Sant Kabir Nagar Palika Chunav : संत कबीर नगर से सपा ने 4 मुस्लिम प्रत्याशी उतारे, नगरपालिका चुनाव में बड़ा दांव
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1659517

Sant Kabir Nagar Palika Chunav : संत कबीर नगर से सपा ने 4 मुस्लिम प्रत्याशी उतारे, नगरपालिका चुनाव में बड़ा दांव

Nagar Nikay Chunav Sant Kabir Nagar : संतकबीरनगर से सपा के जिलाध्‍यक्ष अब्‍दुल कलाम ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर एक नगर पालिका अध्‍यक्ष और 7 नगर पंचायत अध्‍यक्ष पद के उम्‍मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी. इस बार 4 नए नगर पंचायतों का गठन किया गया है. 

Nagar Nigam Election 2023 in UP

Nagar Nikay Chunav Sant Kabir Nagar : यूपी में निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान 4 मई को होगा. वहीं, दूसरे चरण का मतदान 11 मई को होगा. दोनों चरणों को लेकर राजनीतिक दलों ने अपने-अपने प्रत्‍याशियों के नामों की सूची जारी करना शुरू कर दिया है. समाजवादी पार्टी ने बुधवार को संतकबीरनगर जिले के प्रत्‍याशियों की सूची जारी कर दी. जिलाध्‍यक्ष अब्‍दुल कलाम ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर नगर पालिका अध्‍यक्ष और नगर पंचायत अध्‍यक्ष पद के उम्‍मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है.  

कहां से किसको बनाया गया प्रत्‍याशी 
जिलाध्‍यक्ष अब्‍दुल कलाम के मुताबिक, नगर पालिका परिषद खलीलाबाद से जगत जयसवाल को प्रत्‍याशी बनाया गया है. वहीं, नगर पंचायत मगहर से जन्नतुन निशा को उम्‍मीदवार बनाया गया है. नगर पंचायत मेंहदावल से रितिका सत्येन्द्र पांडेय,  नगर पंचायत बाघनगर उर्फ बखिरा से इसहाक अंसारी, नगर पंचायत बेलहरकला से प्रतिमा निषाद, नगर पंचायत धर्मसिंहवा से मोहम्मद अली, नगर पंचायत हैसर बाजार से मनीषा और नगर पंचायत हरिहरपुर रामकेश को चुनाव मैदान में उतारा गया है. 

1 नगर पालिका, 7 नगर पंचायतें 
बता दें कि संतकबीरनगर जनपद में एक नगर पालिका और 7 नगर पंचायतें हैं. जनपद में नामांकन पत्रों की खरीद और पत्रों को जमा करने की तारीख 17 अप्रैल से 24 अप्रैल रखा गया है. इसके बाद 25 अप्रैल से नामांकन पत्रों की जांच होगी. 27 अप्रैल तक प्रत्‍याशी अपने नाम वापस ले सकेंगे. 28 अप्रैल को प्रत्‍याशियों को चुनाव निशान बांटे जाएंगे. 11 मई को यहां मतदान डाले जाएंगे.

कहां कितनी आबादी 
नगर पालिका खलीलाबाद सीट अनारक्षित की गई है. इसमें कुल मतदाताओं की संख्‍या 669404 है. वहीं मगहर नगर पंचायत पिछड़ा वर्ग महिला वर्ग के लिए आरक्षित की गई है. यहां वोटरों की संख्‍या 15634 है. धर्मसिंहवा नगर पंचायत पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित है. यहां मतदाताओं की संख्‍या 18371 है. बाघनगर ऊर्फ बखिरा नगर पंचायत अनारक्षित वर्ग के लिए रखा गया है. यहां 18 वार्डों में 33400 वोटर हैं. नगर पंचायत बेलहर कला अनारक्षित सीट है. यहां 12 वार्डों में कुल 13092 वोटर हैं. 

इस बार 4 नए नगर पंचायत का गठन 
वहीं, नगर पंचायत हैंसर बाजार धनघटा अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है. यहां 17 वार्डों में कुल 27764 मतदाता हैं. नगर पंचायत हरिहरपुर अनारक्षित वर्ग के लिए है. यहां 10 वार्डों में कुल 8417 वोटर हैं. वहीं, संत कबीर नगर में इस बार 4 नए नगर पंचायत का गठन किया गया है. इसमें नगर पंचायत हैंसर धनघटा, नगर पंचायत बाघनगर उर्फ बखिरा, नगर पंचायत बेलहर कला, नगर पंचायत धर्मसिंहवा शामिल हैं. 

Watch: कर्ज हो गया है तो करें ये उपाय, जल्दी मिलेगी मुक्ति

Trending news