शन के लिए रवाना

सीएम योगी श्रीकृष्ण जन्मभूमि दर्शन के लिए रवाना. सीएम योगी आदित्यनाथ की बैठक खत्म. सीएम ने 123 करोड़ की परियोजनाओ को दी स्वीकृति. सीएम कानून व्यवस्था पर की समीक्षा बैठक. बिना किसी दबाब में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश. विकास कार्यो को समय से पूरा करने के निर्देश. जनता की समस्याओं का समय से हो निराकरण.

17:18 PM

UP News LIVE:​ बुढ़ाना बवाल में AIMIM पार्टी की हाथ!

बुढ़ाना के बवाल का ओवेशी पार्टी का कनेक्शन. AIMIM पार्टी का यूथ जिलाध्यक्ष रमीज माविया उस्मानी ने जुटाई भीड़. रमीज माविया उस्मानी पुलिस की पकड़ से दूर. AIMIM का नगर अध्यक्ष आजम भीड़ को उकसाने में गिरफ्तार. सीसीटीवी फुटेज के ज़रिए हुई सभी पत्थरबाज़ों की पहचान. सड़कों पर प्रदर्शन कर लौटती भीड़ ने की थी घर पर पत्थरबाजी. बुढ़ाना में 'अल्लाह' पर आपत्तिजनक कमेंट के बाद हुआ था बवाल. अखिल त्यागी नामक व्यक्ति ने किया था आपत्तिजनक कमेंट. भाजपा नेता का चचेरा भाई है आरोपी अखिल त्यागी. आरोपी अखिल की दुकान व बीजेपी नेता के घर की थी पत्थरबाजी. पुलिस ने 19 उपद्रव करने वाले मुस्लिम आरोपियों को भेजा जेल. आरोपियों से पांच मोबाइल, डायरी पैन, 1 प्रिंटर मशीन भी बरामद. 725 उपद्रवियों के खिलाफ दर्ज हुआ है बुढ़ाना थाने में मुकदमा. मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना कस्बे में तीन दिन पूर्व हुआ था हंगामा.

17:02 PM

UP News LIVE:​ संघ प्रमुख मोहन भागवत मथुरा दौरे पर

संघ प्रमुख मोहन भागवत का मथुरा दौरा. मोहन भागवत 19 अक्टूबर मथुरा पहुंचे थे. संघ प्रमुख परखम में बने गौ ग्राम में है. मोहन भागवत 28 अक्टूबर तक प्रवास करेंगे. 10 दिनों का इनका प्रवास है. संघ प्रमुख मोहन भागवत RSS की कार्यकारी मंडल की बैठक में शामिल होंगे. 25 अक्टूबर से 2 दिवसीय बैठक की शुरुआत होगी. इस बैठक में संघ के 46 प्रकल्पों के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. 2025 में संघ के स्थापना के सौ साल पूरा होने पर मनाए जाने वाले शताब्दी उत्सव को लेकर इससे पहले गांव गांव में स्वयं सेवक तैयार करने को लेकर मंथन होगा. संघ का उद्देश्य है कि गांव गांव में स्वयंसेवक हो और वहा पर संघ की शाखा लगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी परखम में मोहन भागवत से मुलाकात करेंगे. ये मुलाकात के भी कई मायने निकले जा रहे हैं. माना जा रहा है कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के बाद मथुरा में कृष्ण भगवान के भव्य मंदिर के निर्माण के बारे में चर्चा हो सकती है.

15:48 PM

UP News LIVEछ एक्ट में जरूरी बदलाव 
यूपी के मदरसा एक्ट को असंवैधानिक घोषित करने के इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ दाखिल याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी। SC ने फैसला सुरक्षित रखा। यूपी सरकार ने HC के आदेश को SC में चुनौती नहीं दी है। हालांकि यूपी सरकार का कहना है कि मदरसा एक्ट को पूरी तरह रद्द करने का फैसला ठीक नहीं था। इसके सिर्फ उन प्रावधानों की समीक्षा हो सकती है, जो मूल अधिकारों के खिलाफ जाते है। इसके लिए एक्ट में जरूरी बदलाव किए जा सकते है।

15:03 PM
UP News LIVE: एनकाउंटर को लेकर सभी जिलों को निर्देश जारी 
एनकाउंटर को लेकर डीजीपी ने सभी जिलों को निर्देश जारी किया। सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन सुनिश्चित हो। पुलिस एनकाउंटर में कोई अपराधी घायल होता है या किसी की मौत हो जाती है तो शूटआउट साइट की वीडियोग्राफी हो अगर एनकाउंटर में अपराधी की मौत हो जाती है तो दो डॉक्टरों का पैनल डेडबॉडी का पोस्टमार्टम करे और उसकी भी वीडियोग्राफी हो जिस जगह पर शूटआउट हुआ, वहां फॉरेंसिक टीम भी निरीक्षण करे. जहां एनकाउंटर हुआ है उस क्षेत्र के थाने की पुलिस जांच नहीं करे. दूसरे थाने की पुलिस या फिर क्राइम ब्रांच से उसकी जांच कराई जाए एनकाउंटर में शामिल अफसरों से एक रैंक ऊपर के अधिकारी ही इसकी जांच करें। एनकाउंटर में मारे गए अपराधी के परिजनों को भी इसकी सूचना तुरंत दी जाए. इसकी जानकारी पंचनामा रिपोर्ट में भी दी जाय एनकाउंटर के दौरान जिन हथियारों का इस्तेमाल किया गया है उनको भी सरेंडर होगा. ताकि उन हथियारों की भी जांच हो जिन मामले में अपराधी घायल होते हैं उसमें उनसे बरामद गए हथियारों का भी बैलिस्टिक परीक्षण कराया जाए।
15:01 PM

UP News LIVE:​ अखिलेश के आरोप बेबुनियाद
बीजेपी विधायक सुरेश्वर सिंह का ज़ी न्यूज़ पर एक्सक्लूसिव बयान. बीजेपी पार्टी दंगा नहीं करवाती अखिलेश के आरोप बेबुनियाद बहराइच में डेंट तो लगा है जो भी दोषी सबके अपर कार्यवाही हिंदू मुसलमान दोनों के खिलाफ fir ५ दिन मैंने fir रोक कर रखी अर्पित श्रीवास्तव सबसे आगे बॉडी को रोककर बैठे थे आपकी बीजेपी सरकार में ही आप कह रहे है की आपके बेटे को मारने की साजिश रची गई यूपी कानून व्यवस्था को लेकर जाना जाता है मुझे पता ही नहीं था की बीजेपी के नेता है अर्पित श्रीवास्तव अधिकारियों की गलती है क्या इस पर विधायक जी खामोश बोले पुलिस से पूछिए बॉडी कैसे सड़क पर आई मेरी जिम्मेदारी थी इसलिए मैंने अंतिम संस्कार करवाया जिससे लोग शांत हो सके अखिलेश ये सब राजनीति के लिए कर रहे है मेरे बेटे को मारने की साजिश की गई.

