Saharanpur Police News: यूपी के सहानपुर के तैनात इंस्पेक्टर को बर्खास्त कर दिया गया है. उस पर आरोप था कि 49 बीघा बेनामी ज़मीन अपनी पत्नी और रिश्तेदारों के नाम करा ली.
Trending Photos
Saharanpur Hindi News: सहारनपुर के थाना मिर्जापुर में तैनात इंस्पेक्टर नरेश कुमार को पद का दुरूपयोग करने के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया है. उन पर आरोप था कि उन्होंने मिर्जापुर थाना प्रभारी रहते हुए फरार माफिया हाजी इकबाल की 49 बीघा बेनामी ज़मीन अपनी पत्नी और रिश्तेदारों के नाम करा ली. यह ज़मीन तत्कालीन समय में करीब 90 लाख रुपये की थी और अब इसकी कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक हो चुकी है.
डीआईजी अजय कुमार साहनी ने मामले की जांच के बाद नरेश कुमार की सेवाएं समाप्त कर दीं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त है और किसी भी भ्रष्ट पुलिसकर्मी को नहीं बख्शा जाएगा. डीआईजी ने यह भी बताया कि जांच में यह साबित हुआ है कि नरेश कुमार ने बिना अनुमति के इस ज़मीन को अपनी पत्नी के नाम कर लिया था.
इस मामले में सहारनपुर एसएसपी रोहित साजवाण ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया था. जांच में यह सामने आया कि नरेश कुमार के संपर्क में हाजी इकबाल के साथी इरशाद रावत और महबूब थे, जिन्होंने उन्हें इस ज़मीन के बारे में जानकारी दी थी. इसके बाद नरेश कुमार ने इस ज़मीन को अपनी पत्नी और रिश्तेदारों के नाम करा लिया.
इसे भी पढे़ं: मेहमान बन घर में घुसे बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से भूना, ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला इलाका
सहारनपुर के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Saharanpur News और UP Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर