Horoscope In Hindi: कुंडली में नाराज बुध ग्रह कर देता है जीवन बर्बाद, यहां जानें लक्षण और उपाय
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1863325

Horoscope In Hindi: कुंडली में नाराज बुध ग्रह कर देता है जीवन बर्बाद, यहां जानें लक्षण और उपाय

Horoscope In Hindi: कुण्डली मे बुध कमजोर होने के कारण वाणी दोष उत्पन्न हो जाता है, त्वचा के रोग हो जाते हैं और किसी भी काम में सफलता नहीं मिलती इसके कारण जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है, यहाँ जानें लक्षण और उपाय. 

 

Horoscope In Hindi( File Photo)

Horoscope In Hindi: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मनुष्य के जीवन में कुंडली के ग्रहों का पूरा प्रभाव पड़ता है. जीवन में कितना संघर्ष और कितनी सफलता मिलेगी यह सब ग्रहों की दशा पर निर्भर करता है. हमारे जीवन को नौ ग्रह प्रभावित करते हैं. हर ग्रह की पूजन विधि और प्रभाव अलग अलग होते हैं. कुछ ग्रह आसानी से आपको ढेर सारी खुशियां दे देते हैं लेकिन कभी कभी ग्रहों की चाल के कारण केवल और केवल नुकसान भुगतना पड़ता है. इसलिए अगर जीवन में लगातार बाधाएं आ रही हैं तो किसी जानकार ज्योतिष से अपनी कुंडली दिखानी चाहिए. अगर कुंडली में बुध ग्रह कमजोर हो तो भी जीवन में अनेक समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं. यहाँ जानें इसके लक्षण क्या हैं और इस ग्रह को कुंडली में कैसे मजबूत बनाया जा सकता है. 

कुंडली में बुध ग्रह कमजोर होने के लक्षण 
कुंडली में बुध ग्रहकमजोर हो जाता है तो शरीर में कई रोग पैदा हो जाते हैं.  गुप्त रोग के कारण यौन शक्ति कम हो जाती है. पाचन शक्ति कमजोर हो जाती है. पेट में दर्द रहने लगता है. नाखून, दांत और बाल भी कमजोर होकर टूटने लग जाते हैं. सूंघने की शक्ति कमजोर हो जाती है, बोलने में उलझन होती है और कई बार तुतलाहट होने लगती है. बहन, बुआ से संबंध खराब हो जाते हैं.  बेवजह की बदनामी होती है. ऐसा मकान जिसके आसपास कोई और मकान न हो तो भी बुध खराब होता है. 

ये खबर जरूर पढ़ें- According To Swapna Shastra: सपने में गंदे पानी का तालाब देखना शुभ है या अशुभ

क्यों होता बुध खराब 
कुंडली में बुध ग्रह के ख़राब होने के कई कारण हैं, जैसे गणेश और दुर्गा माता का अपमान करना. किसी महिला विशेषकर बहन, बुआ और मौसी के अपमान के कारण भी यह ग्रह कमजोर होता है. बेईमानी से पैसे कामना और किसी को धोखा देना. तम्बाकू, शराब का सेवन करना भी बुध ग्रह को नाराज करता है. 
  
बुध को शुभ करने के उपाय 
1. गणेश जी और मां दुर्गा की पूजा अर्चना करें.
2. मौसी, बेटी, बहन, बुआ और साली से अच्छे संबंध रखें
4. गाय को हर दिन रोटी और बुधवार के दिन हरा चारा खिलाएं.
5. मूंग की दाल का दान करें. 
6. घर में धोखा और बेईमानी का पैसा न लाएं. 
7. जब भी खाना खाएं  अपने भोजन में से एक हिस्सा गाय को, एक हिस्सा कुत्ते को और एक हिस्सा कौवे के लिए निकाल दें. 
8. किन्नरों को हरी साड़ी, सुहाग सामग्री दान देने से बुध ग्रह मजबूत होता है.
9. 'ॐ बुं बुद्धाय नमः' का 108 बार नित्य जाप करें अथवा गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें.
10. पन्ना धारण करें.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा. 

WATCH: पीएम मोदी के पीछे ये क्या... जो उन्होंने बाइडन को खड़े होकर समझाया

Trending news