14:44 PM

UP Uttarakhand News LIVE: गोंडा में भेड़िए का आतंक 
गोंडा के तरबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बनगांव में लगातार भेड़िया का आतंक देखने को मिल रहा है. आज सुबह भेड़िए ने बनगांव में हमला करने से चार बकरियों की मौत हो गई है तो वहीं एक बकरी घायल है। वन विभाग द्वारा भेड़िए को पकड़ने के लिए लगातार अभियान चला करके पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन 10 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक वन विभाग भेड़िए को नहीं पकड़ सका है.

14:19 PM

UP Uttarakhand News LIVE: 70 प्रतिशत से कम उपस्थिति होने पर रोका गया वेतन
लखीमपुर खीरी आईजीआरएस में पिछड़ने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग में बड़ी कार्रवाई की गई है. जिन स्कूलों में 70% से काम छात्र उपस्थित दर्ज की गई है उन सभी शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया है. इसके साथ-साथ शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार के लिए लगातार आलाधिकारी स्कूलों का निरीक्षण आवश्यक दिशा निर्देश के साथ कार्रवाई भी कर रहे हैं.

 

14:13 PM

UP Uttarakhand News LIVE: प्रेमिका के ननिहाल में गंभीर अवस्था में मिला नाबालिक प्रेमी, इलाज के दौरान मौत
चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में सोमवार की देर रात को अपने प्रेमिका से मिलने प्रेमी 18 वर्षीय धीरज कुमार को लड़की के ननिहाल में लोगों ने पीटकर अधमरा कर दिया। ननिहाल के लोगों द्वारा पुलिस को सूचना देने के बाद पहुंची पुलिस ने युवक को चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहाँ हालत गंभीर देख जिला अस्पताल भेज दिया। जहाँ जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई। लड़की के भाई ने पीटकर हत्या का आरोप लगाते हुए बलुआ थाने में तहरीर दी है। घटना की सूचना पर परिजनों में हाहाकार मच गया।

14:11 PM

UP Uttarakhand News LIVE: मऊ हाइवे किनारे खड़े डंफर में मिली लाश
मऊ: ड्राइवर की अज्ञात लोगों ने की हत्या ट्रक पर देवरिया का नम्बर प्लेट लगा हुआ घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस सबको कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी पुलिस हत्या की सूचना मिलने पर मौके पर जुटी भारी भीड़ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया पूरा मामला सरायलखंसी थाना क्षेत्र का सी ओ अंजनी कुमार पांडे ने दी जानकारी.

13:37 PM

UP Uttarakhand News LIVE: चित्रकूट में फर्टिलाइजर ना मिलने पर किसान ने फांसी लगाकर दी जान
खाद के लिए किसानों को देनी पड़ रही है जान ताजा मामला चित्रकूट का जहा डीएपी खाद न मिलने से परेशान किसान ने अपने खेत में लगे आम के पेड़ से फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया है। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया.

 

13:37 PM

UP Uttarakhand News LIVE: चित्रकूट में फर्टिलाइजर ना मिलने पर किसान ने फांसी लगाकर दी जान
खाद के लिए किसानों को देनी पड़ रही है जान ताजा मामला चित्रकूट का जहा डीएपी खाद न मिलने से परेशान किसान ने अपने खेत में लगे आम के पेड़ से फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया है। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया.

 

13:23 PM

UP Uttarakhand News LIVE: यमुना एक्सप्रेस वे पर पकड़ा गया भारी मात्रा में सोना
मथुरा। यमुना एक्सप्रेस वे पर पुलिस ने चैकिंग के दौरान लक्जरी को पकड़ा जिसमे भारी मात्रा में सोना मिला। कार सवार इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दे सके। पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है। यमुना एक्सप्रेस वे पर मांट टोल प्लाजा पर बीती रात को मांट पुलिस ने चेकिंग के दौरान दिल्ली से बिहार जा रही थी एक लग्ज़री कार को पकड़ा, जिसमें साढ़े 12 किलो सोना के आभूषण बरामद हुए है। जब उसने पूछताछ की गई तो वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके। पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है।

 

13:09 PM

UP Uttarakhand News LIVE: एटीएम तोड़कर लूट का प्रयास करने वाले बदमाश से पुलिस की मुठभेड़
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में एटीएम तोड़ने का प्रयास करने वाले बदमाश से सूरजपुर पुलिस की मुठभेड़ हो गई । पुलिस मुठभेड़ के दौरान बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। घायल बदमाश के कब्जे से एक मोटरसाइकिल तमंचा कारतूस आदि बरामद हुए हैं।

12:55 PM

UP Uttarakhand News LIVE: मदरसा एक्ट मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
मदरसा एक्ट को असंवैधानिक घोषित करने के इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ दाखिल याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी। यूपी सरकार की ओर से कहा गया कि हमने इलाहाबाद HC के फैसले को स्वीकार किया है और उसके खिलाफ कोई अर्जी दाखिल न करने का फैसला लिया है। हालांकि जहाँ तक मदरसा एक्ट की वैधता का सवाल है, हमने इलाहाबाद HC में भी एक्ट के समर्थन में दलील रखी थी।आज भी मदरसा एक्ट को लेकर हमारा रुख वही है। हमारा कहना है कि मदरसा एक्ट को पूरी तरह रद्द करने का फैसला ठीक नहीं था। इसके सिर्फ उन प्रावधानों की समीक्षा हो सकती है, जो मूल अधिकारों के खिलाफ जाते है।एक्ट में ज़रूरी बदलाव किए जा सकते है,पर इसे पूरी तरह रद्द करना ठीक नहीं था।

12:55 PM

UP Uttarakhand News LIVE: प्रयागराज माफिया अतीक के साले जकी अहमद को बड़ी राहत
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जकी की गिरफ्तारी पर लगाई रोक, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जवाब, हाईकोर्ट ने याची को जांच में सहयोग का भी निर्देश दिया, धूमनगंज थाने में मो.आमिर ने एफआईआर दर्ज कराई है, जकी अहमद, अन्य लोगों पर रंगदारी मांगने का आरोप है, 10 लाख रंगदारी मांगने, धमकी देने की एफआईआर दर्ज कराई है, जकी अहमद की तरफ से हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर एफआईआर को चुनौती दी गई है।

12:30 PM

UP Uttarakhand News LIVE: स्मारक घोटाले में भाजपा विधायक को ईडी ने किया तलब
वाराणसी से भाजपा विधायक त्रिभुवन राम को ईडी ने तलब किया। सूत्रों के मुताबिक दिवाली से पहले पेश होने को कहा गया। 14 अरब के स्मारक घोटाले के समय पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर थे त्रिभुवन राम। खनन विभाग के तत्कालीन संयुक्त निदेशक एवं सलाहकार सुहैल अहमद फारूकी को भी ईडी ने तलब किया। मायावती सरकार के दौरान नोएडा, लखनऊ में स्मारक निर्माण में घोटाले का है मामला।

12:19 PM

UP Uttarakhand News LIVE: शामली में पटाखा फैक्ट्री में धमाका
कांधला क्षेत्र के शिवाला रोड पर एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट. विस्फोट से दहला आस-पास का कस्बे कांधला के आस पास का क्षेत्र.फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों ने भाग कर बचाई जान. सूचना पर पहुची पुलिस अब मामले कि में जुटी. कांधला के ही रहने वाले किसी शहनवाज की बताई जा रही है फैक्ट्री.

 

12:06 PM

UP Uttarakhand News LIVE:सलमान-लॉरेंस में विवाद मामला  

11:56 AM

UP Uttarakhand News LIVE:गाजियाबाद के मसूरी से बड़ी खबर
गाजियाबाद में पुलिस ने 6 लुटेरों को गिरफ्तार किया है. अभी भी गैंग का मुख्य सरगना बिलाल फरार है. जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.

11:48 AM

UP Uttarakhand News LIVE:झांसी में तेज रफ्तार का कहर
झांसी में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. इस सड़क हादसे में तीन साल की मासूम समेत दो लोगों की मौत हो गई. टक्कर मारने के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस ड्राइवर की तलाश कर रही है.

11:44 AM

UP Uttarakhand News LIVE:श्रीरामलीला के मंच पर बार-बालाओं के ठुमके
आजमगढ़ में धार्मिक कार्यक्रम के दौरान अश्लील डांस और गाना रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला मार्टिनगंज के वनगांव में श्रीराम लीला समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम का है. जहां से अश्लील गानों पर बार-बालाओं के फूहड़ डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में श्रीराम लीला के मंच पर कई बार-बालाएं दर्शकों के बीच फूहड़ता परोस रही हैं और बड़ी संख्या में दर्शक इस फूहड़ डांस पर मस्ती करते नजर आ रहे हैं.

11:42 AM

UP Uttarakhand News LIVE:भारत पेट्रोलियम के टैंकरों से खुलेआम तेल चोरी
हरिद्वार में भारत पेट्रोलियम के टैंकर से तेल चोरी का पर्दाफाश हुआ है. डीएम के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर मनीष सिंह ने छापेमारी कर बीपीसीएल के दो टैंकरों से तेल चोरी करते हुए ड्राइवर और क्लीनर को रंगे हाथ पकड़ा है. छापेमारी के दौरान वहां लगभग आधा दर्जन लोग मौजूद थे, जो इस गोरखधंधे में शामिल थे. यह खुलासा हुआ कि ड्राइवर और क्लीनर की मिलीभगत से तेल चोरी का यह खेल लंबे समय से चल रहा था. रोजाना नजीबाबाद डिपो से ये टैंकर लंढौरा स्थित डिपो के लिए रवाना होते थे और रास्ते में तेल की चोरी की जाती थी. 

11:31 AM

UP Uttarakhand News LIVE:रायबरेली से बड़ी खबर 
रायबरेली में प्रेमी जोड़े को तालिबानी सजा दी गई. भीड़ ने महिला को पेड़ से बांधकर खूब पिटाई की. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

11:29 AM

UP Uttarakhand News LIVE:जोशीमठ के डांडो गांव में भालू का आतंक
चमोली जोशीमठ नगर क्षेत्र के घनी आबादी वाले डांडो गांव में एक मादा भालू अपने दो बच्चों के साथ आबादी वाले क्षेत्र में घुस गई. जिससे गांव में अफरा तफरी मच गई. गांव के बीच बस्ती के खेतों में उगे मक्का के खेतों में दावत उड़ा रहे मादा भालू और उसके दो बच्चों को गौशाला से लौट रही महिलाओं ने देखकर शोर मचाया. भालू की गतिविधियों को देखते हुए वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे भगाने की कोशिश शुरू कर दी. नन्दा देवी राष्ट्रीय पार्क के QRT टीम ने पूरे एरिया को घेरकर पटाखे जलाकर भालू को आबादी से दूर भगाने के प्रयासों में जुटी हुई है.

11:25 AM

UP Uttarakhand News LIVE:मेरठ का सबसे बड़ा ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस और बदमाशों के बीच महरौली इलाके में मुठभेड़ हुई. जिसके बाद मेरठ का सबसे बड़ा ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए आरोपी का नाम सलमान है. सलमान के खिलाफ 50 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. दिल्ली पुलिस ने सलमान के साथ उसके तीन और साथियों को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के साथ मुठभेड़ में कुल 5 राउंड गोलियां चलीं.

11:23 AM

UP Uttarakhand News LIVE:उत्तराखंड में उल्लू के शिकार पर प्रतिबंध
दीपावली से पहले उत्तराखंड वन विभाग ने उल्लुओं के शिकार पर अलर्ट जारी किया है. वन विभाग के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द हुई हैं. दरअसल, दीपावली के दौरान अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र के चलते उल्लुओं के अवैध शिकार का खतरा काफी बढ़ जाता है. मां लक्ष्मी के वाहन माने जाने वाले उल्लुओं को तांत्रिक अनुष्ठानों के लिए बलि देने की घटनाएं इस दौरान सबसे ज्यादा होती हैं. यह अलर्ट विभाग द्वारा उल्लुओं के संरक्षण और उनके अस्तित्व पर मंडराते संकट को देखते हुए जारी किया गया है. साथ ही उत्तराखंड वन विभाग ने सभी जिलों में उल्लुओं के शिकार पर निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.

