UP Board Toppers List 2024: सीतापुर के शुभम ने 12वीं में किया टॉप, 10वीं में प्राची निगम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2213471

UP Board Toppers List 2024: सीतापुर के शुभम ने 12वीं में किया टॉप, 10वीं में प्राची निगम

Up Board Result 2024 Toppers list PDF: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड रिजल्ट के साथ मेरिट लिस्ट भी जारी कर दी है. टॉपर्स में इस बार भी छोटे शहरों के लड़के और लड़कियों ने बाजी मारी है. 

up board result merit list PDF

Up Board Result 2024 Toppers list: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड रिजल्ट के साथ मेरिट लिस्ट भी जारी कर दी है. टॉपर्स में इस बार भी छोटे शहरों के लड़के और लड़कियों ने बाजी मारी है. Up Board Result 2024 Merit list: यूपी बोर्ड रिजल्ट के साथ मेरिट लिस्ट भी जारी कर दी गई है. टॉपर्स (topper of up board 2024) में इस बार भी छोटे शहरों के लड़के लड़कियों ने बाजी मारी है. सीतापुर के शुभम वर्मा ने 12 वीं में टॉप किया है. दूसरे स्थान पर बागपत के विष्णु चौधरी रहे हैं. कशिश मौर्या औऱ अमरोहा की काजल भी संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. दसवीं में प्राची निगम (up board highest percentage class 10) सीतापुर की हैं जिन्होंने टॉप किया है. फतेहपुर की दीपिका सोनकर दूसरे स्थान पर रही हैं. सीतापुर की नव्या सिंह तीसरे स्थान पर रही हैं. 

हाईस्कूल टॉपर्स लिस्ट(up board result 2023 class 10 topper)

नाम-पायदान-जिला-अंक

प्राची निगम: 98.50% सीतापुर-591
दीपिका सोनकर : 98.33% फ़तेहपुर-590
नव्या सिंह:  98% सीतापुर-588
स्वाति सिंह 98% सीतापुर-588
दीपांशी सिंह सेंगर-3-जालौन-588
अर्पित तिवारी-3-प्रतापगढ़-588
वैष्णवी-4-सीतापुर-587
इशिका-4-जालौन-587
​राज सिंह-4-प्रयागराज-587
दीपिका देवी-4-फतेहपुर-587
नमिता वर्मा-4-अंबेडकरनगर-587
अंशिका वर्मा-5-सीतापुर-586
सोनम पाठक-5-सीतापुर-586
अंशु-5-कन्नौज-586
चाहत पटेल-5-जालौन-586
यमुना प्रसाद-5-चित्रकूट-586
नाइला उबैद-5-बाराबंकी-586
रश्मि गंगवार-6-बरेली-585
वर्तिका सोनी-6-सीतापुर-585
मानसी पोरवाल-6-सीतापुर-585
कंचन राजपूत-6-कन्नौज-585
तनुश्री-6-फतेहपुर-585
प्रज्ञा श्रीवास्तव-6-गोंडा-585
पल्लवी खरवार-6-देवरिया-585
अनांशी यादव-7-मुरादाबाद-584
अभिषेक-7-मुरादाबाद-584
नियति वार्ष्णेय-7-बदायूं-584
अमन गंगवार-7-पीलीभीत-584
अंशी मौर्या-7-सीतापुर-584

UP Board Result 2024 Declared live updates: यूपी बोर्ड रिजल्ट में छोटे शहरों के छोरे-छोरियों का कमाल

 

इंटरमीडिएट के टॉपर्स (up board highest percentage class 12)

इंटरमीडिएट के टॉपर शुभम वर्मा सीतापुर के महमूदाबाद कॉलेज के पढ़े हैं. उन्हें 500 में से 489 नंबर मिले हैं. जबकि विष्णु चौधरी दूसरे स्थान पर हैं और वो श्री राम इंटर कॉलेज एसएम इंटर कॉलेज बड़ौत से पढ़े हैं. काजल सिंह अमरोहा सलेमपुर की हैं, जबकि संयुक्त स्थान पर दूसरे स्थान पर रही राज वर्मा भी महमूदाबाद सीतापुर के हैं. इन तीनों को ही 488 मार्क्स मिले हैं. 

इंटरमीडिएट में चारू गुप्ता भी दूसरी पायदान पर 488 नंबर लाकर आई हैं. वो सिद्धार्थनगर की रहने वाली हैं. सुजाता पांडेय ने भी 488 अंक हासिल किए हैं और वो भी एआरडी कॉलेज देवरिया भभनी की निवासी हैं. तीसरे स्थान पर शीतल वर्मा हैं, जिन्हें 487 अंक मिले हैं. वो सीतापुर महमूदाबाद की हैं. 

तीसरे स्थान पर इंटरमीडिएट में कशिश यादव के भी 487 अंक हैं, वो आदर्श शिक्षा निकेतन  इंटर कॉलेज मुरई बाग डलमऊ रायबरेली की हैं. जबकि इसी तीसरे स्थान पर आंकाक्षा वर्मा भी हैं, जो मुस्तफापुर हुसैनगंज फतेहपुर की हैं. पलक सिंह भी तीसरे स्थान पर हैं, वो बंसी सिद्दार्थनगर की हैं. 

कानपुर नगर  के आदित्य कुमार यादव भी तीसरे स्थान पर हैं. 487 अंक पाने वाले आदित्य शिवाजी इंटर कॉलेज आर्य नगर के रहने वाले हैं. फतेहपुर की आकांक्षा वर्मा भी तीसरे स्थान पर ही हैं. वो मुस्तफापुर हुसैनगंज की हैं. सिद्दार्थनगर के पलक सिंह भी 487 अंकों के साथ तीसरी पायदान पर हैं. चौथे स्थान पर मैनपुर की मुहम्मद शहीम हैं, जिनके 486 अंक हैं. उनके साथ प्रकाश विद्या मंदिर  इंटर कॉलेज की पलक मौर्या भी चौथे स्थान पर हैं. इसी स्कूल की साधना मौर्या भी चौथे पायदान पर हैं. जबकि इटावा जसवंत नगर के रजित कुमार भी फोर्थ पोजीशन पर हैं. कन्नौज के सरस्वती विद्या मंदिर के अनिकेत शर्मा भी चौथी पायदान पर हैं. 

इंटरमीडिएट में चौथे स्थान पर मुस्तफापुर हुसैनगंज फतेहपुर की लवी भी 97.20 फीसदी अंकों के साथ चौथी पायदान पर हैं. नरही बलिया के शिवम गुप्ता भी चौथे नंबर पर 486 अंकों के साथ हैं. 

 

 

 

Trending news