Trending Photos
UP Weather Updates: उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर एक बार फिर से चल पड़ा है. प्रदेश के मौसम (UP Weather Updates) की बात करें तो भीषण गर्मी से राहत मिली है पर बारिश के बाद की उमस से भी लोगों को दो चार होना पड़ रहा है. प्रदेश के अधिकतर जिलों में गर्मी, बारिश और फिर उमस वाली स्थिति बनी हुई है. लखनऊ में शनिवार को छुटपुट बारिश पड़ी और वाराणसी में भीषण गर्मी पड़ती रही. भोले बाबा के दर्शन के लिए पहुंचे भक्तों की हालत गर्मी को झेलते झेलते खराब होती रही. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि आने वाले कल यानी सोमवार को कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. विभाग ने इसके लिए अलर्ट भी जारी कर दिया है.
मौसम विभाग का अनुमान
मौसम विभाग का अनुमान है कि पूर्वी और पश्चिमी यूपी की कुछ जगहों पर आज गरज चमक के साथ बारिश पड़ सकती है. पूर्वी यूपी में एक दो जगहों पर बिजली गिरने और भारी बारिश होने के भी आसार हैं. बांदा, चित्रकूट, मिर्ज़ापुर के साथ ही प्रयागराज, फतेहपुर, रायबरेली और सोनभद्र, कौशाम्बी के इर्दगिर्द के इलाकों में भारी बारिश के आसार जताए गए हैं.
इन जिलों में भारी बारिश
वहीं रविवार की बात करें तो जिन जिलों में भारी बारिश पड़ने और गरज चमक के साथ बिजली गिरने के आसार है वो हैं-
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी
प्रयागराज, फतेहपुर
प्रतापगढ़, सोनभद्र
मिर्जापुर में ऐसी स्थिति रह सकती है.
रविवार को जिन जिलों में बिजली गिर सकती है वो जिले हैं-
चंदौली, वाराणसी
भदोही, जौनपुर
गाजीपुर, आजमगढ़
मऊ, बलिया
देवरिया, गोरखपुर
संतकबीर नगर में ऐसी स्थिति रह सकती है.
गरज चमक के साथ बिजली गिरने के आसार जिन जिलों में बन रहे हैं वो हैं-
बस्ती, कुशीनगर
महाराजगंज, सिद्धार्थनगर
गोंडा, कानपुर नगर
कानपुर देहात
उन्नाव, रायबरेली
सुल्तानपुर, अयोध्या
अम्बेडकरनगर, जालौन
हमीरपुर, महोबा
झांसी, अमेठी
ललितपुर के आसपास के क्षेत्र
31 जुलाई का हाल
मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार 31 जुलाई को पश्चिमी यूपी की कुछ जगहों पर और पूर्वी यूपी की कई जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश पड़ सकती है. 1 अगस्त को पश्चिमी यूपी की कई जगहों पर और पूर्वी यूपी की करीब करीब सभी जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश पड़ सकती है.
Watch: 10 साल बाद भिखारी जैसी हालत में मिला पति, सड़क पर बच्चे की तरह पत्नी करने लगी दुलार