11:19 AM

UP News LIVE:आतिशबाजी और पटाखे के ठिकाने पर छापा
महोबा के बीच बस्ती में बड़ी मात्रा में आतिशबाजी और पटाखे के भंडारण की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान आतिशबाजी और पटाखे का अवैध कारोबार करने वाले दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया गया. जिनके पास से बड़ी मात्रा में आतिशबाजी का सामान बरामद हुआ हैं. जिसे कब्जे में लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

11:16 AM

UP News LIVE:कुशीनगर के ग्रीन जोन में अवैध निर्माण
कुशीनगर के ग्रीन जोन में धड़ल्ले से अवैध निर्माण कार्य प्रशासन के नाक के नीचे हो रहा हैं. आरोप है कि प्रशासन द्वारा चिह्नित कर आरक्षित रखे गए क्षेत्र में पेड़ पौधे तथा पार्क का निर्माण कराया जाना है. इसको लेकर ग्रीन जोन क्षेत्र बनाये गए हैं, लेकिन प्रशासन की चुप्पी के चलते और विभाग के साठ गांठ से आरक्षित क्षेत्रों में अवैध निर्माण कार्य हो रहा है. जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

11:11 AM

UP News LIVE: हारमनी होटल में पुलिस की रेड से हड़कंप
मेरठ में थाना नौचंदी क्षेत्र के गढ़ रोड स्थित हारमनी होटल में पुलिस ने छापा मारा. जिसके बाद हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि अवैध कसीनो की सूचना पर पुलिस ने ये छापेमारी की. छापेमारी के दौरान शहर के कई रहीस जुआ खेलते मिले. SSP की स्पेशल टीम की छापेमारी में पोल खुली. नगदी और कसीनो कोइंस बरामद हुए हैं.  

11:07 AM

UP News LIVE: अस्पताल में गार्ड ने तीमारदार को पीटा
कानपुर के हैलेट हॉस्पिटल में गार्ड ने तीमारदार को खूब पीटा. आरोप है कि जूनियर डॉक्टर मरीज के इलाज में लापरवाही कर रहे थे. जिसकी वजह से तीमारदार वीडियो बना रहा था. फिर जूनियर डॉक्टर ने गार्ड को बुला लिया और गार्ड ने तीमारदार से मारपीट कर मोबाइल छीनने की कोशिश की. इतने में वहां मौजूद एक अन्य व्यक्ति ने वीडियो बना कर वायरल कर दिया.

11:00 AM

UP News LIVE: सुसाइड नोट छोड़ कर नाबालिग हुई गायब
हरदोई में सुसाइड नोट छोड़ कर 12 वर्षीय बच्ची घर से गायब हो गई. जब सुसाइड नोट परिजनों को मिला तो हड़कंप मच गया. फिर परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए किसी अनहोनी से पहले ही उसे बरामद कर लिया. पुलिस ने बच्ची को समझा बुझाकर घर वापस भेजा. जिसके बाद परिजनों ने राहत की सांस ली. परिजनों ने शहर कोतवाली पुलिस का आभार जताया. 

10:58 AM

UP News LIVE: 9 सीट, किसको टिकट, किसका गिरेगा विकेट ?

10:39 AM
UP News LIVE: चेकिंग के दौरान पकड़ा गया करीब 12 किलो सोना
मथुरा: यमुना एक्सप्रेस वे पर पकड़ा गया करीब 12 किलो सोना, दिल्ली से बिहार जा रही गाड़ी से बरामद हुआ सोना, गाड़ी सवार 2 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया, मौके पर पहुंची जीएसटी, आयकर विभाग की टीम, पकड़े गए लोगों से की जा रही पूछताछ, पुलिस ने चेकिंग के दौरान मांट टोल प्लाजा के समीप पकड़ी गाड़ी
10:35 AM

UP News LIVE:चित्रकूट में किसान ने लगाई फांसी
चित्रकूट के कंठीपुर गांव में डीएपी खाद न मिलने पर किसान छोटू खां ने खेत में एक पेड़ पर फांसी लगाकर जान आत्महत्या कर ली. परिजनों के मुताबिक, किसान कल जिला मुख्यालय की नवीन मंडी समिति में खाद लेने गया था. जहां कुछ झड़प भी हुई थी और फिर मृतक किसान को खाद भी नहीं मिला. जिससे अवसाद में आकर किसान ने फांसी लगाकर जान दे दी. ये कर्वी कोतवाली क्षेत्र का मामला है.

10:33 AM

UP News LIVE:शोभावती वर्मा आज भरेंगी पर्चा 
कटेहरी सीट से सपा उम्मीदवार शोभावती वर्मा आज अपना पर्चा दाखिल करेंगी. शोभावती सांसद लालजी वर्मा की पत्नी हैं. शिवपाल यादव जनसभा को संबोधित करेंगे.

10:32 AM

UP News LIVE:यूपी उपचुनाव से जुड़ी बड़ी ख़बर 
सपा-कांग्रेस के बीच बढ़ सकती है दूरी 
सपा ने प्रत्याशी घोषित कर जल्दबाजी की- अजय 
टिकट की आस में बैठे की कांग्रेसी नाराज 

10:27 AM

UP News LIVE:लोगों से ठगी करने वाले गिरफ्तार
शामली के कांधला थाना क्षेत्र में स्थानीय लोगों से जालसाजी करके एटीएम बदलकर लाखों रुपये की ठगी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं. आरोप है कि तीनों स्थानीय लोगों से एटीएम बदलकर और नोट बदलकर उन्हें जाली नोटों की गड्डियां देकर ठगी करते थे. पकड़े गए आरोपियों ने क्षेत्र में तीन ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया है. 

10:24 AM

UP News LIVE:महाकुंभ 2025 से जुड़ी बड़ी खबर
नवंबर के पहले सप्ताह से शुरू होगा जमीन आवंटन का काम, सबसे पहले अखाड़ों के शिविर के लिए उपलब्ध कराई जाएंगी जमीनें, अखाड़ों के बाद शंकराचार्य के शिविर के लिए आवंटित होंगी जमीन, शंकराचार्य के बाद दंडी बाड़ा, आचार्य बाड़ा और खाक चौक के संतो को आवंटित की जाएंगी जमीन, प्रयागवाल के तीर्थपुरोहितो को भी उपलब्ध कराई जाएंगी जमीनें 

10:13 AM

UP News LIVE: सिलेंडर ब्लास्ट का वीडियो आया सामने 
बुलंदशहर में सोमवार शाम को एक ऐसा हादसा हुआ, जिसमें पूरा परिवार खत्म हो गया. दरअसल, जान बचाने के लिए अस्पताल से ऑक्सीजन सिलेंडर लाया गया था, लेकिन वहीं ऑक्सीजन सिलेंडर पूरे परिवार के लिए काल बन गया. सोमवार रात ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. धमाका इतना तेज था कि दो मंजिला मकान ढह गया. इस हादसे में अब तक पति-पत्नी समेत 6 लोगों की मौत हो गई है. अब इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. 

