UP Government: यूपी में रिकॉर्ड धान खरीद, किसानों के खाते में खटाखट पहुंचे 1464 करोड़
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2532423

UP Government: यूपी में रिकॉर्ड धान खरीद, किसानों के खाते में खटाखट पहुंचे 1464 करोड़

UP Government New Record: उत्तर प्रदेश में खरीद क्रय वर्ष 2024-25 में अब तक 7.28 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की खरीद हुई है, जो पिछले वर्ष से 1.49 लाख मीट्रिक टन अधिक है. 105439 किसानों से धान खरीदी गई है और उन्हें 48 घंटे के भीतर 1464 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. 

 

Paddy Procurement,  Yogi Adityanath

UP Government New Record: उत्तर प्रदेश में इस वर्ष धान खरीद में नया रिकॉर्ड बना है. 2023-24 में इस अवधि तक (25 नवंबर) 5.79 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा गया था, जबकि 2024-25 में यह आंकड़ा बढ़कर 7.28 लाख मीट्रिक टन से अधिक हो गया है. इस वर्ष 105439 किसानों से धान खरीदा गया है, जो कि पिछले साल से 1.49 लाख मीट्रिक टन अधिक है.

48 घंटे में हो रहा पेमेंट  
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देशों के तहत किसानों को 48 घंटे के भीतर पेमेंट किया जा रहा है. अब तक 1464 करोड़ रुपये का भुगतान किसानों के खातों में किया जा चुका है. क्रय केंद्रों पर सुविधाओं की निगरानी के लिए अधिकारी नियमित निरीक्षण कर रहे हैं.

पश्चिमी यूपी में 31 जनवरी, पूर्वी यूपी में 28 फरवरी तक खरीद
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में धान खरीद 1 अक्टूबर से शुरू हुई, जो 31 जनवरी 2025 तक चलेगी. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में यह प्रक्रिया 1 नवंबर से 28 फरवरी तक चलेगी. कुल 4215 क्रय केंद्रों पर धान खरीद की जा रही है.

समर्थन मूल्य और अतिरिक्त लाभ
धान का समर्थन मूल्य 2300 रुपये प्रति कुंतल और ग्रेड ए का 2320 रुपये प्रति कुंतल तय किया गया है. इसके साथ ही 20 रुपये प्रति कुंतल की अतिरिक्त प्रतिपूर्ति भी दी जा रही है.

शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर
किसानों को कोई असुविधा न हो, इसके लिए 18001800150 पर सहायता प्राप्त की जा सकती है. किसान अपनी समस्याओं को खाद्य विपणन अधिकारी, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी या विपणन निरीक्षक को भी सूचित कर सकते हैं.

इसे भी पढे़: UP News: दंगाइयों को ही पोंछने होंगे दंगा पीड़ितों के आंसू, उपद्रवियों के लिए UP सरकार का नया प्लान

 

इसे भी पढे़:  CM Speech: अंबेडकर के संविधान को कांग्रेस ने चोरी से बदला, सीएम योगी का विपक्ष पर करारा हमला

 

Trending news