गोरखपुर नगर निगम के क्षेत्र परिसीमन प्रस्ताव को शासन से मंजूरी दे दी गई है. गोरखपुर नगर निगम में 10 नए वार्ड बनाए गए हैं.
Trending Photos
गोरखपुर : गोरखपुर नगर निगम के क्षेत्र परिसीमन प्रस्ताव को शासन ने आंशिक बदलाव करते हुए मंजूरी दे दी है. इस संबंध में सोमवार को गजट भी जारी कर दिया गया. गोरखपुर में परिसीमन के बाद 32 और गांवों को शामिल कर लिया गया है. ऐसे में गोरखपुर में 10 नए वार्ड बनाने गए हैं. इससे पहले यहां 70 वार्ड थे. अब वार्डों की संख्या बढ़कर 80 हो गई है.
महान विभूतियों के नाम पर रखे गए नाम
बताया गया कि परिसीमन के प्रस्ताव को शासन ने मंजूरी देते हुए कुछ वार्डों के नाम भी बदले हैं. नगर निगम की ओर से प्रस्तावित वार्ड संख्या 40 गुलरिहा अब वार्ड संख्या 30 हो गया है. वहीं रानीडीहा, बाबा गंभीरनाथ नगर और मदन मोहन मालवीय नगर का क्रम भी बदल गया हैं. नगर निगम में वार्डों के नाम गोरखपुर एवं देश की विभूतियों के नाम पर रखे गए हैं.
कई पुराने वार्डों के नाम बदले गए
अलीनगर, तुर्कमानपुर, दाउदपुर से लेकर मियां बाजार वार्ड तक कई पुराने वार्डों के नाम बदल दिए गए हैं. पुर्दिलपुर का नाम विजय चौक, जनप्रिय विहार का नाम दिग्विजयनाथ कर दिया गया है. इसी तरह मुफ्तीपुर वार्ड अब घंटाघर के नाम से जाना जाएगा. घोषीपुरवा का नाम राम प्रसाद बिस्मिल और बिछिया जंगल तुलसी राम पूर्वी का नाम शहीद शिव सिंह क्षेत्री के नाम से जाना जाएगा.
शेखपुर वार्ड का नया नाम गीता प्रेस
इसके अलावा शेखपुर वार्ड गीता प्रेस के नाम से जाना जाएगा. रेलवे कॉलोनी वार्ड को मैत्रीपुरम नाम दिया गया है. नौसड़ इलाके के मोहल्लों को शामिल कर मत्स्येन्द्र नगर कर दिया गया है.
मोहद्दीपुर में सिख समुदाय की अधिक आबादी को देखते हुए इसका नाम सरदार भगत सिंह वार्ड कर दिया गया है.
तुर्कमानपुर का नाम शहीद अशफाक अल्लाह नगर
तुर्कमानपुर का नाम अब शहीद अशफाक उल्लाह नगर तो वहीं जटेपुर का नाम विश्वकर्मा पुरम बौलिया कर दिया गया है. महेवा वार्ड को अब कान्हा उपवन नगर तो रसूलपुर वार्ड को अब महाराणा प्रताप वार्ड के नाम से जाना जाएगा. दिलेजाकपुर इलाके के मोहल्लों को अब महात्मा ज्योतिबा फुले नगर तो वहीं दिवान बाजार इलाके को बेनीगंज के नाम से जाना जाएगा. महेवा से सटे गांव को मिलाकर देवी प्रसाद नगर नाम से वार्ड का गठन किया गया है.