UP LIVE News: शिक्षक रमेश बाबू के हत्‍यारों को सजा, NIA कोर्ट ने सुनाया फैसला
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1870446

UP LIVE News: शिक्षक रमेश बाबू के हत्‍यारों को सजा, NIA कोर्ट ने सुनाया फैसला

 Uttar Pradesh Live News 14 september: उत्तर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 14 September 2023: उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का पल-पल का अपडेट सबसे पहले देखें ज़ी यूपी-उत्तराखंड पर....

 

UP LIVE News: शिक्षक रमेश बाबू के हत्‍यारों को सजा, NIA कोर्ट ने सुनाया फैसला
LIVE Blog

Uttar Pradesh Live News 14 september:  उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News), रोजगार (Job) और क्राइम (Crime News) की खबरों और हर छोटी-बड़ी हलचल पर नजर बनाए रखने के लिए पढ़ते रहिए ज़ी यूपी-उत्तराखंड. यहां आपको प्रदेश से जुड़ी हर खबर का पल-पल अपडेट मिलता रहेगा.

 

14 September 2023
16:19 PM

Hapur News: हापुड़ लाठीचार्ज पर बांदा के वकीलों का प्रदर्शन, पुतला फूंककर जताया आक्रोश
उत्तर प्रदेश के हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है. यूपी के बांदा जनपद समेत कई जिलों में सड़कों पर उतरे वकीलों ने सरकार और अधिकारियों का पुतला फूंका है.

15:55 PM

सपा नेता के निजी अस्‍पताल में लगी आग 

बिजनौर : बिजनौर में सपा नेता के निजी हॉस्पिटल में आग लगने से हड़कंप मच गया. शॉट सर्किट की वजह से अस्पताल में आग लगने की बात कही जा रही है. 

15:51 PM

कासगंज में वकीलों ने की नारेबाजी 

कासगंज : हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज को लेकर कासगंज के वकीलों में आक्रोश है. वकीलों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हापुड के डीएम और एसपी को हटाने की मांग की है. 

15:24 PM

हरदोई में रिश्वत लेते क्षेत्रीय वन अधिकारी गिरफ्तार

हरदोई में बिलग्राम क्षेत्रीय वन अधिकारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है. लखनऊ से आई सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने रेंजर कमल किशोर जैन को रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ा गिरफ्तार किया है. आरोप है कि क्षेत्रीय वन अधिकारी ने पेड़ काटने के लिए रुपये मांगे थे. पीड़ित से 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते बिलग्राम क्षेत्रीय वन अधिकारी को अरेस्ट किया गया है. 

15:10 PM
बागपत में महिलाओं में मारपीट
 
बागपत में मामूली विवाद के बाद दो महिलाओं में जमकर मारपीट हुई. एक महिला ने दूसरी महिला को लाठी-डंडों से पीटा. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दोघट थाना क्षेत्र के टिकरी गांव का मामला.
 
15:08 PM

राम जन्मभूमि की स्थाई सुरक्षा समिति की बैठक समाप्त 

अयोध्या: राम जन्मभूमि की स्थाई सुरक्षा समिति की बैठक समाप्त हो गई है. इसमें मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा हुई. राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा को अभेद बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. एसएसएफ को इस सुरक्षा व्यवस्था में जोड़ा जा रहा है. स्थानीय पुलिस के साथ एसएससी भी सुरक्षा में लगाई जाएगी.

15:05 PM

बिजनौर में सपा नेता के हॉस्पिटल में लगी आग 

बिजनौर में सपा नेता के हॉस्पिटल में आग लग गई. अस्पताल में मरीजों में अफरातफरी मच गई. शॉट सर्किट की वजह से अस्पताल में लगी आग. अग्निशमन विभाग की टीम ने मरीजों का रेस्क्यू कर बाहर निकाला. थाना कोतवाली शहर बिजनौर के बुद्धा हॉस्पिटल का मामला.

14:54 PM

श्रावस्ती में अंतर्जनपदीय ऑटोलिफ्टर गैंग का खुलासा 

श्रावस्ती में अंतर्जनपदीय ऑटोलिफ्टर गैंग का खुलासा हुआ है. पुलिस के हत्थे 2 शातिर चोर चढ़े हैं. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की 9 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सिसवा गांव के पास से आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनो शातिर चोरों में एक गोंडा और दूसरा श्रावस्ती जिले का निवासी है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर भेजा जेल दिया है. भिनगा कोतवाली क्षेत्र का मामला.

