Moradabad News: उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद शहर से एक घटना सामने आई है जिसमें पिता ने अपनी ही बेटी और उसके प्रेमी को एक साथ देखने पर दोनों पर रॉड से हमला करके दोनों को घायल कर दिया जिसमें युवक की मौत हो गई जानिए पूरा मामला क्या है ?
Trending Photos
Moradabad News Hindi\ Aakash Sharma : उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद शहर से एक मामला सामने आया है जिसमें पिता ने अपनी बेटी और उसके प्रेमी को एक साथ देखा जिसकी वजह से पिता ने बेटी और और प्रेमी पर लोहे की रॉड से हमला करके दोनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसमे प्रेमी की मौत हो गई और प्रेमिका जिंदगी और मौत के बीच अस्पताल मे पड़ी जंग लड़ रही है पुलिस ने प्रेमिका के आरोपी पिता जसवंत को गिरफ्तार कर लिया.
जानिए पूरा मामला क्या है ?
यह मामला उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद शहर के डिलारी थाना क्षेत्र के दौलावाला गांव का है जहाँ रविवार शाम रोहित गांव मे सबके साथ फुटबॉल खेल रहा था जहाँ उसका किसी बात को लेकर प्रेमिका के पिता जसवंत से विवाद हो गया था लेकिन सबने बात कराकर मामला शांत करावाया. घर पहुंचने के बाद जैसे ही वो खाना खाने बैठा उसके पास उसकी प्रेमिका का फोन आता है जिसके बाद वह उससे मिलने उसके घर चला जाता है इसी दौरान प्रेमिका के पिता को पहले से ही शक था और दोनों को एक साथ देख लिया जिसके बाद उसके पिता ने गाड़ी के शॉकर मे लगने वाली लोहे की रॉड को उठाकर रोहित को उससे मारा और फिर उसी रॉड से अपनी बेटी पर भी हमला कर दिया. मामले की जानकारी होते ही जब रोहित के परिवार वाले मौके पर पहुंचे तो रोहित को तुरंत अस्पताल लेकर भागे लेकिन उसकी रास्ते मे मौत हो गई जबकी घायल प्रेमिका को जिला अस्पताल पहुंचाया गया तो उसकी हालत गंभीर देखकर उसको मेडिकल कॉलेज मेरठ रेफर कर दिया गया जहाँ उसकी हालत नाजुक बताई गई है. पुलिस ने मामले मे जसवंत के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसको हिरासत मे लेकर गिरफ्तार कर लिया है और रोड भी बरामद कर ली है.
घटना के संबंध में मृतक का कहना है
उसका भाई BPSC का रिजल्ट देखकर देर से घर आया था जिसमे की वो एक नंबर से रह गया था और उसी टेंशन मे घर आया था जिसके बाद सड़क पर चला गया और जिसमें मर्डर करा उससे बोलचाल हुई कुछ बात हो गई लेकिन फिर सुलाह हो गई आपस मे तो खेलते रहे जिसके बाद घर आते ही जब भाई ने खाने की प्लेट से एक टुकड़ा तोड़ा ही था तभी किसी का फ़ोन आया और उसको बुलाया और जैसे ही ये वहां जसवंत सिंह के घर के गेट पर पहुंचा इसको हाथोहाथ मार दिया गया, जहाँ जसवंत सिंह ने गाड़ी के शॉकर की रॉड से मारकर उसकी हत्या कर दी थी. मृतक के भाई ने आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त सजा की मांग की है
एसपी क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार का कहना है
कल रात मे डिलारी थाना क्षेत्र के दौला बाड़ा गांव मे एक मर्डर की सूचना पुलिस को मिली थी जिसमें पुलिस मौके पर पहुंची थी तो पता चला की जसवंत नाम के व्यक्ति ने रोहित को रॉड से मारकर हत्या कर दी है मौके पर पहुंचे रोहित के घरवाले उसको अस्पताल लेकर जा रहे थे जहाँ रास्ते मे उसकी मौत हो गई. एसपी क्राइम का कहना है की रोहित जसवंत के घर गया था उसका जसवंत की लड़की से अफेयर था. दोनों को एक साथ देखने पर पहले जसवंत ने रोहित पर और फिर अपनी बेटी पर उसी रॉड से हमला किया है. घटना मे रोहित की मौत हो गई है और लड़की को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया था जहाँ से उसको मेडिकल कॉलेज मेरठ में रेफर कर दिया गया है जहाँ उसकी हालत बताई जा रही है. हम उसपर नजर रखे हुए है.