UP Sambhal violence: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हिंसा और तनाव से जूझ रहे संभल जिले का दौरा करने जा सकते हैं. राहुल के दौरे को देखते हुए जिले की सीमाएं सील कर दी गई हैं. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस समेत वकई विपक्षी दल इस हिंसा के लिए भाजपा सरकार और पुलिस प्रशासन को जिम्मेदार बता रहे.
Trending Photos
UP Sambhal violence: यूपी के संभल में जारी हिंसा के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज या कल दौरा कर सकते हैं. राहुल पीड़ितों के परिवार से मुलाकात करेंगे. कांग्रेस नेता और सासंद राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि संभल में बीजेपी ने पक्षपात किया है. उन्होंने एक पक्ष को नहीं सुना है.इस मामले में सुप्रीम कोर्ट को हस्तक्षेप करते हुए न्याय करना चाहिए. हालांकि, संभल की स्थिति में सुधार देखने को मिल रही है. वहां स्कूल और कॉलेज दोबारा से खोल दिए गए हैं. वहीं इंटरनेट सुविधा अभी बहाल नहीं की गई है. इलाका पूरी तरह से पुलिस छावनी में तब्दील हो चुका है.
इससे पहले लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के संभल में हिंसा के लिए सोमवार (25 नवंबर) को राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि इस मामले में उच्चतम न्यायालय को तत्काल हस्तक्षेप करना चाहिए.
राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया
‘‘संभल में हालिया विवाद पर राज्य सरकार का पक्षपात और जल्दबाज़ी भरा रवैया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. हिंसा और गोलीबारी में जिन्होंने अपनों को खोया है उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं.’’उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन द्वारा सभी पक्षों को सुने बिना और संवेदनहीनता से की गई कार्रवाई ने माहौल और बिगाड़ दिया. उनके अनुसार, यह कार्रवाई कई लोगों की मृत्यु का कारण बनी जिसके लिए सीधे तौर पर ज़िम्मेदार भाजपा सरकार है.
जिले की सभी सीमाएं सील
इस बीच संभल जिला प्रशासन ने स्पष्ट आदेश दिया है कि 30 नवंबर तक बाहरी लोगों की एंट्री पर रोक होगी. राहुल गांधी के संभल आने की सूचना पर जिले की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं. सघन चेकिंग के बाद ही वाहनों को शहर में एंट्री दी जा रही है. जिला प्रशासन ने 30 नवंबर तक बाहरी नेताओं की शहर में एंट्री पर रोक लगा रखी है. संभल में आज भी इंटरनेट सेवा बंद रहेगी.
राहुल जी अपरिपक्व नेता- दिनेश प्रताप सिंह
राहुल गांधी के संभल जाने को लेकर दिए बयान पर दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि राहुल जी अपरिपक्व नेता वो आग लगाने के लिए जाना चाहते हैं. उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि संभल मामले में राजनीति जिस तरीके से की जा रही है यह गलत है. मैं संभल के लोगों से विनम्र निवेदन करूंगा कि वह लोग इस राजनीति के चक्कर में ना पड़ें. जिस तरीके से न्यायिक प्रक्रिया के तहत चीज चल रही है उसको चलने दिया जाए
वही अखिलेश यादव ने संभल जाने के अपने प्रोग्राम को आगे बढ़ाया है. उन्होंने राहलु के फैसले का स्वागत किया.
क्या हैं संभल के हालात?
संभल के DIG मुनिराज जी ने जानकारी दी है कि संभल जिले में स्थिति सामान्य है. दुकानें खुल गई हैं. DIG मुनिराज जी ने बतााया है कि हिंसा में शामिल लोगों की वीडियो के आधार पर पहचान की जा रही है.
Sambhal violence: आज संभल पहुंचकर घटना की हकीकत का पता सपा का प्रतिनिधिमंडल , कई नेता नजरबंद