Sisamau Bypolls 2024: मुस्लिम वोटर निर्णायक भूमिका में होने के चलते सीसामऊ को सपा का गढ़ माना जाता है. वहीं, बसपा के ब्राह्मण उम्मीदवार देने से इस सीट पर बीजेपी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. आइए जानते हैं सीट के क्या समीकरण हैं.
Trending Photos
Sisamau Byelection 2024: यूपी उपचुनाव वाली सीटों में सीसामऊ पर भी सभी ज्यादा नजरें हैं. इरफान सोलंकी की विधायकी रद्द होने के बाद इस सीट पर चुनाव हो रहा है. सपा ने इस सीट पर इरफान की पत्नी नसीम सोलंकी को उम्मीदवार बनाया है. मुस्लिम वोटर निर्णायक भूमिका में होने के चलते सीसामऊ को सपा का गढ़ माना जाता है. वहीं, बसपा के ब्राह्मण उम्मीदवार देने से इस सीट पर बीजेपी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
11 प्रत्याशी मैदान में?
सीसामऊ सीट पर कुल 11 उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल किए थे, जिसमें से 5 के नामांकन रद्द हो गए. बीजेपी ने यहां से सुरेश अवस्थी, बसपा से वीरेंद्र कुमार और सपा से नसीम सोलंकी उम्मीदवार हैं. यानी सीसामऊ में त्रिकोणीय सियासी लड़ाई देखने को मिलेगी.
बीजेपी के लिए क्या मुश्किलें?
सीसामऊ में बीजेपी के ब्राह्मण चेहरे के मुकाबले बसपा ने भी ब्राह्मण प्रत्याशी को टिकट दिया है. जबकि सपा से नसीम सोलंकी मैदान में हैं. अगर बसपा के वीरेंद्र शुक्ला अगर ब्राह्मण वोट काटते हैं तो इसका नुकसान बीजेपी को हो सकता है. विधानसभा के पिछले आंकड़े भी बीजेपी के साथ नहीं हैं. यहां आखिरी बार बीजेपी को 1996 में जीत मिली थी. 2012 के पूर्व यह सीट आरक्षित थी लेकिन नए परिसीमन के बाद सीसामऊ को सामान्य सीट कर दिया गया. बीते दो विधानसभा चुनाव में यहां सपा के इरफान सोलंकी जीतते रहे हैं.
सीसामऊ में मुस्लिम वोटर निर्णायक
इस सीट पर मुस्लिम वोटर हार-जीत में सबसे अहम माने जाते हैं. सपा के इरफान सोलंकी की पत्नी पर दांव लगाने की इसे बड़ी वजह माना जा रहा है. इस विधानसभा में अनुमानित जातीय वोटरों के आंकड़े देखें तो कुल वोटर 2 लाख 80 हजार हैं. जिसमें सबसे ज्यादा 80 हजार मुस्लिम, 55 हजार ब्राह्मण, 35 हजार दलित, 20 हजार कायस्थ हैं. अन्य का आंकड़ा करीब 35 हजार है.
उपचुनाव पर भी बना सस्पेंस?
दरअसल यहां से सपा विधायक इरफान सोलंकी को एक मामले में 7 साल की सजा होने के बाद विधायकी रद्द कर दी गई थी. इरफान सोलंकी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और सजा पर रोक लगाने की मांग की है. इरफान सोलंकी की सजा पर रोक लगती है तो इस सीट पर उपचुनाव टल जाएगा.
सीसामऊ विधानसभा सीट 2022 परिणाम
इरफान सोलंकी (सपा) - विजेता (79 हजार 163 वोट)
सलिल विश्नोई (बीजेपी) - हार (66 हजार 897 मत)
हार जीत का अंतर - लगभग 12 हजार
यह भी पढ़ें: क्या यादव वोट बैंक में लगेगी सेंध, करहल विधानसभा उपचुनाव में सपा-भाजपा की प्रतिष्ठा दांव पर
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं UP Politics News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!