Shri Krishna: उत्तर प्रदेश के मथुरा से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां कान्ही की नगरी में एक हैरान रक देने वाली आवाज उठ रही है कि श्रीकृष्ण यादव नहीं जाट थे. इसके बाद पूरे शहर में बवंडर मचता हुआ दिखाई दे रहा है. पढ़िए पूरी खबर ...
Trending Photos
Mathura Controversy: उत्तर प्रदेश के मथुरा से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां कान्ही की नगरी में एक हैरान रक देने वाली आवाज उठ रही है कि श्रीकृष्ण यादव नहीं जाट थे. जिसके बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया है. जानकारी के अनुसार कुमार साहब सिंह नामक एक व्यक्ति ने नंद गांव के घरों की दीवारों पर श्री कृष्ण से जुड़ी कुछ विवादित बातें लिखवाई थीं. जिसमें उन्हें जाट जाति का बताया गया था. तभी से नंद गांव में विवाद फैल गया है और मामला पुलिस तक पहुंच गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और दीवारों पर लिखी गई टिप्पणियां हटा दीं.
मंगलवार की है घटना
यह घटना नंद गांव में मंगलवार को सामने आई. जब लोगों ने घरों की दीवारों पर लिखी गई बातें देखी. इस पर विरोध तेज हो गया और लोग बरसाना थाना पहुंचे. जहां नगर पंचायत की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई की.
नंदगांव और बरसाना क्षेत्र की धार्मिक महत्ता
नंदगांव और बरसाना क्षेत्र की धार्मिक महत्ता को लेकर इस विवाद ने तूल पकड़ा. क्योंकि इस क्षेत्र में राधा और कृष्ण की लीलाओं का गहरा महत्व है. यहां के लोग इसे अपनी धार्मिक धरोहर मानते हैं. इसके बावजूद कुमार साहब सिंह ने दीवारों पर नंदगांव का इतिहास लिखवाया. जिसमें श्री कृष्ण को जाट कुल से जोड़ा गया था. एक स्थानीय निवासी ने इसे झूठा और विभाजनकारी बताते हुए आरोप लगाया कि इस तरह की टिप्पणी जातीय नफरत फैलाने की कोशिश है. जिससे लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया है.
मामले की हो रही जांच
मामला बढ़ने के बाद उप जिलाधिकारी के आदेश पर नगर पंचायत ने एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की और दीवारों पर लिखी गई विवादास्पद बातें हटा दीं. थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार निरवाल ने बताया कि इस मामले की जांच जारी है.
बजरंगबली को भी बताया गया है दलित
आपको बता दें कि ऐसे मामले पहले भी कई बार आते रहे हैं. जहां पर हिंदू देवी-देवताओं को जातियों से जोड़कर बताया गया है. ऐसा ही एक बार यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भगवान हनुमान को दलित जाति का बताया था. तब भी इस मामले ने बहुत तूल पकड़ा था. जिसे दूसरी पार्टियों ने इस्तेमाल करते हुए भाजपा का घेराव किया था.
और पढ़ें - तुलसी की माला पहनने से पहले न करें ये बड़ी गलती, जान लें ये खास नियम
और पढ़ें - जयपुर के गहनों से सजे-धजे दूल्हा बनेंगे श्रीराम, बनारसी चाट का स्वाद लेंगे बाराती
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Mathura News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!