14:44 PM

हमीरपुर पुलिस ने किया लूट की घटना का खुलासा

हमीरपुर पुलिन ने लूट की घटना का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी हुई बाइक, नगदी और मोबाइल बरामद किया है. अपर पुलिस अधीक्षक मायाराम वर्मा ने मामले का खुलासा किया. दो दिन पहले बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. कुरारा थाने इलाके के बिलौटा गांव के पास लूट की घटना हुई थी.

14:40 PM
सोनभद्र में पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब
 
सोनभद्र में पुलिस बड़ी कामयाबी मिली. पुलिन ने एत ट्रक से 994 पेटी में 8911 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है. पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 90 लाख रुपये बताई जा रही है. बताया जा रहा है पंजाब से सोनभद्र के रास्ते झारखंड जा रही थी शराब की खेप. 
 
14:37 PM

रामपुर में आजम खान के घर पहुंची आईटी टीम

रामपुर में आजम खान के घर पहुंची आईटी एक्सपर्ट्स की टीम. बताया जा रहा  है आईटी की टीम हाईटेक डिवाइस और मशीनें लेकर पहुंची है. आजम खान के घर के लैपटॉप, कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी जांच के घेरे में.

13:33 PM

Uttrakhand News: उत्तराखंड में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का कांग्रेस ने किया स्वागत

उत्तराखंड सरकार प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट करने जा रही है, जिसका कांग्रेस पार्टी में भी स्वागत किया है । मगर कांग्रेस पार्टी सवाल उठा रही है प्रदेश की बुनियादी विकास को लेकर सरकार क्या कर रही है? सड़के क्षतिग्रस्त हो गई हैं, डेंगू से लोग परेशान चल रहे हैं, युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है, इस दिशा में सरकार आखिर क्या कदम उठा रही है?

13:04 PM

AIMIM ने आजम खान के बहाने सपा को घेरा

AIMIM ने आजम खान के ठिकानों पर आईटी के छापे पर सवाल उठाए हैं. अखिलेश यादव के इशारे पर आजम खान के ठिकानों पर छापेमारी का आरोप भी लगाया है. पार्टी ने कहा, शिवपाल यादव और रामगोपाल के बजाय आजम खान के ठिकानों पर छापे पड़ रहे हैं. अखिलेश यादव चुटकी लेकर आईटी के छापे पर सवाल कर रहे हैं.

11:52 AM

Sanatan news: सनातन का अपमान करने वाले नेताओं के खिलाफ प्रस्ताव पारित
सनातन धर्म को अपमानित करने वालों के खिलाफ अखाड़ा परिषद की महत्वपूर्ण बैठक में तीन प्रस्ताव पास हुए हैं. 
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की आपातकालीन बैठक में सात अखाड़ों के संत मौजूद रहे.

 

11:25 AM

महराजगंज में डॉक्टर के घर एनआईए की छापेमारी

महराजगंज जिले के फरेन्दा कस्बे में एक डॉक्टर फजले हक के घर में एनआईए टीम की छापेमारी की गई. डॉक्टर फजले हक के दामाद तलहा खान के पाकिस्तानी कनेक्शन की आशंका है. एनआईए की टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई है. ताल्हा खान के मोबाइल पर पाकिस्तान से आया था मैसेज. 

11:23 AM

Ghaziabad News: गाजियाबाद में बुजुर्गों की सुरक्षा के लिए सेवा शुरू
गाजियाबाद में पुलिस ने बुजुर्गों की सुरक्षा के लिए ऑपरेशन सवेरा को दोबारा से शुरू किया है. प्रदेश सरकार द्वारा 2019 में ऑपरेशन सवेरा की शुरुआत की गई थी. इसके अंतर्गत बुजुर्गों को रजिस्टर्ड कर उन तक शीघ्र पुलिस की पहुंच को आसान बनाना था यानी बुजुर्ग जब भी मुसीबत में हों तब उन्हें मदद मिल सके.