10:03 AM
UP News LIVE:दिल्ली-NCR में ग्रैप-II लागू 
प्रदूषण रोकने के लिए बड़े कदम 
दिल्ली-NCR में प्रदूषण का स्तर बढ़ा 
दिल्ली में AQI 300 के पार 
09:58 AM
UP News LIVE:जेवर एयरपोर्ट को लेकर तैयारियां तेज 
टेस्टिंग की पहली प्रक्रिया पूरी 
1 महीने तक रनवे पर चलेगा ट्रायल 
15 नवंबर से शुरू होगा ट्रायल 
अप्रैल 2025 तक उड़ान होंगी शुरू
09:56 AM
UP News LIVE:सोनभद्र। बकायेदारो पर विजली विभाग का शिकंजा। विजली विभाग के चलाये गए अभियान में 30 बकायेदारों से 2 लाख 50 हजार के राजस्व की वसूली। जबकि 20 बकायेदारों का विजली कनेक्शन काटा गया। 4 उपभोकताओ का पहले से कनेक्शन कटा होने पर केविल और मीटर उतार कर फोर्स पी डी की कार्यवाही की गई। घोरावल बाजार और खुटहा गांव में हुई कार्यवाही।
09:53 AM
UP News LIVE:सोनभद्र। संदिग्ध परिस्थियो में विवाहिता की मौत मामले में 4 पर एफ आई आर दर्ज। 3 दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थिति में मिली थी महिला का शव। महिला का शव उसके घर से 8 किमी दूर प्रथमिक विध्यालय के पानी टंकी से लटकता मिला था। पति सही चारो आरोपीयो को पुलिस ने किया गिरफ्तार। कोन थाना क्षेत्र के सिंघा गांव की घटना।
09:51 AM
UP Politics News LIVE:लखनऊ से बहुत बड़ी ख़बर 
बीजेपी संगठन में होगा बड़ा बदलाव 
बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक होगा बदलाव 
संगठन चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी 
09:43 AM
UP Politics News LIVE: BJP का फॉर्मूला PDA को करेगा फेल ! 
8 सीटों पर दलित-ओबीसी होंगे उम्मदीवार ! 
PDA की काट...बीजेपी का प्लान आठ! 
09:43 AM
UP News LIVE:गाजियाबाद के मसूरी से बड़ी ख़बर 
पुलिस ने 6 लुटेरों को किया गिरफ्तार 
गैंग का मुख्य सरगना बिलाल अभी फरार 
1 चेन, 2 तमंचा, 1 जिंदा कारतूस बरामद 
09:41 AM
UP News LIVE:मुजफ्फरनगर से बड़ी ख़बर 
पुलिस ने की पत्थरबाजों के खिलाफ कार्रवाई 
12 से ज्यादा पत्थरबाजों को किया गिरफ्तार
सीसीटीवी फुटेज से हुई सभी की पहचान 
09:41 AM
UP News LIVE:मथुरा--लारेंस गैंग के शॉर्प शूटर का मामला 
मथुरा से दिल्ली ले जाएगी दिल्ली पुलिस .दिल्ली पुलिस बी-वारंट पर शूटर योगेश को लेकर जाएगी. दिल्ली रोहित गोदरा के लॉरेंस गैंग को हथियार सप्लाई पर हो सकती है पूछताछ. नादिर शाह हत्याकांड का आरोपी है योगेश. योगेश उर्फ राजू को मथुरा में मुठभेड़ के दौरान किया था गिरफ्तार
09:40 AM
UP News LIVE:मथुरा--लारेंस गैंग के शॉर्प शूटर का मामला 
मथुरा से दिल्ली ले जाएगी दिल्ली पुलिस .दिल्ली पुलिस बी-वारंट पर शूटर योगेश को लेकर जाएगी. दिल्ली रोहित गोदरा के लॉरेंस गैंग को हथियार सप्लाई पर हो सकती है पूछताछ. नादिर शाह हत्याकांड का आरोपी है योगेश. योगेश उर्फ राजू को मथुरा में मुठभेड़ के दौरान किया था गिरफ्तार
09:39 AM
UP News LIVE:दिल्ली पुलिस और बदमाशों के बीच महरौली इलाके में हुई मुठभेड़। एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया गया आरोपी मेरठ का सबसे बड़ा ऑटो लिफ्टर है। पकड़े गए आरोपी का नाम सलमान है सलमान के ऊपर 50 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। दिल्ली पुलिस ने सलमान के साथ उसके तीन और साथियों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के साथ एनकाउंटर में कुल 5 राउंड गोलियां चली है।
09:26 AM
Lucknow News Live: सिल्क एक्सपो (22-28 अक्टूबर, 2024) का उद्घाटन और 16 कृषकों/उद्यमियों/संस्थाओं/फैशन डिजाइनरों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेशम रत्न सम्मान का वितरण एवं 'रेशम मित्र' पत्रिका का विमोचन करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी
09:25 AM
UP News LIVE:लाइट, कैमरा और एनकाउंटर 
यूपी में एनकाउंटर की पिक्चर बनेगी! 
एनकाउंटर पर सवाल उठने के बाद फैसला 
योगी सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की 
09:24 AM
UP News LIVE:उमेशपाल के हत्यारे कब होंगे गिरफ्तार ? 
चार्जशीट दाखिल...अब पकड़ा जाएगा गुड्डू मुस्लिम? 
कब शिकंजे में होंगे साबिर और अरमान ?
09:21 AM
Bulandshahr Cylinder Explosion: बुलंदशहर से बड़ी ख़बर  
सिलेंडर फटने से मकान गिरा 
हादसे में 6 लोगों की मौत, 2 लोग घायल 
मलबे से सभी को बाहर निकाला गया 
पुलिस-फायर ब्रिगेड का रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म
09:20 AM
Uttarakhand News LIVE: हल्द्वानी में बड़ी कार्रवाई करते हुए देर रात हल्द्वानी के मुख्य बाजार से अतिक्रमण को बलपूर्वक हटाया गया, इस बीच कुछ दुकानदारों ने इसका विरोध भी किया लेकिन प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों की एक न सुनी और कई व्यापारियों का सामान भी जप्त कर लिया, प्रशासन लगातार मुख्य बाजारों से अतिक्रमण को हटा रहा है लेकिन अतिक्रमणकारी अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं, जिससे आम जनता को बाजारों में खरीदारी करने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, दुकानों के आगे फड़ और ठेली लगाकर किये अतिक्रमण ने लोगों का चलना फिरना भी दुभर कर दिया है, जिसको लेकर लगातार जिला प्रशासन को शिकायत मिल रही हैं इसके बाद प्रशासन इस अतिक्रमण पर लगातार कार्रवाई कर रहा है, सिटी मजिस्ट्रेट ए पी वाजपेई ने बताया कि अतिक्रमण हटाने से एक दिन पहले पूरे बाजार में मुनादी करा कर अतिक्रमण को खाली करने को कहा गया था लेकिन जिन अतिक्रमणकारियों ने इस बात पर अमल नहीं किया उनका सामान जप्त किया गया है, और अतिक्रमण कार्यों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई इसी तरह जारी रहेगी ताकि आम लोगों को बाजार आने-जाने में दिक्कतों का सामना न करना पड़े और सड़क जाम न हो।
09:19 AM
Uttarakhand News LIVE: Uttarkashi-भूमाफिया सक्रिय,वन भूमि पर बना डाली सड़क,ग्रामीणों में आक्रोश
उत्तरकाशी के डुंडा तहसील के अंतर्गत हिटाणु में जिला प्रशासन से हॉट मिक्स प्लांट की स्वीकृति मिलने के बाद नियमों को ताक पर रखकर भू-माफियों ने प्रशासन और वन विभाग के नाक के नीचे वन विभाग औऱ सिविल भूमि पर रातों रात कार्य कर सड़क बना डाली जिसमें ग्रामीणों का आरोप है कि इस जगह एक ग्रामीण का भवन भी भूमाफिया द्वारा द्वारा ध्वस्त कर दिया गया तथा ग्रामीणों के खेत भी सड़क की चपेट में आ गए।वंही हॉट मिक्स प्लांट लगने की सूचना के बाद से ग्रामीणों में जमकर आक्रोश देखने को मिल रहा है। ग्रामीणों ने बैठक कर सर्वसहमति से हाट मिक्स प्लांट यहां पर न लगे इसके के लिए आंदोलन की चेतावनी प्रशासन को दी है। दरअसल ग्रामीणों का कहना है कि जहां हाट मिक्स प्लांट लग रहा है उसके निकट मंजीरा देवी विश्वविद्यालय और गाव की आबादी के साथ गाँव के खेत और पेयजल स्रोत है। और यदि यहां पर हॉट मिक्स प्लांट लगता है। प्लांट से निकलने वाले धुएं से गांव को लगातार प्रदूषण का खतरा होगा जिसको लेकर ग्रामीण आक्रोशित है ग्रामीणों का कहना है कुछ बाहरी लोग इस क्षेत्र में यह प्लांट लगाना चाहते है। पहले यहां पर एक क्रेसर के कारण ग्रामीण परेशान है और अब इस हॉट मिक्स प्लांट को बिल्कुल भी ग्रामीण लगाने नही देंगे। वहीं उप जिलाधिकारी डुंडा का कहना है कि वहां पर जिला प्रशासन की तरफ से हॉट मिक्स प्लांट की परमिशन मिली है लेकिन ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं। वहां पर निरीक्षण किया जाएगा
09:18 AM
Bulandshahr News:बुलंदशहर में ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट के बाद एक ही परिवार के 6 सदस्यों की मौत, मरने वालों में 2 नाबालिग भी शामिल
बुलंदशहर की सिकंदराबाद स्थित आशापुरी कॉलोनी में बीती रात ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट होने के बाद एक ही परिवार के 6 सदस्यों को जान चली गई, ब्लास्ट इतना तेज था कि आसपास के लोग ब्लास्ट की आवाज सुनकर धमाके की आवाज की और दौड़ पड़े, ब्लास्ट में दो मंजिला मकान ध्वस्त हो गया, मकान के लेंटर के परखच्चे उड़ गए, ब्लास्ट के दौरान मकान में 18 लोग मौजूद थे, मौके पर रेस्क्यू कर 5 शव निकाले गए, वही एक घायल की मौत नजदीकी प्राइवेट अस्पताल में हो गई, फिलहाल घटनास्थल पर एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत के बाद मातम का माहौल है, दूर दूर से मृतक परिवार के रिश्तेदार इक्कठा हो रहे है, चारों और चीख पुकार की आवाज आ रही है।
09:17 AM
UP News LIVE:ललितपुर - तेजगति से भाग रहे अज्ञात वाहन ने बाईक सवार युवकों को कुचला , दुर्घटना में एक युवक की हुई मौत । सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत NH 44 पर मसौरा बेरियर के पास देर रात की घटना ।
09:16 AM
Lucknow News Live: लखनऊ-राजधानी लखनऊ में डेंगू पीड़ित की एक और मौत. 55 वर्षीय महिला बबीता शुक्ला की मौत. इंदिरा नगर के निजी अस्पताल में चल रहा था इलाज अब तक लखनऊ में डेंगू से हो चुकी है पांच मौते नए डेंगू के मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी.
09:16 AM
UP News LIVE:बागपत :ऊर्जा निगम की छापेमारी में बिजरोल गांव के 7 घरों में पकड़ी गई बिजली चोरी,बिजली चोरी मिलने पर मुकदमा दर्ज,बड़ोत क्षेत्र के बिजरौल गांव का मामला बागपत ::बाइक हटाने कों लेकर विवाद में पांच युवकों ने की पिटाई,पीड़ित युवक ने तहरीर देकर की कार्रवाई की मांग, बिनोली थाना क्षेत्र के मांखर गांव का मामला
09:15 AM
Lucknow News Live: लखनऊ भारत सरकार ने विद्युत विभाग के कई कार्यो पर जीएसटी हटाई पावर यूपीपीसीएल ने केंद्र सरकार के आदेश को किया लागू आरसीडीसी चेक डिशऑनर प्रोसेसिंग फीस समेत कई सेवाओं पर नहीं लागू होगी जीएसटी नए कनेक्शन पर, खराब मीटर को बदलने के सर्विस चार्ज पर भी नहीं लगेगी जीएसटी यूपी के विद्युत उपभोक्ताओं को जीएसटी समाप्ति पर मिलेगा लाभ अब केवल डिपॉजिट वर्क पर लगेगा 18% जीएसटी यूपी पावर कॉरपोरेशन की विभिन्न सेवाओं पर लग रहा था 18% जीएसटी विद्युत कनेक्शन काटने और जोड़ने के शुल्क और डिशऑनर चेक नहीं लगेगा जीएसटी भारत सरकार ने पावर कारपोरेशन के कई मदों में जीएसटी वसूली को किया खत्म
