Sambhal News: संभल में जुमे की नमाज को लेकर चौकन्नी पुलिस, जामा मस्जिद सर्वे के बाद RAF PAC की कंपनी तैनात
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2524852

Sambhal News: संभल में जुमे की नमाज को लेकर चौकन्नी पुलिस, जामा मस्जिद सर्वे के बाद RAF PAC की कंपनी तैनात

Sambhal Jama Masjid Mandir Dispute: संभल में जामा मस्जिद का सर्वे करने के आदेश के बाद तनावपूर्ण माहौल है. ऐसे में डीएम एसपी ने शहर में धारा 163 लागू कर दिया है.  

Sambhal Police

Sambhal Jama Masjid Mandir Dispute: संभल में जामा मस्जिद को मंदिर होने का दावा करने के बाद माहौल तनावपूर्ण है. शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर जिला प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है. शहर में कानून व्‍यवस्‍था बनी रहे इसके लिए डीएम एसपी ने खुद मोर्चा संभाल रखा है. जामा मस्जिद के बाहर आरएएफ की दो कंपनी के साथ पीएसी को भी बुला लिया गया है. शहर में धारा 163 लागू किया गया है. 

आरएएफ की दो कंपनी तैनात 
दरअसल, संभल की जामा मस्जिद को हिंदू पक्ष ने हरिहर मंदिर होने का दावा कर कोर्ट से सर्वे कराने की मांग की है. कोर्ट ने जामा मस्जिद के परिसर का सर्वे करने का आदेश भी दिया है. इसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया. शुक्रवार को जुमे की नमाज से पहले संभल में पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है. जामा मस्जिद के सर्वे के बाद डीएम एसपी ने संवदेनशील इलाकों में पुलिस, PAC, RRF के साथ फ्लैग मार्च किया. इस दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स की तैनाती भी की गई है. 

5 से ज्‍यादा लोगों के जमा होने पर रोक 
संभल के एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मार्च किया गया. इससे एक संदेश देने की भी कोशिश की गई कि अगर कोई भी व्यक्ति कानून को हाथ में लेने का काम करेगा या कोई भी अराजकता फैलाने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. किसी भी जगह पर 5 से ज्‍यादा लोगों को जमा होने की अनुमति नहीं है. उन्‍होंने कहा कि संभल और असमोली सर्किल के सात थानों की फोर्स को निगरानी में लगाया है. थाना प्रभारियों की अलग अलग समय पर ड्यूटी लगाई गई है. शहर में ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जाएगी. 

सोशल मीडिया पर पैनी नजर 
एसपी कृष्‍ण कुमार विश्‍नोई ने कहा कि सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल किए जा रहे हैं. इसमें हिंदू और मुस्लिम पक्ष के लोग अपने अपने तरीके से प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर तरह तरह की पोस्ट वायरल करने वालों पर पाबंद लगाया गया है. सोशल मीडिया पर पूरी निगरानी है. किसी ने कोई आपत्तिजनक पोस्ट वायरल की तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसलिए लोगों से अपील की है कि वह शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखें. 

यह भी पढ़ें : संभल जामा मस्जिद का बाबरी कनेक्शन!, 500 साल पहले बाबर ने ढहाया, हरिहर मंदिर का 1000 साल पुराना नक्शा सामने आया

यह भी पढ़ें : Sambhal News: जामा मस्जिद की जगह श्री हरिहर मंदिर होने का दावा, काशी-मथुरा के बाद नया केस पहुंचा कोर्ट

Trending news