10:44 AM

जौनपुर में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर

जौनपुर में तेजी बाजार थाना क्षेत्र के कलिंजरा रेलवे क्रासिंग के पास दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल को उपचार के लिए एम्बुलेंस की मदद से बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया. डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

10:41 AM
महराजगंज में डॉक्टर के घर पर एनआईए की रेड
 
महराजगंज जनपद के फरेन्दा कस्बे में डॉक्टर फजले हक के घर में एनआईए टीम की छापेमारी जारी है. डॉक्टर फजले हक के दामाद तलहा खान के पाकिस्तान से कनेक्शन होने की आशंका है. एनआईए की टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई है. एनआईए की टीम घर के सभी लोगों से पूछताछ कर रही है.
10:32 AM

आजम खां के बेटे की क्लासमेट के घर आईटी की जांच जारी 

आजम खां के बेटे की क्लासमेट एकता कौशिक के घर पर भी आईटी की जांच जारी है. एकता ने कुछ महीनों के अंदर एक बीएमडब्ल्यू, एक मर्सिडीज और एक जैगुआर कार खरीदी है. आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक एकता कौशिक के घर से काफी अहम दस्तावेज मिले हैं.

10:19 AM

शाइस्ता परवीन के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है. मनी लांड्रिंग मामले में ईडी की टीम ने शाइस्ता के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. ईडी को शाइस्ता परवीन के खिलाफ अहम सबूत मिले हैं. ईडी की टीम ने लखनऊ स्थित ईडी के स्पेशल कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है. ईडी की चार्जशीट दाखिल होने के बाद शाइस्ता की मुश्किलें बढ़ेंगी. उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी शाइस्ता परवीन फरार चल रही है. पुलिस ने शाइस्ता की गिरफ्तारी के लिए पचास हजार का इनाम घोषित किया है.

10:17 AM

बुलंदशहर में गैंसस्टर की संपत्ति जब्त

बुलंदशहर में गैंगस्टर सौरभ की 33.73 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति को पुलिस ने जब्त किया है. सौरभ पर गंभीर धाराओं में 11 मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने एक ब्रेजा कार और एक मकान को जब्त किया है.

10:12 AM

मथुरा में 3 करोड़ की चरस के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

मथुरा में 3 करोड़ रुपये की चरस के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है नेपाल से तस्करी कर भारत लाई गई थी चरस की खेप. सफारी गाड़ी के मडगार्ड में छुपाकर ले जाई जा रही थी 50 किलोग्राम चरस. मांट क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर चैकिंग के दौरान मिली सफलता. शाहिद, नूर अहमद, नूर आलम और आबिद को चरस के साथ गिरफ्तार किया गया.

09:55 AM

हिंदी दिवस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कही यह बात 

 

 

09:49 AM

अलीगढ़ में दंबग ने युवके को मारी गोली

अलीगढ़ में पैसे के लेन देन को लेकर हुई कहासुनी के बाद दबंग ने युवक को गोली मार दी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को जेएन मेडिकर कॉलेज में भर्ती कराया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. कोतवाली थाना इलाके का मामला.

09:45 AM

आजम खान के करीबी के ठिकाने पर दूसरे दिन भी आईटी रेड जारी

सपा नेता आजम खान की मुश्किल कम होती नजर नहीं आ रहीं हैं. यूपी के सीतापुर में आजम खान के करीबी एमएफ जैदी के ठिकानों पर दूसरे दिन भी आईटी की रेड लगातार जारी है. इस ऑपरेशन के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं. इतना ही नहीं आजम खान के अल जौहर ट्रस्ट से लेनदेन की बात भी सामने आई है. इसको लेकर रीजेंसी मैनेजमेंट एंड इंस्टिट्यूट टेक्नोलॉजी और मयूर होटल शाहिद रीजेंसी पब्लिक स्कूल में आईटी की टीम की लगातार छापेमारी जारी है. 

09:37 AM

यूपी पुलिस और एनएसजी कमांडो की ड्रिल का दूसरा दिन

यूपी पुलिस और एनएसजी कमांडो की संयुक्त रूप से चल रही मॉक ड्रिल का आज दूसरा दिन है. आज सुबह 6 बजे से एनएसजी कमांडो ने विधान भवन और लोक भवन पर गांडीव 5 ऑपरेशन को अंजाम दिया. एनएसजी कमांडो हेलीकॉप्टर से रस्सी के जरिए विधान भवन की छत पर उतरे और अपनी पोजीशंस लेते हुए विधान भवन के अंदर चले गए. वहीं, रोड पर मौजूद एनएसजी कमांडो ने अपने आधुनिक उपकरणों से इस पूरे ऑपरेशन में मदद की.

09:14 AM
Mathura News: मथुरा-3 करोड़ रूपये की चरस जब्त
मथुरा में 3 करोड़ रूपये की चरस सहित 4 गिरफ्तार किए गए हैं.  नेपाल से तस्करी कर भारत लाई गई थी चरस की खेप. सफारी गाड़ी के मडगार्ड में छुपाकर ले जाई जा रही थी 50 किलोग्राम चरस.  मांट क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर चैकिंग के दौरान मिली सफलता. मो.शाहिद,नूर अहमद,नूर आलम,और आबिद निवासी बाराबंकी गिरफ्तार. हरियाणा में होनी थी चरस की खेप की सप्लाई पश्चिमी यूपी, राजस्थान, हरियाणा,पँजाब, दिल्ली में करते थे सप्लाई एंटी नारकोटिक्स टीम ने की बड़ी कार्रवाई.
09:04 AM

Ayodhya LIVE News: अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठ के पहले सुरक्षा से जुड़ी बैठक आज 
 राम जन्मभूमि स्थाई सुरक्षा समिति की बैठक आज है.  राम मंदिर के साथ का प्राण प्रतिष्ठा को लेकर होगा सुरक्षा पर  मंथन. बैठक में अयोध्या और राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा पर होगा निर्णय . बैठक में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के साथ एडीजी सुरक्षा, आईजी, एसएसपी होंगे मौजूद.  राम मंदिर की सुरक्षा के लिए प्रदेश सरकार की विशेष सुरक्षा दल एसएसएफ के अधिकारी भी होंगे.  15 सितंबर से राम जन्मभूमि की सुरक्षा कमान संभाल सकते हैं एसएसएफ के जवान. रामघाट क्षेत्र स्थित मंदिर निर्माण कार्यशाला में होगी सुरक्षा समिति की बैठक.

09:04 AM

Ayodhya LIVE News: अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठ के पहले सुरक्षा से जुड़ी बैठक आज 
 राम जन्मभूमि स्थाई सुरक्षा समिति की बैठक आज है.  राम मंदिर के साथ का प्राण प्रतिष्ठा को लेकर होगा सुरक्षा पर  मंथन. बैठक में अयोध्या और राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा पर होगा निर्णय . बैठक में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के साथ एडीजी सुरक्षा, आईजी, एसएसपी होंगे मौजूद.  राम मंदिर की सुरक्षा के लिए प्रदेश सरकार की विशेष सुरक्षा दल एसएसएफ के अधिकारी भी होंगे.  15 सितंबर से राम जन्मभूमि की सुरक्षा कमान संभाल सकते हैं एसएसएफ के जवान. रामघाट क्षेत्र स्थित मंदिर निर्माण कार्यशाला में होगी सुरक्षा समिति की बैठक.

08:20 AM
Dehradun LIVE News: देहरादून-मौसम विभाग ने जारी किया है येलो अलर्ट 
बीती रात देहरादून के कई इलाकों में बारिश हुई. अभी भी देहरादून के आसमान में काले बादल छाए हैं. मौसम विभाग में आज प्रदेश के कई इलाकों में बारिश का जारी किया है पूर्वानुमान. ऊंचाई वाले इलाकों के साथ मैदानी क्षेत्रों में भी है बारिश का है पूर्वानुमान. मौसम विभाग ने जारी किया है येलो अलर्ट. कुमाऊं और गढ़वाल के कई इलाकों में हो सकती है भारी बारिश. आपदा प्रबंधन टीम को सरकार ने दिए अलर्ट रहने के निर्देश.
08:17 AM
Dehradun LIVE News: देहरादून-चोरों की खैर नहीं
प्रदेश में वाहन चोरों की अब खैर नहीं है. देहरादून पुलिस ई चलन मशीन से खंगालेगी वाहन का रिकॉर्ड.  ई चालान मशीन से देखा जा सकता है. वाहन का रिकॉर्ड ई चालान मशीन से भी पकड़े जा रहे हैं चोरी के वाहन. देहरादून पुलिस जगह-जगह चल रही है चेकिंग अभियान.
08:13 AM

Haldwani LIVE News:हल्द्वानी में कई दुकानो में आग 
हल्द्वानी के प्रेम सिनेमा हॉल के पास कल देर रात कई दुकानो में आग लगने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.  घटना की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची. इसके साथ ही एसपी सिटी भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. बताया जा रहा है कि गाड़ियों के सीट कवर की दुकान में आग लगी, जिसके बाद आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने में लगी रही. आग शार्ट सर्किट लगने का अनुमान जताया जा रहा है, और गाड़ी की सीट कवर दुकान में आग लगने के बाद यह आग अन्य दुकानों में भी फैल गई.

 

08:05 AM

UP LIVE News: देहरादून-करणी सेना के जिला अध्यक्ष अभिषेक पर कातिलाना हमला करने का मामला 
थाना बसंत विहार पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी उदित अरोड़ा कुश मलिक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. आज दोनों आरोपियों को कोर्ट में किया जाएगा पेश. 12 सितंबर की रात में आरोपियों ने अभिषेक पर किया था कातिलाना हमला.

07:41 AM
UP LIVE News: प्रयागराज-संगम लाल गुप्ता की आज प्रेसवार्ता
बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री सांसद संगम लाल गुप्ता की आज प्रेसवार्ता है. सर्किट हाउस में दोपहर एक बजे प्रतापगढ़ से बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता करेंगे प्रेसवार्ता. बीजेपी ओबीसी मोर्चा के आगामी कार्यक्रमों को लेकर रखेंगे अपनी बात. प्रेसवार्ता के दौरान बीजेपी ओबीसी मोर्चा काशी प्रांत के अश्वनी पटेल भी मौजूद  रहेंगे .
07:39 AM

Kushinagar Live News:  कुशीनगर-बेटे ने की मां की हत्या
कलयुगी बेटे ने माँ की निर्मम हत्या कर दी. हत्या से क्षेत्र में फैली सनसनी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस. पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर आगे की जांच में जुटी.  हत्या के बाद मृतका का बेटा हुआ फरार. हाटा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिकटिया टोला गड़ेरीपट्टी की घटना है.

07:07 AM
प्रयागराज-हापुड़ लाठीचार्ज मामले से जुड़ी बड़ी ख़बर
इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा गठित ज्यूडिशियल कमेटी की 16 सितंबर को होगी बैठक. हाईकोर्ट के समिति कक्ष में सुबह 11 बजे से होगी ज्यूडिशियल कमेटी की बैठक. जस्टिस एमके गुप्ता की अध्यक्षता में ज्यूडिशियल कमेटी की होगी बैठक, कमेटी के सामने हापुड़ लाठीचार्ज के पीड़ित अपनी शिकायत दर्ज कराने के साथ ही साक्ष्य पेश कर सकते हैं, वीसी के जरिए भी शिकायतकर्ता अपनी बात कमेटी के सामने रख सकते हैं, हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर वीसी लिंक उपलब्ध कराया जाएगा.
07:05 AM
UP LIVE News: सीतापुर -आज़म खान के करीबी एमएफ जैदी के ठिकानों पर IT रेड
सपा नेता आज़म खान के करीबी एमएफ जैदी के ठिकानों पर IT रेड जारी. लगभग 13 घंटे से IT रेड जारी. IT टीम को मिले अहम साक्ष्य एमएफ जैदी के संस्थानों से अल जौहर यूनिवर्सिटी से लेनदेन की पुष्टि. आईटी टीम ने प्रतिष्ठानों से जब्त किए हार्ड डिस्क व वित्तीय लेन देन के साक्ष्य.  IT टीम बनाएगी एसटीआर (सस्पीशियस ट्रांजेक्शन रिपोर्ट).  रीजेंसी इंस्टीट्यूट एंड मैनेजमेंट और मयूर होटल सहित तीन ठिकानों पर चल रही है रेड.

Trending news