09:09 AM
UP News LIVE: लखनऊ- दीपावली व छठ पूजा पर चलेंगी तीन जोड़ी विशेष पूजा ट्रेनें 
लखनऊ से छपरा तक मंगलवार छोड़ हर दिन चलेगी ट्रेन चंडीगढ़ से गोरखपुर प्रत्येक बृहस्पतिवार गोरखपुर से चंडीगढ़ प्रत्येक शुक्रवार चलेगी पुणे से गोरखपुर व गोरखपुर से पुणे प्रत्येक दिन चलेगी ट्रेन
09:09 AM
UP Politics News LIVE: महोबा सपाइयों ने ऑनलाइन व्यापार का किया विरोध,ऑनलाइन व्यापार से छोटे दुकानदारों पूरी तरह से टूट गया ,ऑनलाइन व्यापार से व्यापारी हुए हताश ।
09:06 AM
Lucknow News Live: लखनऊ विधायक निधि का खर्च अब जान सकेगी जनता 
LAD(local area development) ऐप के जरिए ले सकेंगे सारी जानकारी MLA LAD ऐप का चल रहा 3 महीने से ट्रायल विधायक निधि से होते हैं नाली सड़क व अन्य निर्माण कार्य विद्यालयों की मरम्मत गरीबों के इलाज के लिए महापुरुषों के नाम पर स्मृति द्वार हैंडपंप सोलर स्ट्रीट लाइट व्यायाम शाला ओपन जिम जैसे काम विधायकों को भी होगी सहूलियत देख सकेंगे कहां कितनी निधि खर्च हुई किस क्षेत्र में क्या काम कराया विकास कार्यों की संस्तुति पर डीआरडीए ने क्या कार्यवाही की अभी तक खर्च का ब्यौरा सिर्फ विधायक या फिर सीडीओ कार्यालय के पास रहता था
09:03 AM
UP News LIVE: अष्टधातु की मूर्ति की चोरी का खुलासा 
पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार 
करोड़ों की अष्टधातु की मूर्ति, नकदी बरामद 
09:03 AM
up by election 2024 live updates: अम्बेडकरनगर- कटेहरी उप चुनाव के लिए सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा का नामांकन आज,, सांसद लालजी वर्मा की पत्नी है शोभावती वर्मा,, नामांकन जनसभा को सम्बोधित करने पहुचेंगे सपा नेता पूर्व मंत्री शिवपाल यादव,, 12 बजे गौरा बसंतपुर बाग में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करेंगे शिवपाल यादव,, 2:10बजे पूर्व मंत्री शंखलाल माझी के आवास पर कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात, 3 बजे कटेहरी में भ्रमण व जनसम्पर्क करेंगे शिवपाल यादव
09:01 AM
UP News LIVE: बागपत :राजस्व विभाग में होगी बंपर भर्ती 
नायब तहसीलदार के 307 पद भरे जाएंगे 
राजस्व निरीक्षक के 1886 पदों पर होगी भर्ती 
08:50 AM
UP News LIVE: बागपत : दो युवकों के बीच हुई मारपीट के बाद एक युवक ने दी लूट की फर्जी सूचना,मौके परपहुंची पुलिस ने लूट की झूठी सूचना देने वाले कों किया गिरफ्तार, सिंघावली थाना के बिलोचपुरा गांव का मामला बागपत ::स्कूटी दिलाने के नाम पर 1.10 लाख की ऑनलाइन ठगी, पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर की कार्रवाई की मांग, पुलिस मुकदमा दर्ज कर तफतीश में जुटी, शहर कोतवाली के पाबला गांव का मामला
08:50 AM
UP Politics News LIVE: मंत्री कपिल देव के खिलाफ NBW जारी 
पूर्व मंत्र सुरेश राणा के खिलाफ NBW 
पूर्व विधायक अशोक कंसल के खिलाफ NBW 
अशोक कटारिया के खिलाफ भी NBW जारी 
08:48 AM
UP Politics News LIVE: यूपी उपचुनाव को लेकर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं.,कांग्रेस आलाकमान जल्द लेगी फैसला 
सूत्र ने बताया कि कांग्रेस के सामने तीन विकल्प मौजूद
पहला : यूपी में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में लड़े और दो सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे क्योंकि 7 सीटों पर समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवार उतारा है.
दूसरा :यूपी की 9 सीटों में से किसी भी सीट पर चुनाव न लड़े
तीसरा विकल्प : यूपी की सभी 9 सीटों पर कांग्रेस अपने उम्मीदवार उतारे
08:32 AM
Dehradun News LIVE:देहरादून केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी आज से शुरू हो रही है नामांकन प्रक्रिया उम्मीदवार 29 अक्टूबर तक दाखिल कर सकेंगे नामांकन 20 नवंबर को केदारनाथ उपचुनाव के लिए मतदान भाजपा और कांग्रेस में दावेदारों को लंबी कतार प्रत्याशी का चयन करना भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए चुनौती
08:29 AM
UP News LIVE: शामली ....जनपद में।मिलावट खोरो की चांदी, स्थानीय लोगो का आरोप रात्रि के समय दीपावाली के लिए मिलावटी समान सिटी में पहुच रहा है।
08:12 AM
Lucknow News Live: लखनऊ दीपावली व छठ पूजा पर चलेंगी तीन जोड़ी विशेष पूजा ट्रेनें लखनऊ से छपरा तक मंगलवार छोड़ हर दिन चलेगी ट्रेन चंडीगढ़ से गोरखपुर प्रत्येक बृहस्पतिवार गोरखपुर से चंडीगढ़ प्रत्येक शुक्रवार चलेगी पुणे से गोरखपुर व गोरखपुर से पुणे प्रत्येक दिन चलेगी ट्रेन
08:12 AM

