यूपी उपचुनाव में जीत का किसको मिलेगा इनाम, योगी सरकार में शामिल होंगे कौन से नए चेहरे
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2535949

यूपी उपचुनाव में जीत का किसको मिलेगा इनाम, योगी सरकार में शामिल होंगे कौन से नए चेहरे

UP Politics: उपचुनाव के पहले से ही मंत्रिमंडल में फेरबदल की कयासबाजी शुरू हुई थी, लेकिन किसी ना किसी कारण से यह मामला टलता रहा है. उपचुनाव निपटने के बाद सरकार और पार्टी के स्तर पर मिशन-2027 की तैयारी शुरू हो चुकी है.

 Yogi cabinet

UP Politics: उत्तर प्रदेश में मौजूदा योगी आदित्यनाथ की सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल देखने को मिल सकता है. 2024 लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद और पिछले दोनों हुए उपचुनाव में मिली बड़ी जीत के बाद अब बीजेपी 2027 की तैयारी में जुट गई है. इसी कड़ी में अब विधानसभा चुनाव के लिहाज से सरकार से लेकर संगठन तक फेरबदल होने की तैयारी है. 2024 लोकसभा चुनाव के दौरान जहां दो यूपी के मंत्री सांसद बनकर केंद्र गए हैं तो उन जगहों पर भी नए लोगों के शामिल किए जाने की चर्चा है.

यूपी में मंत्रिमंडल में फेरबदल की सुगबुगाहट

विधानसभा उपचुनाव में भाजपा गठबंधन के 9 में से 7 सीट जीतने के बाद अब फिर से प्रदेश मंत्रिमंडल में फेरबदल की सुगबुगाहट शुरू हो गई है. कई विधायक जहां मंत्री बनने के लिए जोड़-तोड़ में जुट गए हैं, तो वहीं सहयोगी दल भी मंत्रिमंडल में कोटा बढ़ाने की दावेदारी करने की तैयारी में हैं. हालांकि, मंत्रिमंडल में फेरबदल दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद संभव दिख रहा है. सूत्रों की मानें तो इस बार मंत्रिमंडल में बड़े पैमाने पर फेरबदल की तैयारी है. इनमें कई कैबिनेट और राज्यमंत्रियों का पत्ता साफ हो सकता है. उपचुनाव के पहले से ही मंत्रिमंडल में फेरबदल की कयासबाजी शुरू हुई थी, लेकिन किसी न किसी कारण से यह मामला टलता रहा है. बताया जा रहा है कि अपने कई मंत्रियों के कामकाज से योगी आदित्यनाथ संतुष्ट नहीं हैं. इसलिए उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.

करहल से हारने वाले अनुजेश यादव को मिल सकता है दायित्व

अभी हाल के दिनों में हुए नौ विधानसभा सीटों के उप चुनाव में मैनपुरी की सीट पर समाजवादी पार्टी के गढ़ में सेंधमारी करने वाले अनुदेश प्रताप को भी भाजपा मजबूत पद देने की तैयारी में है. भाजपा समाजवादी पार्टी की गढ़ माने जाने वाली जगहों का दायित्व देकर उनको 2027 के लिए मजबूती से लड़ाने की रणनीति में है. करहल से चुनाव लड़ने वाले अनुजेश मंत्री बन सकते हैं. करहल प्रत्याशी अनुजेश प्रताप को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है. यूपी मंत्रिमंडल में 60 सदस्य हो सकते हैं जबकि अभी 54 मंत्रियों की संख्या है जिसमें 21 कैबिनेट 14 स्वतंत्र राज्य प्रभार और 19 राज्य मंत्री शामिल है.

सांगठनिक चुनाव की प्रक्रिया

भारतीय जनता पार्टी में इस वक्त सांगठनिक चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. इस दौरान पार्टी में बूथ अध्यक्षों और बूथ कमेटियों के चुनाव हो रहे हैं. वहीं बूथों के गठन के बाद दिसंबर के पहले हफ्ते में मंडल के चुनाव होंगे और इसके बाद जिला स्तर पर चुनाव होंगे फिर, जिला अध्यक्षों के चुनाव के बाद प्रदेश स्तर पर संगठन में बदलाव होगा .

भारतीय जनता पार्टी समाजवादी पार्टी की गढ़वाली जगह पर नेताओं को अच्छे दायित्व देकर उनको 2027 के लिए मजबूती से लड़ाने की रणनीति में है. सूत्रों का कहना है कि उपचुनाव में जीतने वाले एक या दो विधायकों को भी मौका दिया जा सकता है. खास तौर से दशकों से जिन सीटों पर बीजेपी नहीं जीती थी, वहां से जीतने वाले विधायकों को मंत्रीपद देकर इनाम दिया जा सकता है.  वहीं, लंबे समय से मंत्री रहने के बाद बेहतर परिणाम न देने वाले कई मंत्रियों को बाहर भी किया जा सकता है. ऐसे कई मंत्रियों की कार्यप्रणाली का आकलन किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें - Mayawati: यूपी में उपचुनाव नहीं लड़ेंगी मायावती, हार के बाद बसपा सुप्रीमो का बड़ा ऐलान!

Trending news