Eye flu : बारिश के मौसम में सबसे ज्यादा बैक्टीरिया पनपते हैं. इसके चलते बीमारियां भी बढ़ जाती हैं. इन्हीं में से एक है आई फ्लू, इसे कंजक्टिवाइटिस भी कहा जाता है. ऐसे में अगर कोई इसकी चपेट में आता है तो उसकी आंखों में जलन होने लगती है. साथ ही आंखें लाल हो जाती हैं. कई बार आंखों में जलन के चलते सूजन भी आ जाती है.
Trending Photos
Eye flu : यूपी समेत देशभर में बारिश का दौर जारी है. वहीं, बारिश के चलते यूपी समेत दिल्ली एनसीआर में आई फ्लू का खतरा बढ़ रहा है. ऐसे में समय रहते आप भी सावधान हो जाइये. अगर आपकी आंखों में ये लक्षण दिखे तो समझ जाइये कि आई फ्लू हो सकता है. तो आइये जानते हैं कैसे इस बीमारी से बचा जा सकता है.
आंखों में होती है जलन
दरअसल, बारिश के मौसम में सबसे ज्यादा बैक्टीरिया पनपते हैं. इसके चलते बीमारियां भी बढ़ जाती हैं. इन्हीं में से एक है आई फ्लू, इसे कंजक्टिवाइटिस भी कहा जाता है. ऐसे में अगर कोई इसकी चपेट में आता है तो उसकी आंखों में जलन होने लगती है. साथ ही आंखें लाल हो जाती हैं. कई बार आंखों में जलन के चलते सूजन भी आ जाती है.
साफ पानी से धुलें
यही वजह है कि डॉक्टर भी इस मौसम में फंगल इंफेक्शन से बचने की सलाह देते हैं. विशेषतौर पर उन लोगों को जो आंखों में कॉन्टेक्ट लेंस पहनते हैं. आई फ्लू होने से आंखों से पानी आता रहता है. इसके चलते अजीब तरह की चुभन होने लगती है. इससे बचने के लिए आंखों को बार-बार छूने से बचें. साथ ही आंखों को साफ पानी से धोते रहें. इसके अलावा आंखों को साफ करने के लिए टिश्यू पेपर या कपड़े का इस्तेमाल करें.
मोबाइल और टीवी से बचें
टीवी और मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. आई फ्लू होने पर आंखों पर काला चस्मा पहने रखें, ताकि कोई और इस संक्रमण की चपेट में ना आ पाए. आई फ्लू से राहत पाने के लिए डॉक्टर की सलाह से एंटिबाइटिकल मरहम और ल्यूब्रिकेटिंग आई ड्रॉप ले सकते हैं. आंखों पर बर्फ से सिंकाई करें, ताकि जलन और दर्द से राहत मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
WATCH: 24 से 30 जुलाई का साप्ताहिक राशिफल, मेष-मिथुन और कर्क राशि की बल्ले-बल्ले, ये दो राशि वाले रहें सावधान