LSG vs GT: आज इकाना स्‍टेडियम में गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी लखनऊ जॉयंट्स, देखें अब तक मैचों में कौन रहा भारी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2192499

LSG vs GT: आज इकाना स्‍टेडियम में गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी लखनऊ जॉयंट्स, देखें अब तक मैचों में कौन रहा भारी

LSG vs GT:  राशिद खान गुजरात के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. खास तौर से लखनऊ के खिलाफ  तो वह कमाल की गेंदबाजी करते आए हैं.

LSG vs GT

LSG vs GT: आईपीएल 2024 के 21वें मैच में लखनऊ सुपर जॉयंट्स का सामना गुजरात टाइटंस से रविवार शाम को होगा. दोनों टीमों के बीच अब तक चार मैच खेले गए हैं. सभी में गुजरात को जीत मिली है. ऐसे में लखनऊ की टीम अपने घरेलू मैदान पर इस आंकड़े को बदलने की पूरी कोशिश करेगी. 

राशिद लखनऊ के लिए खतरनाक 
बता दें कि राशिद खान गुजरात के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. खास तौर से लखनऊ के खिलाफ  तो वह कमाल की गेंदबाजी करते आए हैं. केएल राहुल, दीपक हुड्डा, देवदत्त पड़िकल और क्रुणाल पांड्या को राशिद तीन-तीन बार आउट कर चुके हैं. क्विंटन डिकॉक को भी उन्होंने दो बार पवेलियन का रास्ता दिखाया है. 

गेंदबाजों पर टिका होगा मैच 
लखनऊ के तेज गेंदबाजों ने 2022 से अब तक 24.8 की औसत से 130 विकेट हासिल किए हैं. लखनऊ के तेज गेंदबाजों ने इस अवधि में दूसरे सबसे अधिक विकेट लिए हैं और उनका औसत भी सबसे अच्छा रहा है. दूसरी ओर गुजरात के तेज गेंदबाज़ों ने भी 2022 से अब तक 160 विकेट लिए हैं और उनका औसत 26.1 रहा है. गुजरात के तेज गेंदबाज सर्वाधिक विकेट लेने वाले रहे हैं और औसत के मामले में भी वे दूसरे नंबर पर हैं. दो बेस्ट तेज गेंदबाजी आक्रमण वाली टीमें जब भिड़ेंगी तो टक्कर बेहतरीन होने की उम्मीद है.

लखनऊ को पहले बल्लेबाजी पसंद 
लखनऊ की टीम को पहले बल्लेबाजी करना भाता है, क्योंकि इससे उनके जीत का प्रतिशत बढ़ता है. लखनऊ ने 2022 से अब तक पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 में से 13 मैच जीते हैं और उनका जीत प्रतिशत 86.6 रहा है. स्कोर का पीछा करते हुए लखनऊ को 16 में से 11 मैचों में हार मिली है और उनका जीत प्रतिशत 31.2 का हो जाता है.

गुजरात को पहले गेंदबाजी पसंद 
दूसरी ओर गुजरात को पहले गेंदबाजी करने में अधिक सफलता मिली है. गुजरात ने स्कोर का पीछा करते हुए 20 में से 15 मैच जीते हैं और उनका जीत प्रतिशत 75 रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए उन्हें 17 में से सात मैचों में हार मिली है और उनका जीत प्रतिशत 58.8 रहा है. 

यह भी देखें : लखनऊ के पास बेस्ट पिकनिक स्पॉट, पैलेस-बगीचे से बाजार दिला देंगे जयपुर की याद
 

Trending news