बैडमिंटन चैंपियनशिप: फाइनल में पहुंचे पीवी सिंधु व लक्ष्य सेन, एकल में कायम रखी भारतीय चुनौती
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2538244

बैडमिंटन चैंपियनशिप: फाइनल में पहुंचे पीवी सिंधु व लक्ष्य सेन, एकल में कायम रखी भारतीय चुनौती

Syed Modi India International Tournament: सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल 2024 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ी पीवी सिंधु और लक्ष्य सेना फाइनल में पहुंच गए हैं. एकल मुकाबले में पीवी सिंधु चीन की वू लुओ यू से भिंड़ेंगी तो वहीं लक्ष्य सेना का मुकाबला सिंगापुर के जिया हेंग जेसन तेह से होगा.

बैडमिंटन चैंपियनशिप: फाइनल में पहुंचे पीवी सिंधु व लक्ष्य सेन, एकल में कायम रखी भारतीय चुनौती

Badminton Championship: सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल 2024 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल सेमीफाइनल में पीवी सिंधु ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में एंट्री कर ली है. अब फाइनल में चीन की वू लुओ यू से भिड़ेंगी. वू ने सेमीफाइनल में थाईलैंड की ललिनरात चाइवान को हराया. मैच के बाद सिंधु ने उन्नति की सराहना करते हुए कहा, "वो बहुत प्रतिभाशाली है और भविष्य में उससे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है." वहीं पीवी सिंधु ने उन्नति हुड्डा को 36 मिनट में 21-12, 21-9 से हराया.  पहले गेम में सिंधु ने तेजी से बढ़त बनाई और 20-11 के स्कोर पर गेम प्वाइंट हासिल किया. दूसरे गेम में भी उन्नति ने संघर्ष किया, लेकिन सिंधु ने अपने अनुभव और दमदार स्मैश के जरिए गेम को अपने नाम किया. सिंधु 2017 और 2022 में इस टूर्नामेंट की विजेता रह चुकी हैं. 

लक्ष्य सेन की प्रभावशाली जीत  
पुरुष एकल सेमीफाइनल में भारत के शीर्ष वरीय खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने जापान के शोगो ओगावा को 42 मिनट में 21-8, 21-14 से हराया. पहले गेम में लक्ष्य ने शानदार कोर्ट कवरेज और तेज़ स्मैश के जरिए दबदबा बनाया. दूसरे गेम में भी जापानी खिलाड़ी ने कुछ पल के लिए संघर्ष किया, लेकिन लक्ष्य ने आसानी से जीत दर्ज की. अब उनका मुकाबला फाइनल में सिंगापुर के जिया हेंग जेसन तेह से होगा, जिन्होंने भारत के प्रियांशु राजावत को हराया. राष्ट्रमंडल खेल 2022 के स्वर्ण विजेता लक्ष्य अपने करियर का नया अध्याय लिखने के लिए तैयार हैं.  

महिला युगल में त्रिशा और गायत्री की जोड़ी ने रचा इतिहास  
महिला युगल सेमीफाइनल में त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी ने थाईलैंड की तीसरी वरीय बेन्यापा और नुंटाकर्ण एम्सार्ड को 18-21, 21-18, 21-10 से हराया. यह मुकाबला एक घंटे तीन मिनट तक चला. बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी यह भारतीय जोड़ी अब मोदी बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला युगल का पहला खिताब जीतने की ओर अग्रसर है. 

अन्य युगल मुकाबलों का रोमांच  
मिश्रित युगल में ध्रुव कपिला और तनीषा क्रैस्टो की जोड़ी ने चीन के चौथी वरीय झोऊ जी होंग और जिया यी को सीधे गेम में 21-16, 21-15 से हराकर फाइनल में जगह बनाई. उनका अगला मुकाबला थाईलैंड की डी. पुवारानुक्रोह और सुपिसारा पेवसम्प्रान की जोड़ी से होगा.  

पुरुष युगल में साई प्रतीक और पृथ्वी कृष्णामूर्ति ने इशान भटनागर और शंकर प्रसाद उदयकुमार को 21-17, 17-21, 21-16 से हराया. अब वे फाइनल में चीन के हुआंग डी और लियू यांग से भिड़ेंगे.  

फाइनल का रोमांच  
भारतीय बैडमिंटन के ये सितारे सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल 2024 के फाइनल में चमकने के लिए तैयार हैं. यह चैंपियनशिप भारतीय बैडमिंटन एसोसिएशन और उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित की जा रही है, जिसमें 2,10,000 अमेरिकी डॉलर की इनामी राशि है.

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

Trending news