IND vs AUS Live Streaming: इन दिनों आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का रोमांच चरम पर है, इस बीच आईपीएल 2025 शुरू होने की तारीख सामने आ गई है. आईपीएल 2025 के लिए स्टेज सज चुका है. सऊदी अरब के जेद्दा में 18वें सीजन की नीलामी की जाएगी. इस बार की नीलामी बेहद खास है, क्योंकि तीन साल बाद मेगा ऑक्शन का आयोजित किया जाएगा.
Trending Photos
IND vs AUS Live Streaming: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के अगले सीजन के लिए मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को साउदी अरब के जेद्दा में होगा. इससे पहले सभी फ्रेंचाइजी ने अपने रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट जारी कर दी थी. आईपीएल 2025 के लिए स्टेज सज चुका है. 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में 18वें सीजन की नीलामी की जाएगी. इस बार की नीलामी बेहद खास है, क्योंकि तीन साल बाद मेगा ऑक्शन का आयोजित किया जाएगा. वहीं इस बार की ऑक्शन में कई सुपर स्टार खिलाड़ी भी हैं. इससे यह नीलामी और भी खास होने वाली है.
एक मीडिया रिपोर्ट अनुसार अगले तीन सीजनों की तारीखों का खुलासा कर दिया गया है. 2025 सीजन 14 मार्च से 25 मई तक खेला जाएगा, उससे अगला सीजन 15 मार्च को शुरू होगा और फाइनल 31 मई को खेला जाएगा. इसके अलावा आईपीएल 2027 की तारीख भी सामने आई है, जो 14 मार्च को शुरू होकर 30 मई तक चलेगा.
मुंबई इंडियंस ने 5 प्लेयर्स को रिटेन किया
जसप्रीत बुमराह (18 करोड़) सूर्यकुमार यादव (16.35 करोड़)
हार्दिक पांड्या (16.35 करोड़)
रोहित शर्मा (16.30 करोड़)
तिलक वर्मा (8 करोड़)
रोहित के जोड़ीदार की तलाश
मुंबई ने अपनी कोर टीम को बरकरार रखा है. अब ऑक्शन में हार्दिक पांड्या की कप्तानी टीम को तेज गेंदबाज, विकेटकीपर और ओपनर के साथ ही स्पिनर्स की दरकार होगी. आइए जानते हैं कि मेगाा ऑक्शन में किन प्लेयर्स पर दांव लगा सकती है. इसके साथ ही MI के पास एक राइट टू मैच कार्ड भी उपलब्ध है. ऐसे में फ्रेंचाइजी ईशान किशन पर इस कार्ड का इस्तेमाल कर सकती है.
ऋषभ पंत
मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस के साथ ही कई फ्रेंचाइजी की नजर ऋषभ पंत पर होगी. पंत विकेटकीपर के अच्छे विकल्प हैं. ऐसे में मुंबई पंत पर बड़ा दांव लगा सकती है.
युजवेंद्र चहल
हरभजन सिंह के संन्यास के बाद से ही मुंबई इंडियंस के पास बहुत अच्छे स्पिन विकल्प नहीं रहे हैं. ऐसे में जेद्दा में होने वाली नीलामी में मुंबई इंडियंस चहल के पीछे पड़ सकती है. चहल T20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं.
अर्शदीप सिंह
मुंबई ने एक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को तो रिटेन किया है. ऐसे में मुंबई को एक और तेज गेंदबाज की दरकार होगी. ऐसे में मुंबई इंडियंस अर्शदीप सिंह को खरीदने का भरसक प्रयास कर सकती है.
BCCI ने नई नियमावली
बता दें कि 2025 मेगा ऑक्शन से पहले BCCI ने एक नई नियमावली जारी की थी. इसके तहत यदि कोई विदेशी खिलाड़ी मेगा ऑक्शन का हिस्सा नहीं बनता है तो वह अगले दो सीजन भी नहीं खेल पाएगा. यदि कोई विदेशी प्लेयर नीलामी में खरीद लिया गया है और उसने नाम वापस ले लिया है तो भी उस पर दो साल का बैन झेलना पड़ेगा.