Mathura News: क्रिसमस पर लड्डू गोपाल को बना दिया सैंटा क्लॉज, भड़के बजरंग दल और विहिप ने काटा बवाल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2572567

Mathura News: क्रिसमस पर लड्डू गोपाल को बना दिया सैंटा क्लॉज, भड़के बजरंग दल और विहिप ने काटा बवाल

Mathura Hindi News: मथुरा में क्रिसमस के अवसर पर लड्डू गोपाल को सैंटा क्लॉज की पोशाक पहनाए जाने पर विवाद खड़ा हो गया. यह घटना सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गई. इससे पहले भी इस तरह के विवाद सामने आ चुके हैं. 

Mathura News

Mathura Laddu Gopal News/कन्हैया लाल शर्मा: उत्तर प्रदेश के मथुरा में भगवान लड्डू गोपाल की पोशाक को लेकर एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. 25 दिसंबर को क्रिसमस के अवसर पर कुछ दुकानदारों ने लड्डू गोपाल को सैंटा क्लॉज की पोशाक पहनाकर प्रस्तुत किया. इस पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने कड़ी आपत्ति जताई और इसे सनातन धर्म के खिलाफ एक साजिश बताया.

विरोध स्वरूप विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में मांग की गई कि ऐसी पोशाकें बनाने और बेचने वाली दुकानों पर तुरंत कार्रवाई की जाए. संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि मथुरा-वृंदावन, जो भगवान कृष्ण और राधा रानी की जन्मस्थली है, वहां इस प्रकार की घटनाएं धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली हैं.

कार्यकर्ताओं का बयान
VHP के पदाधिकारियों ने कहा कि लड्डू गोपाल को सैंटा क्लॉज की पोशाक पहनाना सनातन धर्म के खिलाफ है. यह हिंदू परंपराओं को नष्ट करने का एक प्रयास है और इससे अन्य धर्मों को बढ़ावा देने की कोशिश की जा रही है. अगर इस तरह की घटनाओं पर रोक नहीं लगी, तो भविष्य में राधा रानी को बुर्का पहनाने जैसी कोशिशें भी हो सकती हैं. 

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया
यह घटना सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गई. इससे पहले भी इस तरह के विवाद सामने आ चुके हैं, लेकिन मथुरा जैसे धार्मिक स्थल पर ऐसी घटना से हिंदू संगठनों का आक्रोश और बढ़ गया है. 

इसे भी पढे़ं: क्रिसमस-न्यू ईयर से पहले बिगड़े मथुरा-वृंदावन के हालात, भक्तों की भीड़ से सभी व्यवस्थाएं धवस्त

बांके बिहारी मंदिर जा रहे हैं तो पढ़ लें नई एडवाइजरी, नए साल के जश्‍न को लेकर मंदिर प्रशासन ने की ये खास अपील

Trending news