UP By Election News LIVE : दिल्ली- मदरसा एक्ट को असंवैधानिक घोषित करने के इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ दाखिल याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा.कल की सुनवाई इसलिए अहम है क्योंकि कल यूपी सरकार अपना पक्ष रखेगी।

08:11 AM

UP By Election News LIVE : प्रयागराज- फूलपुर से सपा प्रत्याशी मुज्तबा सिद्दीकी  करेंगे नामांकन
फूलपुर विधानसभा सीट से सपा के टिकट पर मुज्तबा नामांकन करेंगे, दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचेंगे सपा प्रत्याशी मुज्तबा सिद्दीकी, प्रस्तावकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल करेंगे, फूलपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए सपा ने मुज्तबा सिद्दीकी को प्रत्याशी बनाया है।

08:10 AM

UP By Election News LIVE : फूलपुर से बीएसपी प्रत्याशी के समर्थन में कार्यकर्ता सम्मलेन
बीएसपी के कॉर्डिनेटर फूलपुर कार्यकर्ता सम्मलेन में होंगे शामिल, बीएसपी से प्रत्याशी बनाए गए जितेंद्र सिंह के समर्थन में होगा कार्यकर्ता सम्मलेन, फूलपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए बीएसपी ने जितेंद्र सिंह को प्रत्याशी बनाया है।

 

08:00 AM
UP News LIVE: लखनऊ लखनऊ के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बनेंगे छोटे-बड़े 32 नए पुल 52 करोड़ की लागत से इन पुलों का होगा निर्माण 1 साल के अंदर बनकर तैयार होंगे छोटे पुल व पुलिया
07:52 AM

UP News LIVE: ज्ञानवापी मामले से जुड़ी बड़ी ख़बर 
वुजूखाने के ASI सर्वे की मांग पर याचिका 
आज हिंदू पक्ष की याचिका पर होगी सुनवाई 
आज दोपहर 2 बजे से होगी सुनवाई 
हिंदू पक्ष ने दाखिल की है रिवीजन याचिका  

 

07:51 AM
UP News LIVE: रायबरेली के डिग्री कालेज चौराहे पर प्रीजनर वैन अनियंत्रित होकर कई वाहनों पर चढ़ गई थी जिसमें चार, दो पहिया वाहन बुरी तरह छतिग्रस्त हुए है। गनीमत रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। वैन के अनियंत्रित होने का कारण तकनीकी खराबी बताई गई है।
07:51 AM

Lucknow News Live: लखनऊ से बड़ी ख़बर
CRPF अफसर की बेटी ने दी जान
मां ने दोस्त पर लगाया हत्या का आरोप

 

07:50 AM

UP News LIVE: बैंक लॉकर से 50 लाख का सोना गायब 
दंपति ने जांच की तो लॉकर टूटा मिला 
मामले की जांच में जुटी पुलिस 

 

07:46 AM
UP News LIVE:दिवाली से पहले दिल्ली में प्रदूषण की मार 
कई इलाकों में AQI 300 के पार 
दिल्ली-NCR में नियम हुए कड़े 
07:45 AM
UP News LIVE:आजमगढ़ : जिले में कंधरापुर थाना क्षेत्र के मिरिया रेहड़ा गांव में धर्मांतरण के आरोप में एक और व्यक्ति गिरफ्तार, राजाराम यादव पर आरोपी रहा कि वह लोगों को एकत्रित कर धन का प्रलोभन देकर धर्मांतरण के लिए दुष्प्रेरित किया था।
07:45 AM
UP Weather Today, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मौसम तेजी से बदल रहा है. प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है. न्यूनतम तापमान लुढ़कने के चलते यूपी के ज्यादातर जिलों में रात के समय लोगों को हल्की ठंड का अहसास हो रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 3 से 4 दिनों में ये ठंड में इजाफा हो सकता है. यूपी में मौसम शुष्क बना  हुआ है.
आज कैसा रहेगा यूपी में मौसम?
मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे के दौरान उत्तर प्रदेश में मौसम साफ रहेगा. इस दौरान किसी तरह का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है.आज मौसम शुष्क रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, 22 और 23 अक्टूबर को भी मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होगा. 24 अक्टूबर को जहां पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रहेगा, वहीं पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं गरज-चमक के बाद बारिश होने की संभावना है. ऐसा दौर अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा. वहीं 24 अक्टूबर से मौसम यूटर्न लेगा और यूपी के कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.
07:44 AM
UP News LIVE:सुबह की हर बड़ी ख़बरें 
सीट शेयरिंग को लेकर फंसा पेंच 
कांग्रेस, शिवसेना, UBT में टकराव 
विमान में धमकी मामले में एक्शन 
झारखंड चुनाव पर बोले JMM नेता मनोज 
07:39 AM
UP News LIVE:फिरोजाबाद से बड़ी ख़बर 
केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग 
फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया 
07:38 AM

Bulandshahr News:बुलंदशहर के सिकंदराबाद में बड़ा हादसा 
सिलेंडर विस्फोट के बाद मकान गिरा 
हादसे में 6 लोगों की मौत, 2 लोग घायल 
पुलिस-फायर ब्रिगेड का रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म

 

07:35 AM

Cm Yogi Mathura Visit:  आज मथुरा दौरे पर CM योगी आदित्यनाथ 
RSS प्रमुख से करेंगे मुलाकात 
उपचुनाव से पहले अहम मुलाकात
कई कार्यक्रमों में भी होंगे शामिल 
समीक्षा बैठक में भी सीएम लेंगे हिस्सा 

07:34 AM

UP News LIVE:आजमगढ़ : जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने सूदखोर से परेशान होकर पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई, लिखित शिकायत पर पुलिस मामले की जांच व कार्रवाई में जुटी।

07:34 AM

Cm Yogi Mathra Visit: मथुरा - उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का  मथुरा दौरा, सरसंघचालक से भेंट करने मथुरा जायेंगे मुख्यमंत्री योगी, ब्रज तीर्थ विकास परिषद की बैठक में भी लेंगे हिस्सा.
3 बजकर 40 मिनट पर मुख्यमंत्री पहुंचेंगे पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय हेलीपैड
3:45 पर उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद कार्यालय में विकास परिषद की बोर्ड बैठक में होंगे शामिल, 
5:00 विकास कार्य एवं कानून व्यवस्था की करेंगे समीक्षा बैठक, 
6:00 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ परखम गौशाला फरह पहुंचकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत से करेंगे मुलाकात, 
7: 30 मिनट पर परखम गौशाला फरह से आगरा एयरपोर्ट के लिए होंगे रवाना

 

Trending news