UP Police Bharti Exam: जानकारी के मुताबिक, लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ट प्रकार की होगी. लिखित परीक्षा 300 नंबरों की होगी. करीब 2 घंटे में 150 प्रश्नों के जवाब देने होंगे. इसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य हिन्दी, संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता और मानसिक अभिरुचि एवं तार्किक क्षमता से सवाल पूछे जाएंगे.
Trending Photos
UP Police Bharti Exam: यूपी पुलिस की लिखित परीक्षा 17 और 18 फरवरी को आयोजित होगी. कांस्टेबल के 60 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए करीब 50 लाख आवेदन भरे गए हैं. अब लिखित परीक्षा को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है.
2 घंटे की परीक्षा में निगेटिव मार्किंग
जानकारी के मुताबिक, लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ट प्रकार की होगी. लिखित परीक्षा 300 नंबरों की होगी. करीब 2 घंटे में 150 प्रश्नों के जवाब देने होंगे. इसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य हिन्दी, संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता और मानसिक अभिरुचि एवं तार्किक क्षमता से सवाल पूछे जाएंगे. हर सही उत्तर के लिए अभ्यर्थियों को 2 अंक मिलेंगे. साथ ही परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी.
150 सवालों के देने होंगे जवाब
इसका मतलब है कि 150 सवालों में हर गलत जवाब में निगेटिव मार्किंग की जाएगी. इसके अलावा अगर कोई अभ्यर्थी एक ही प्रश्न के एक से ज्यादा गोला भरने पर जवाब को गलत माना जाएगा. प्रश्न पत्र में सामान्य हिन्दी विषय को छोड़कर अन्य विषयों के सभी प्रश्न हिन्दी और अंग्रेजी भाषा में होंगे. किसी संशय या भ्रम की स्थिति में अंग्रेजी रूपांतर मान्य होगा.
पिछली भर्ती में इतनी गई थी मेरिट
बता दें कि इससे पहले साल 2018-19 में यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में जनरल की कटऑफ 300 में से 185.34 थी. वहीं, ओबीसी की 172.32, एससी की 145.39 और एसटी की 114.19 थी. वहीं, अगर शारीरिक परीक्षा की बात की जाए तो पुरुष अभ्यर्थियों को 25 मिनट में 4.8 किलोमीटर की दौड़ लगानी होती है. वहीं, महिला उम्मीदवारों को 14 मिनट में 2.4 किलोमीटर की दौड़ लगानी होती है.