Gonda News: गोंडा में अतिक्रमण हटाने गई टीम के महिला सिपाही को एकता सिंह नाम की युवती ने थप्पड़ जड़ दिया. इतना ही नहीं पुलिस को चेतावनी देकर एकता सिंह छत से कूद गई और जान देना का प्रयास किया इससे अफरातफरी मच गई. छत से कूदने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Trending Photos
Gonda News: गोंडा के परसपुर थाना क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम को भारी विरोध का सामना करना पड़ा. तेलहा रज्जा चौहान पुरवा गांव में हुई इस घटना में एक युवती ने महिला सिपाही को थप्पड़ मार दिया और विरोधस्वरूप छत से कूदकर जान देने की कोशिश की. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.
अतिक्रमण हटाने के दौरान हुआ विवाद
घटना 13 नवंबर की बताई जा रही है, जब डीएम नेहा शर्मा के आदेश पर पुलिस और राजस्व विभाग की टीम परिक्रमा मार्ग से अतिक्रमण हटाने पहुंची. राजस्व टीम के लेखपाल अवधेश चौबे ने बताया कि स्थानीय निवासी रघुराज सिंह की बेटियां एकता सिंह और साधना सिंह ने ट्राली हटाने का विरोध किया. आरोप है कि उन्होंने टीम पर ईंट-पत्थर फेंकने शुरू कर दिए.
महिला सिपाही पर हमला
विरोध के दौरान स्थिति तब बिगड़ गई जब एकता सिंह ने महिला सिपाही मंगला सिंह यादव को थप्पड़ मार दिया. इस घटना ने टीम को मुश्किल में डाल दिया. इसके बाद एकता सिंह ने ट्राली हटाने के विरोध में चेतावनी देते हुए छत से कूदकर जान देने की कोशिश की.
युवती गंभीर रूप से घायल
छत से कूदने के बाद एकता सिंह गंभीर रूप से घायल हो गई. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी उसे तुरंत 'सीएचसी परसपुर' लेकर गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे गोंडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, लेखपाल अवधेश चौबे की तहरीर पर दोनों बहनों, एकता सिंह और साधना सिंह, के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने कहा है कि कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी और मामले की पूरी जांच की जा रही है.
प्रशासन की सख्ती
अतिक्रमण हटाने का अभियान प्रशासन द्वारा सार्वजनिक परिक्रमा मार्ग को अवैध कब्जे से मुक्त करने के लिए चलाया जा रहा था. हालांकि, इस विरोध ने अभियान को प्रभावित किया और प्रशासन को अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत पड़ी. यह घटना प्रशासन और स्थानीय निवासियों के बीच बढ़ते तनाव को उजागर करती है, जो अक्सर अतिक्रमण हटाने के अभियानों में देखने को मिलता है.
यह भी पढ़ें : Bijli Bill News: स्मार्ट मीटर का बढ़ा बिजली बिल कर रहा है परेशान, इस तरह लगवाएं चेक मीटर
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Lucknow Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!