UP Board Exam: शादी बारात में देर रात तक नहीं बजेगा डीजे, यूपी बोर्ड परीक्षा को देखते हुए पुलिस ने बदला टाइम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2121899

UP Board Exam: शादी बारात में देर रात तक नहीं बजेगा डीजे, यूपी बोर्ड परीक्षा को देखते हुए पुलिस ने बदला टाइम

UP Board Exam 2024: 22 फरवरी से यूपी बोर्ड परीक्षा की शुरुआत हो रही है, जिसे देखते हुए लखनऊ पुलिस ने शादी बारात में देर रात तक डीजे न बजाने के निर्देश जारी किए हैं. पढ़िए पूरी खबर...

UP Board Exam 2024

UP Board Exam 2024: गुरुवार यानी 22 फरवरी 2024 से यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो जाएंगी, जो  9 मार्च 2024 तक चलेंगी. इसके लिए राज्य सरकार और यूपी बोर्ड की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित होगी. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 8:30 से 11:45 तक एवं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 तक आयोजित की जाएंगी.  इसी बीच लखनऊ पुलिस ने एक प्रेस नोट जारी किया है. जिसमें स्टूडेंट्स को किसी प्रकार की असुविधा न हो इस बात को ध्यान में रखते हुए रात दस बजे के बाद से डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. 

उल्लंघन करने वालों के खिलाफ होगा एक्शन 
प्रेस नोट में लिखा है, " उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज द्वारा उ0प्र0 बोर्ड की 10वीं व 12वीं कक्षा की मुख्य परीक्षा का आयोजन दिनांक 22.02.2024 से कराया जाना प्रस्तावित है. सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं पूर्व से ही आयोजित है.

उक्त परीक्षाओं में छात्रों को परेशानी न हो इसके दृष्टिगत पुलिस आयुक्त लखनऊ महोदय द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने थानाक्षेत्र में स्थित मैरिज हॉल, बैंकेट हॉल व डीजे संचालकों के साथ गोष्ठी आयोजित कर लें तथा उन्हें निर्देशित कर दें कि रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 06:00 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्र/डीजे आदि का प्रयोग तथा अन्य किसी प्रकार का शोर न हो. ध्वनि यंत्रों/डीजे आदि का प्रयोग बाकी समय में भी माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद एवं इस निमित्त प्राविधानित विधिक प्राविधानों के क्रम में औद्योगिक क्षेत्र में दिन/रात्रि के समय 75/70 डेसीबल, वाणिज्यिक क्षेत्र में 65/55 डेसीबल, रिहायशी क्षेत्र में 55/45 डेसीबल तथा शान्त क्षेत्र में 50/40 डेसीबल अधिकतम ध्वनि तीव्रता निर्धारित की गयी है. इसका पूर्णतः अनुपालन आवश्यक रूप से किया जाये. उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाये.

पुलिस आयुक्त, लखनऊ द्वारा निर्गत निर्देशों के क्रम में जनपद लखनऊ में स्थित मैरिज हॉल, बैंकेट हॉल व डीजे संचालकों के साथ 57 गोष्ठियां आयोजित की गयी हैं, जिनमें सम्मिलित होने वाले 788 व्यक्तियों को निर्देशित किया गया. गोष्ठियों का क्रम जारी है."

एग्जाम में शामिल होंगे इतने स्टूडेंट्स
जानकारी के मुताबिक, बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल के 1571184 छात्र तथा 1376127 छात्राएं (कुल-29,47,311) एवं इण्टरमीडिएट के 1428323 छात्र तथा 1149676 छात्राएं (कुल-25,77,997) सम्मिलित होंगे. कुल 55,25,308 परीक्षार्थियों में से 5360745 संस्थागत एवं 164563 व्यक्तिगत् परीक्षार्थी हैं. 

UP Board Exam 2024: 22 फरवरी से यूपी बोर्ड की परीक्षा शुरू, देखें नकल माफिया के खिलाफ क्या बोलीं मंत्री गुलाब देवी

Trending news