Firozabad Nikay Chunav 2023 BJP SP Candidate list: जैसे-जैसे नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन की अंतिम तारीख नजदीक आ रही है, बीजेपी समेत सभी दल प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगा रहे हैं. फिरोजाबाद में बीजेपी ने नगर पंचायत और नगर पालिका के लिए लिस्ट जारी की है.
Trending Photos
फिरोजाबाद : बीजेपी ने फिरोजाबाद नगर पालिका और नगर पंचायत पद अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. हालांकि अभी मेयर प्रत्याशी के नाम की घोषणा होना बाकी है. टूंडला नगर पालिका से दीपक राजोरिया को प्रत्याशी बनाया गया है. सिरसागंज नगर पालिका से रंजना सिंह, शिकोहाबाद नगर पालिका से रानी गुप्ता, जसराना नगर पंचायत से राजीव कुमार गुप्ता, फरिहा नगर पंचायत से रेखा कुशवाह, एका नगर पंचायत से माया देवी सागर, मक्खनपुर नगर पंचायत के गीता देवी दिवाकर को चुनाव मैदान में उतारा गया है. वहीं बीजेपी ने निगम के 52 वार्डों के प्रत्याशियों के नाम की भी सूची जारी कर दी है. नगर निगम में कुल 70 वार्ड हैं. जिले में 4 मई को पहले चरण में मतदान होना है.
अब सबकी नजरें महापौर पद के लिए भाजपा प्रत्याशी के नाम पर टिकी है. नॉमिनेशन प्रक्रिया को सिर्फ दो दिन बचे हैं, लेकिन पार्टी ने अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. वहीं कांग्रेस ने भी पत्ते नहीं खोले हैं. राजनीतिक जानकारों का कहना है कि कांग्रेस भी मुस्लिम प्रत्याशी पर मुहर लगा सकती है. महापौर पद के लिए आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से चुनावी मैदान में उतरीं राजकुमारी ने पर्चा भर दिया है. वहीं पार्षद पद के 13 नामांकन तथा सभासद पद के 15 प्रत्याशियों के नामांकन दखल किये गए हैं.
यूपी के फिरोजाबाद नगर निगम मेयर पद के चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने मुस्लिम प्रत्याशी पर दांव लगाया है. पिछले मेयर के चुनाव में सपा प्रत्याशी को तीसरे नंबर पर पहुंचाने वाली मसरूर फातिमा को पार्टी ने प्रत्याशी घोषित किया है. वे हाल ही में सपा में शामिल हुई हैं. आठ सीटों पर सपा ने पांच महिला प्रत्याशियों को उतारा है. प्रत्याशी घोषणा के दौरान पार्टी कार्यालय पर पूर्व एमएलसी डॉ. दिलीप यादव, मीना राजपूत, कमलेश यादव के अलावा तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे. मक्खनपुर में संतोष चुनाव लड़ेंगे. मक्खनपुर नई नगर पंचायत है और यहां पहली बार चुनाव होने जा रहा है. यहां से चेयरमैन के लिए सपा ने संतोष कुमार अरुण पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी जिजौली मक्खनपुर को चुनाव मैदान में उतारा है.
अतीक-अशरफ हत्याकांड में तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग गठित, दो महीने में सौंपेगा जांच रिपोर्ट