Hapur Hindi News: हापुड़ में जमीन विवाद को लेकर समुदाय विशेष के दो पक्षों के बीच झगड़ा बढ़ गया. इस दौरान छतों से पत्थर फेंके जाने लगे. गांव में तनाव को देखते हुए सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है. आइए जानते हैं पूरा मामला
Trending Photos
Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में समुदाय विशेष के दो पक्षों के द्वारा छतों से एक-दूसरे पर जमकर पत्थर फेंके जाने का वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि बीती शाम दोनों पक्ष जमीनी विवाद को लेकर आमने-सामने आ गये और पहले दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई, उसके बाद पथराव हुआ. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया.
कहा की हैं घटना?
हापुड़ जिले के हाफिजपुर थाना क्षेत्र के बड़ा सिहानी गांव में जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. बीती शाम धौलाना तहसील में हुए बैनामे के दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. घर लौटने के बाद कहासुनी ने मारपीट का रूप ले लिया और मामला पथराव तक पहुंच गया.
गांव में छतों से जमकर पत्थर फेंके गए, जिससे दहशत फैल गई. सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल गांव में पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया. इस झगड़े में दो बच्चों सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढे़: Sambhal News: संभल के सौ 'गुनहगार', पत्थरबाजों और दंगाइयों के चेहरे बेनकाब, पहचान बताने वालों को मिलेगा इनाम