Aamroha news: अमरोहा में गौशाला के नाम पर घोटाला, दर्द से कराह रहीं गायें, बजरंग दल ने लगाई सीएम योगी से गुहार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2541443

Aamroha news: अमरोहा में गौशाला के नाम पर घोटाला, दर्द से कराह रहीं गायें, बजरंग दल ने लगाई सीएम योगी से गुहार

Aamroha news: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद के हसनपुर नगर में स्थित कान्हा गोशाला में 6 महीने बाद फिर से लगभग 10 गायों की मौत का मामला सामने आया है. जानने के लिए पढ़िए ये स्टोरी.

Aamroha news: अमरोहा में गौशाला के नाम पर घोटाला, दर्द से कराह रहीं गायें, बजरंग दल ने लगाई सीएम योगी से गुहार

विनीत अग्रवाल/अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद के हसनपुर नगर में स्थित कान्हा गोशाला में 6 महीने बाद फिर से लगभग 10 गायों की मौत का मामला सामने आया है. कान्हा गोशाला में 10 गायों की मौत के बाद कई गाय दयनीय स्थिति में है. इससे पहले भी यहां पर कुछ गाय जिंदा जल गई थी. एक वीडियो सामने आया है जिसमें गायों की हालत दयनीय है.

हुई थी कई गायों की मौत
6 महीने पहले 16 जून 2024 को इसी गौशाला में कई गायों की मौत हो गई थी, जिनमें से कुछ गायों को जिंदा भी दफनाया गया था जिसका दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया था.

बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे
हसनपुर की कान्हा गोशाला में तीन गोवंशीय पशुओं की मौत होने और जेसीबी से शव को परिसर में दबाने की सूचना पर सोमवार सुबह ही बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे. जिला सह संयोजक वीरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ता हंगामा करने लगे. उन्होंने कहा कि गोशाला में करीब सात गाय बीमार हैं, जिनकी हालत बेहद गंभीर है. खबर मिलने के बाद हंगामा मचने लगा था, और प्रशासन के अधिकारियों ने हल्की-फुल्की कार्रवाई करके पूरे मामले पर पर्दा डालने का प्रयास किया था.

गौशाला का वीडियो वायरल
अमरोहा जनपद की हसनपुर में स्थित कान्हा गौशाला में 2 दिसंबर 2024 दिन सोमवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने लगभग दस गायों की मौत का दावा किया है.  उन्होंने एक ऐसा दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल किया है जिसमें कुछ गाय तड़प रही हैं और उनकी अंतिम सांस चल रही हैं.

लगे हैं ये आरोप
बजरंग दल के सह जिला संयोजक वीरेंद्र शर्मा ने यह भी आरोप लगाया है कि इस गौशाला में लगभग 8 गाय मरने की अवस्था में तड़प रही हैं जिनकी आंख भी कौवे नोंच कर ले गए हैं.  बजरंग दल कार्यकर्ताओं के पहुंचने से पहले ही लगभग आठ से दस गायों को दवा दी गई है.  उन्होंने कहा कि अगर हम यहां पर नहीं पहुंचते तो पहले की तरह इन जिन्दा गायों को भी दवा दी जाती और पूरे मामले पर पर्दा डाल दिया जाता. बजरंग दल इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से और आला अधिकारियों से जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

Trending news